गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।दिल्ली की तिहाड़ जेल में गेंगवार, 2 कैदियों की हत्या



नई दिल्ली।दिल्ली की तिहाड़ जेल में गेंगवार, 2 कैदियों की हत्या

तिहाड़ जेल के अंदर हुई गैंगवार में 2 कैदियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक कैदी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि जेल की डिस्पेंसरी से हाई रिस्क वॉर्ड की ओर ले जाए जा रहे एक कैदी पर तीन कैदियों ने जानलेवा हमला किया।



उसे नुकीले हथियार से घायल कर उसकी हत्या कर दी गई। जेल प्रशासन का कहा है कि इस दौरान जेेल के कर्मचारी उसे बचाने की कोशिश करते रहे। हमले के दौरान जेल में दंगे जैसे हालात हो गए। दोनों गुटों के कैदी आपस में भिड़ गए। दूसरे गुट में शामिल हमलावर कैदी की भी हत्या कर दी गई।



जानकारी के मुताबिक घटना तिहाड़ जेेल में डिस्पेंसरी केे नजदीक वॉर्ड 4 के सामने हुई। जेल के हाई सिक्योरिटी वॉर्ड में बंद कैदी ईश्वर, विजय और शादाब की तबीयत खराब चल रही थी।



उन्हेंं इलाज के लिए जेल की डिस्पेंसरी में लाया गया। उनके साथ तमिलनाडु पुलिस के जवान और जेल का स्टाफ भी था।



बताया जाता है कि जेल में ईश्वर के साथ गेंगवॉर चल रही है। वह भी पहले विरोधी गैंग पर हमलों में शामिल बताया जा रहा है। दूसरे गुट ने ईश्वर की हत्या की तैयारी की हुई थी।



ईश्वर के विरोधी गुट के अनिल, वासु उर्फ बंटी और संदीप डिस्पेंसरी स हाई रिस्क वॉर्ड की ओर जाने वाले रास्ते में आरओ प्लांट केे पीछे छिपकर बैठे थे।



जैसे ही ईश्वर और बाकी दोनों कैदी स्टाफ के साथ आरओ प्लांट के पास पहुंचे तो विरोधी गुट ने ईश्वर पर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया।



ईश्वर ने हमले से बचने के लिए वॉर्ड नंबर 4 की ओर दौड़़ पड़ा। हमलावरों ने उसे पकड़कर उस पर नुकीले हथियारों से कई वार किए, जिसमें व गंभीर रूप से घायल हो गया।



ईश्वर पर हमले की खबर सुनकर जेल 1, 2 व 4 के कैदी भी बाहर निकल आए और एक दूसरे पर हमला बोल दिया। इस झगड़े में एक दर्जन से ज्यादा कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए।



जेल प्रशासन ने ईश्वर सहित सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया,जहां ईश्वर और एक अन्य कैदी अनिल की मौत हो गई।

मुंबई।शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, पाकिस्तान ने की आलोचना

मुंबई।शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, पाकिस्तान ने की आलोचना

9 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के शो को शिवसेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। गुलाम अली का शो रद्द होने से नाराज पाकिस्तान ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का विरोध हमारे यहां नहीं होता है।
इससे पहले शिवसेना की फिल्म इकाई 'चित्रपट सेना ' ने कार्यक्रम के आयोजकों को पत्र लिखकर धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तानी गजल गायक का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया तो उसे शिवसेना के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नियंत्रित करने से इंकार करता है, उसके साथ सांस्कृतिक और खेल संबंध नहीं होने चाहिए।


वहीं कार्यक्रम रद्द पर होने पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि इस तरह का विरोध पाकिस्तान में नहीं होता है। हम अपने कलाकारोंं को सरहद के दोनों तरफ आयोजन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारी नीति एकदम रचनात्मक है।

अलवर अलवर कलक्टर बोले-मैं हूं रेप पीडि़त बच्ची का गार्जियन, अब तो दर्ज करो एफआईआर



अलवर अलवर कलक्टर बोले-मैं हूं रेप पीडि़त बच्ची का गार्जियन, अब तो दर्ज करो एफआईआर


कभी नियम कायदे की आड़ तो कभी किसी बहाने से प्राथमिकी दर्ज करने में आनकानी करना पुलिस की पुरानी फितरत है। अलवर पुलिस को इसी 'फितरतÓ को लेकर फटकार खानी पड़ी।

हुआ यूं कि अलवर कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल बुधवार रात तिजारा में दुष्कर्म की शिकार बच्ची (5) के हाल जानने यहां जनाना अस्पताल पहुंचे। कलक्टर को पता चला कि पीडि़ता की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने मामला ही दर्ज नहीं किया।

इस पर कलक्टर ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा, मैं हूं बच्ची का गार्जियन, तुरंत एफआईआर दर्ज करो। साथ ही डॉक्टरों को बच्ची की बेहतर इलाज व देखभाल करने की हिदायत दी। साथ ही चेताया-मैं कभी भी बच्ची की तबीयत जानने आ सकता हूं। बोले-बच्ची की देखरेख में एक कर्मचारी लगाया जाए।

तिजारा पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर 3.30 बजे किशनगढ़बास-कोटकासिम रोड पर गहनकर गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे खून से लथपथ पांच वर्षीय बच्ची को अचेत देखा।

अलवर...

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तिजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत बिगडऩे पर उसे अलवर के जनाना अस्पताल रैफर कर दिया है।

जनाना अस्पताल की डॉ. कल्पना माथुर ने कहा, पीडि़ता की जांच करने वाली डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर चोट के निशान हैं। गुप्त अंगों पर भी चोट है। इससे साफ है कि पीडि़ता के साथ दुष्कर्म हुआ है।

केवल दादा-पिता का नाम बता पाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होश में आने पर बच्ची काफी सदमे में थी और कुछ भी बताने में असमर्थ थी। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची पुलिस को केवल अपने पिता व दादा का नाम ही बता पाई है लेकिन उसके परिजनों का पता नहीं चला। पुलिस दुष्कर्म को अंजाम देने वाले और बच्ची के परिजनों का पता लगा रही है।

बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

अचानक बाड़मेर के सभी सरकारी दफ्तरों में मच गई खलबली, जानें- क्या हुआ ऐसा?



अचानक बाड़मेर के सभी सरकारी दफ्तरों में मच गई खलबली, जानें- क्या हुआ ऐसा?



#बाड़मेर #राजस्थान बाड़मेर में बुधवार सुबह सभी सरकारी दफ्तरों में एकाएक खलबली मच गई.

दरअसल, सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति जांचने के लिए बुधवार सुबह जयपुर से प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बाड़मेर पहुंच कर मुख्‍यालय स्थित सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया. टीमों ने हर दफ्तर में सीधे उपस्थिति रजिस्टर को अपने कब्‍जे में किया. और वापस एडीएम कक्ष में आ कर जांच पड़ताल में जुट गई. इन रजिस्‍टरों में जिसके भी हस्ताक्षर वाले कॉलम खाली छूटे हुए थे, उनमें क्रॉस लगा दिया गया. इस दौरान सभी दफ्तरों में अफरा-तफरी का मची रही. टीमों ने अधिकारियों कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के साथ-साथ अन्य कार्यों की भी पड़ताल की.

काम का किया जाएगा आंकलन

सीनियर डिप्टी सेक्रेट्री ललित प्रकाश पारीक के मुताबिक कार्यालयों की कार्यप्रणाली, योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं की स्थिति, अधिकारियों के भ्रमण रात्रि चौपाल, जनसुनवाई, लोक सेवा गारंटी कानून के संबंध में जांच की जा रही है. इससे काम की गति का आंकलन हो जाता है.




कलेक्‍टर होगी शिकायत

टीम ने बताया कि पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. वहां से संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को पत्र भेजकर अनुपस्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर को लिखा जाएगा.

जोधपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े कैदी, जेल अधिकारियों के सामने हुई मारपीट



जोधपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े कैदी, जेल अधिकारियों के सामने हुई मारपीट


#जोधपुर #राजस्थान जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच आपस में मारपीट का मामला सामने आया है.

जोधपुर की सेंट्रल जेल हमेशा से ही विवाद का घर रही है. आसाराम को गुपचुप तरीके से वीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात हो या जेल में बंद कैदियों द्वारा अपने-अपने फेसबुक अकाउंट्स पर जेल के अंदर की फोटो अपलोड करना. आए दिन की अव्यवस्थाओं के बीच बुधवार को एक बड़ा मामला सामने आया जहां जेल में बंद कैदी आपस में भिड़ गए. वो भी जेल अधिकारियों के सामने.

बताया जा रहा है कि जेल में एक कैदियों के गुट ने एक कैदी को बैरक से बाहर निकालकर इतना मारा की वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिली है कि उस घायल कैदी का इलाज जेल की डिस्पेन्सरी में चल रहा है. घायल कैदी का नाम नरसिम्हा राम बताया जा रहा है. इस मारपीट के बारे जेल प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे है.

तीन दिन पूर्व भी हुई थी मारपीट-




ऐसा नही है कि जोधपुर सेंट्रल जेल में मारपीट की घटना पहली बार सामने आई है इससे पूर्व भी कई बार जेल में गैंगवार व मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है. छोटे-मोटी मारपीट के मामले तो ऐसे ही दबा दिए जाते है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन पूर्व भी जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मारपीट हुई थी तब भी मामला दबा दिया गया था.

7

4

बांसवाड़ा.जिंदा जले मां-बेटी, फैली सनसनी



बांसवाड़ा.जिंदा जले मां-बेटी, फैली सनसनी


सदर थाना क्षेत्र के चिडि़यावासा गांव में बुधवार तड़के सनसनीखेज घटनाक्रम में मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्रेम विवाह के बाद हुए इस संदेहास्पद मामले पर पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने दहेज हत्या में प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि चिडि़यावासा निवासी इंदिरा पत्नी रमेश चन्द तथा उसकी नौ वर्षीय बेटी परी के आग से झुलसने की जानकारी बुधवार तड़के साढ़े चार बजे मिली। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर झुलसी अवस्था में दोनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इसी बीच डूंगरपुर के आेबरी गांव निवासी इंदिरा के भाई जीतेन्द्र पुत्र रमण लाल भट्ट सहित बड़ी संख्या में पीहर पक्ष के लोग बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल पहुंच गए। पीहर वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर इंदिरा को परेशान करने एवं उस पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

इसके चलते मोर्चरी के बाहर दिनभर विवाद की स्थिति बनी रही। बाद में बांसवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ एवं सीआई भाटी ने दोनों पक्षों में समझाइश की। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया।

इनके खिलाफ दी रिपोर्ट

मृतका इंदिरा के भाई जितेन्द्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि इंदिरा की शादी गामड़ा निवासी चिमन लाल से हुई। चिमन से विवाद के बाद इंदिरा ने रमेश के साथ प्रेम विवाह कर लिया। विवाह के बाद से उसके पति रमेश, ससुर विश्वनाथ, सास मणि, देवर राजू तथा देवरानी मीना दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। दहेज नहीं देने से ससुराल पक्ष के लोगों ने इंदिरा को जलाकर मार दिया।

गांव में शोक की लहर

चिडि़यावासा गांव में मां बेटी की जलने से मौत के बाद मातम छाया हुआ है। घटना गांव के हर गली-मोहल्ले में दिनभर में चर्चा का विषय रही।

अक्सर होती थी अनबन

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतका इंदिरा और उसके पति रमेश ने दो-दो शादियां की थी। रमेश के पहली पत्नी से एक बेटी और एक बेटा है और इंदिरा के एक बेटी है। कुछ सालों पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। मंगलवार रात को भी किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी। इसके चलते पति रमेश घर के बाहर और मां-बेटी भीतर सोए। रात करीब 3.30 बजे जब कमरे के अंदर से तेज रोशनी दिखी और मां-बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। इस पर रमेश ने बाहर से दरवाजा तोडऩे के प्रयास किया। रमेश चिल्लाया तो ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने पीछे से दरवाजा तोड़कर मां-बेटी को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसमें काफी देर हो चुकी थी। इसी दरम्यान इत्तला पर मौके पर पहुंंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और कमरे को सील किया।

हिस्ट्रीशिटर के घर से 21 कारतूस व 2 तलवारें बरामद

हिस्ट्रीशिटर के घर से 21 कारतूस व 2 तलवारें बरामद

कोटा. रेलवे कॉलोनी पुलिस ने बुधवार दोपहर एक हिस्ट्रीशिटर के घर से 2 तलवारें व 21 कारतूस बरामद किए। पुलिस को आशंका है कि आरोपित ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार रखे। आरोपित की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि विद्यासागर नगर रेलवे कॉलोनी निवासी प्रकाश उर्फ टप्पू कोली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। आरोपित के घर से 21 कारतूस व एक कारतूस का खोल मिला है। इसके अलावा 2 तलवारें बरामद की है। थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह को मुखबिर से टप्पू के घर हथियार होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसके घर दबिश दी। आरोपित घर से फरार था।

पुलिस के अनुसार टप्पू की कई लोगों से रंजिश है तथा पत्नी से भी विवाद है। संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उसने हथियार व कारतूस घर में रखे थे। आरोपित के खिलाफ मारपीट व झगड़े के 24 प्रकरण दर्ज हैं। वह शराब के कारोबार से भी जुड़ा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मनरेगा बी एस आर दरें संसोधित ।सरकार ने आदेश जारी किये।।

 मनरेगा बी एस आर दरें संसोधित ।सरकार ने आदेश जारी किये।।


बाड़मेर मनरेगा में राज्य सरकार द्वारा बी एस आर दरो में भारी कटौती करने के बाद ग्रामीण विकास के काम ठप्प हो गए थे वाही सरपंचो में असंतोष के साथ मनरेगा की प्रगति में बाधा बन गए थे।।गत दिनों मनरेगा की राज्य स्तरीय आई टीम को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम विरदा अतिरिक्त जिला समन्वयक सुरेश दाधीच द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से बताया था।।टीम ने सरकार को रिपोर्ट पेश करते आज संसोधन आदेश जारी कर दिए।।BNT@@#$

जैसलमेर प्रियंका प्रकरण।।।जांच रिपोर्ट में ब्लड नियमो के तहत नही चढ़ने को मौत का कारन माना।रिपोर्ट कलेक्टर को पेश।

जैसलमेर प्रियंका प्रकरण।।।जांच रिपोर्ट में ब्लड नियमो के तहत नही चढ़ने को मौत का कारन माना।रिपोर्ट कलेक्टर को पेश।

जैसलमेर करीब एक माह पूर्व प्रसूता प्रियंका भाटी पत्नी राहुल सिंह की माहेश्वरी अस्पताल में मौत के प्रकरण की जांच रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कलेक्टर जैसलमेर को पेश कर दी।।विश्वस्त सूत्रानुसार जांच कमिटी ने अपनी रिपोरी में स्पस्ट लिखा हे की पुरे प्रकरण में माहेश्वरी अस्पताल की गलती रही जिसके दुष्परिणाम आये।।रिपोर्ट में लिखा हे की मरीज के हीमोग्लोबिन की मात्र 8.7 थी।इस स्थति में ब्लड चढाने का निर्णय गलत था।।इसके बाद ब्लड बैंक से ब्लड ले जाने के पश्चात् नियमुनार आधे घण्टे में मरीज को चढ़ाना था मगर मरीज कोसवा घण्टे बाद खून चढ़ाया।इसके पश्चात् खून चढाने के बाद जअब मरीज कओ ताने आई और जी मचलने लगा रिपोर्ट नही की।।खून चढाने के बाद उसे लगातार बनाये रखा जाना चाहिए था मगर अस्पताल मइ उसे बार बार ड्राप कर पुनः चढ़ाया।।रिपोर्ट में लिखा हे की खून नियमो के तहत निर्धारित अवधि चार घण्टे में पूरा कर लेन चाहिए था मगर मरीज को पांच घटे से अधिक खून चढ़ाता रहा।।जिसके कारण यह दुष्परिणाम सामने आये।।पुरे प्रकरण को BNT नइ जिन मुद्दों को लेकर उठाया था अक्षरश सही पाया गया जाँच में।जांच रिपोर्ट आने के साथ यह साबित हो गया कई प्रियंका कीमौत कइ जिम्मेदार माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सक और कार्मिक हेन।निर्णय जिला कलेक्टर कओ लेना हे कई दोषीयो के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जआ सकती हइ।।BNT@@#

बाड़मेर समाचार डायरी जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

 बाड़मेर समाचार डायरी जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 15 को
बाडमेर, 7 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

-0-

मतदाता सूचीयों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

नोडल अधिकारी नियुक्त


बाडमेर, 7 अक्टूबर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2016 के सन्दर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वीप के अन्तर्गत जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने एवं इसकी प्रभावी क्रियान्विति करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिव के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) बाडमेर हिमताराम मेहरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतु के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) बायतु वीरेन्द्रसिंह चैधरी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बालोतरा के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) बालोतरा उदयभानु चारण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवाना के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) सिवाना सुरेन्द्रसिंह मीना, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुडामालानी के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) गुडामालानी नाथुसिंह राठौड एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चैहटन के लिए ई.आर. ओ.(एसडीएम) चैहटन श्रवणसिंह राजावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रचार एवं प्रसार करायेंगे।

-0-
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 लाॅटरी द्वारा यात्रियों का चयन

बाडमेर, 7 अक्टूबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 हेतु लाॅटरी द्वारा यात्रा के लिए 285 यात्रियों को चयनित किया गया है एवं 285 यात्रियों को आरक्षित रखा गया है।

अपर जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि कमेटी द्वारा चयनित यात्रियों की सूची उपखण्ड अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देश दिए गए है कि लाॅटरी द्वारा चयनित यात्रियों से देवस्थान विभाग के निर्देशानुसार रूपये 500 नकद प्राप्त कर प्राप्त राशि का समेकित डिमाण्ड ड्राफ्ट सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर को उपलब्ध करावें।

-0-

बाडमेर में नशा मुक्ति शिविर आज
बाडमेर, 7 अक्टूबर। नया सवेरा कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डोडा पोस्त के परमिटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदृेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए जाएगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिस्ट ने बताया कि 8 अक्टूबर को राजकीय चिकित्सालय बाडमेर, 12 को बायतु तथा 16 को सिणधरी मे नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया जाएगा।

-0-

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक 14 को
बाडमेर, 7 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव द्वारा विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक 14 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग की गतिविधियों, कार्यक्रमों के संबंध में आदिनांक कार्यक्रमवार प्रगति की सूचना एवं प्रमुख विभागीय परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत विवरण के साथ निर्धारित समय पर बैठक में स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-

बायतु में औ़द्योगिक प्रोत्साहन शिविर 15 को

बाडमेर, 7 अक्टूबर। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, खादी बोर्ड, राजस्थान वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय बायतु, 16 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय शिव तथा 27 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय सिणधरी में प्रातः 11.00 बजे से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के ईएम-ा ईएम ाा आवेदन पत्र तैयार करवाये जाएगें। इसके अलावा राज. वित निगम द्वारा भी ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगें साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

-0-



भारत सरकार के धन का दुरूपयोग होने पर कडी कार्यवाही- चैधरी



सांसद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

भारत सरकार के धन का दुरूपयोग होने पर कडी कार्यवाही- चैधरी


बाडमेर, 7 अक्टूबर। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा वित पोषित योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश दिए है ताकि भारत सरकार के धन का सदुपयोग हो सकें। वह बुधवार को इन योजनाओं की निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर सांसद चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जन हित में संचालित इन योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जन हित एवं जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित्त का प्रावधान किया जाता है ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के न खारूगा व न खाने दुंगा की तर्ज पर वे सरकारी धन का दुरूपयोग पाए जाने पर कडी कार्यवाही करेंगे।

सांसद चैधरी ने स्वास्थ्य तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपने दायित्वों के प्रति गम्भीरता बरत कर अपने कार्यो में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से जिले में बिजली तथा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा इसमें संवेदनशीलता का रूप देने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सांसद ने बताया कि पूर्व में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नाम से दो अलग-अलग योजनाएं संचालित की जाती थी लेकिन वर्तमान में दोनों को मिलाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम से व्यापक योजना प्रारम्भ की गई है जिसके तहत जिले में चिकित्सा की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने जिले के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थाओं के सुदृढीकरण के साथ चिकित्सा कर्मीयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ ही मूलभूत चिकित्सा सेवाएं तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को चाक चैबन्द रखने को कहा।

इस मौके पर कर्नल चैधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कार्य तथा प्रस्ताव एवं बजट की स्वीकृति उनकी अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति से अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सा विभाग में एन.एच.एम. तथा अन्य योजनाओं में स्वीकृत सभी पदों को भरने के लिए सतत कार्यवाही जारी रखने को कहा। सांसद ने जिले में गिरते लिंगानुपात के मद्दे नजर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भ्रूण के लिंग जांच रोकने तथा सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी।

कर्नल चैधरी ने कहा कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के गठन के पश्चात् ब्लाॅकों की संख्या 8 से बढकर 17 हो गई है इसलिए सभी विभागों यथा शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, महिला व बाल विकास आदि में नये ब्लाॅकों के पद तथा कार्यालय जल्दी खोले जाए ताकि लोगों का इनसे संबंधित कार्यो के लिए भटकना नहीं पडें। बैठक में योजना के तहत जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि विभिन्न घटकों की उपलब्धियों तथा व्यय पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर सांसद ने सभी को बिजली देने से संबंघित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना व शहरी योजना की भी विस्तृत समीक्षा की।

-2-

उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम सहित भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को अहम मुद्दा बताते हुए जन प्रतिनिधियों से व्यापक प्रचार प्रसार एवं सक्रिय सहयोग करने को कहा। उन्होने सख्त हिदायत दी कि योजनाओं के कियान्वयन में किसी भी स्तर पर अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उसे गम्भीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जनता जल योजना के कनेक्शन पुनः जोडने, क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत स्वीकृत पेंशन का भुगतान समय पर कराने आदि की मांग रखी।

बैठक में विधायक लाधुराम विश्नोई, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिले के प्रधान, नगर परिषद सभापति रतन खत्री ने योजनाओं के बारे में फीड बैक दिया। इससे पूर्व जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस. बिस्ट समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बाडमेर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर 9 अक्टूबर को होगा विशाल प्रदर्शन



बाडमेर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर   9 अक्टूबर को होगा विशाल प्रदर्शन
बाडमेर 7 अक्टूबर 2015 दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले दिनांक 5 अक्टूबर 15 से दो सूत्री मांगों को लेकर चल रहे बेमियादी धरने के प्रकरणों मे त्वरित एवं गंभीर कार्यवाही कर दलित समुदाय के पीड़ितों को राहत पहुंचाने के संबंध मे धरना एवं प्रदर्षन आज तीसरे दिन भी जारी रहा।

दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के जिला संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से बाड़मेर मे दलित उत्पीड़न एवं अत्याचार की घटनाओं मे बढोतरी हुई हैं जिसमे पुलिस एवं प्रशासन की भूमिका निष्क्रिय एवं पक्षपातपूर्ण होने से समाज के लोगों को न्याय एवं राहत नही मिल पा रही हैं। मेघवाल ने बताया कि पुलिस थाना रामसर मे दलित विवाहिता के साथ प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा किए गये दुष्कर्म के मामले मे रामसर पुलिस थाना मे सीआर नंबर 82/15 के तहत आरोपी के विरूद्व भादस की धारा 376, 342, 379 एवं अजा जजा अत्याचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्व हैं। 15 अगस्त यानि कि स्वाधीनता दिवस के दिन इस इलाके के सीमावर्ती हाथमा गांव मे हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरा दलित समुदाय सदमे हैं। इस प्रकरण मे पीड़िता के बयान दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 एवं 164 मे हो चुके हैं जिसमे दुष्कर्म की घटना की ताईद पीड़िता द्वारा की गई हैं। लगातार पुलिस से निवेदन करने के बावजूद आरोपी के विरूद्व आज तक गिरफ्तारी नही हुई हैं। दो बार जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर से समाज के लोग मिल कर कार्यवाही का अनुरोध कर चुके हैं। गांव मे पूरा परिवार दहशत मे हैं। पुलिस भी आरोपी से मिल कर राजीनामा के लिए वक्त देकर उन्हें दहशत मे लाने का सरंक्षण दे रही हैं। यह घटना बेहद निंदनीय, शर्मनाक एवं समाज विरोधी हैं।

मेघवाल ने धरने के दूसरे प्रकरण ग्राम पंचायत तालसर मे दलित वर्ग (मेघवाल जाति)की महिला श्रीमती इंद्रा देवी निर्वाचित सरपंच हैं। सामान्य सीट से निर्वाचन के फलस्वरूप ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ज्वाराराम भादू(चैधरी) की पुत्रवधु को पराजित किया गया। इस हार से क्षुब्ध होकर बाहुबली एवं करोड़ों के घोटाले का नामजद आरोपी (एसीबी प्रकरण संख्या 334/11) ज्वाराराम एवं उसके आकाओं द्वारा उक्त निर्वाचित दलित महिला सरपंच को सरपंच होने के कारण मिले विधिक एवं संवैधानिक अधिकारों से न केवल जबरन महरूम रख रहे हैं बल्कि उसके अधिकारों पर अतिक्रमण कर उन्हें बेइज्जत एवं अपमानजनक हालातों मे जीने को विवश कर रहे हैं। श्री ज्वाराराम के पुत्र सुजाराम जो कि ग्राम पंचायत मे ही रोजगार सहायक के पद पर हैं तथा एसीबी प्रकरण मे आरोपी हैं वह तथा ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी जो सजातीय हैं दोनों ग्राम पंचायत मे किसी तरह से कामकाज सम्पादित नही कर रहे हैं न ग्राम पंचायत के रेकर्ड से सरपंच को अवगत/ वाकिफ करवा रहे हैं जिससे पूरे पंचायत का कामकाज ठप्प पड़ा हैं। आपको अवगत करवाना चाहते हैं कि सिर्फ 15 अगस्त एवं 2 अक्टूबर की ग्राम सभाओं मे सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए ये दोनों ग्राम सेवक एवं रोजगार सहायक आये और सरपंच को अनर्गल व अपमान जनक ताने मारकर कर वापस चले गये,और 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती पर ग्राम सभा का आयोजन भी नही हुआ। पूर्व मे सरपंच इन्द्रादेवी द्वारा उक्त ग्राम सेवक व रोजगार सहायक को हटाने की मांग जिला कलक्टर से लेकर मुख्य मंत्री तक की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।

मेघवाल ने बताया कि जब से राजस्थान मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से अनुसूचित जाति/ जन जाति वर्ग एवं महिलाओ पर अत्याचार की घटनाओ मे बेताहाशा बढोतरी हुई है। पूरे प्रदेश मे डांगावास, पोलाराम हत्याकाण्ड,जैसलमेर मे आरटीआई कार्यकर्ता पर जान लेवा हमला व ओशिया क्षेत्र मे चतुर्थ कक्षा के बालक के साथ अध्यापक द्वारा जान से मारने का प्रयास व बाडमेर जिले में कई अनुसूचित जाति की चुली हुई महिला जनप्रतिनिधियों एवंम महिलाओं के साथ दुश्कर्म व मारपीट की घटनाओ मे पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया। इसी क्रम मे बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी नही होने व चुनी हुई महिला सरपंच की जायज मांगों नही मानने से मजबूरन दलीत समुदाय को पिडीताओ के साथ आन्दोलन करने की नोबत आई।

मेघवाल ने बताया कि आज सैकडो की संख्या मे दलीतो ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने सरकार विरोधी नारे लगाकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर बाडमेर को सौपा और दौनो लम्बीत प्रकरणो मंे आवष्यक कार्यवाही तुरन्त करने की मांग की। और समिति के पदाधिकारीयों ने बैठक कर दिनांक 9 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर हजारो की संख्या मे विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। और चेतावनी दी कि सरकार व प्रशासन हमारे संयम की परीक्षा न ले और हमारी जायज मांगे तुरन्त पूरी करे। आज धरने पर धनाउ प्रधान भगवती ,सेडवा प्रधान श्री पदमाराम मेघवाल मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा,पूर्व जिला परिषद सदस्य रावताराम संावा, हरखाराम मेघवाल, आचार्य रूपाराम नामा,सरपंच इन्द्रादेवी,हवादेवी हाथमा,बीवीएम अध्यक्ष थानाराम ,राजूदासभील, सोनारामटांक, साजनदास, मूलारामपूनड, टाउराम महाबार,किरताराम हाथमा,लाभूराम पंवार ,तगराज नामा, किशन कागा,वार्डपंच मारियत, जोगाराम मंगल, हुसेन पटेल,मलूक चैहान, जुम्माराम भील,बाबूराम मंन्सूरीया, लाखाराम जयपाल,सतराम,सूराराम पूंजासर,प्रेमाराम द्रविड,पुखराज वरण,भारताराम परिहार

जालोर डायरी जालोर जिले के आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जालोर डायरी जालोर जिले के आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

समाज कल्याण सप्ताह का समापन

जालोर 7 अक्टूम्बर - समाज कल्याण सप्ताह के समापन अवसर पर बुधवार को स्थानीय नर्मदा काॅलोनी में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने कहा कि बच्चें भगवान का रूप होते है, उनकी सेवा भगवान से बढकर है। कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि विशेष योग्यजन विशेष प्रतिभा के धनी व विशेष योग्यजन बच्चें टिमटिमातें तारे हैं जो हर तरह के मनोविकार से दूर ईश्वर के रूप में हमारे बीच में विद्यमान है। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेश कुमार सोलंकी ने स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किये जा रहे बच्चों के लिए कार्यो के लिये उनकी प्रशंसा की। जिला विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष धनाराम पुरोहित ने अपने स्मरण में सुनाते हुए विशेष योग्यजनों के क्षेत्रा में प्राप्त उपलब्धियों को सामुहिक प्रयास का नतीजा बताया और इस क्षेत्रा में ओर आगे बढने का आह्वान किया। सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोडा ने समाज कल्याण सप्ताह के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, न्यायिक संस्थाओं सहित उनसे जुडे सभी व्यक्तियों का आभार जताया।

शिविर में चिकित्सक द्वारा अस्थि विकलांगों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये गये । नैत्रा हीन बालकों द्वारा सुन्दर गीत भजन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत संस्थाओं में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पारितोषिक प्रदान किये गयें। कार्यक्रम का संचालन परिवीक्षा अधिकारी राजेन्द्र राजपुरोहित के द्वारा किया गया।

समापन समारोह में नेत्राहीन विधालय गोदन, मन्दबुद्वि विधालय आहोर, वात्सल्य धाम एवं मूक बधिर आवासीय विधालय जालोर के छात्रा-छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम में महेश गर्ग, लकमाराम भाटी, अम्बालाल आदि भी उपस्थित रहे।

---000---

नहरों की सफाई व मरम्मत कार्य को शीघ्र करने के निर्देश

जालोर 7 अक्टूम्बर- जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नरेगा में श्रमिक नियोजित किए जाकर जवाई बांध से आहोर क्षेत्रा से निकलने वाली नहरों की सफाई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाये।

जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी आज आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति के सभा कक्ष में जवाई बांध की नहरों की साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य के लिए आयोजित बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें । बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित सहित काश्तकार भी उपस्थित थें। उन्होनें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नहरों के मोद्यों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही नहरों की मरम्मत व साफ सफाई तीव्र गति से सुनिश्चित करें वही राजस्व विभाग पटवारी हल्का क्षेत्रा में निरन्तर भ्रमण कर नहरी व्यवस्था की समुचित निकरानी रखें।

बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पारस सोनी, अधिशाषी अभियन्ता प्रतापसिंह चावडा व मगराज डाबी तथा आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी तथा सम्बन्धित ग्रामों के काश्तकार उपस्थित थें।

---000--

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की बैठक आज

जालोर 7 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक 8 अक्टूम्बर गुरूवार को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक 8 अक्टूम्बर गुरूवार को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक गुरूवार को




जालोर 7 अक्टूम्बर -जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता 8 अक्टूम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

समिति के सदस्य सचिव एवं कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि बैठक में कार्यलय स्तर पर एवं पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

---000---

आरपीएमएफ की बैठक गुरूवार को


जालोर 7 अक्टूम्बर - आर.पी.एम.एफ. की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 8 अक्टूम्बर को आयोजित की जायेगी।

समिति के सदस्य सचिव व कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि राजस्थान पेंशन चिकित्सा परिचर्चा नियमों के अनुसार पेंशनरों के ईलाज की वार्षिक वित्तीय सीमा बढ़ाने के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार व निर्णय के लिए समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 8 अक्टूम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में पेंशनर्स के ईलाज पर व्यय की वार्षिक सीमा बढ़ाने के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

---000---

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे कार्मिकों के स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध

जालोर 7 अक्टूम्बर - जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों, बीएलओ के स्थानान्तरण पर 11 जनवरी, 2016 तक प्रतिबन्ध लगाया हैं।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि राजस्था प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग , राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जालोर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) व पदाभिहित अधिकारियों के स्थानान्तरण पर 11 जनवरी, 2016 तक प्रतिबन्ध लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबन्ध जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त विभागों, निगमों, मण्डलों एवं स्वायत्तशाषी संस्थाओं पर भी लागू होगा।

---000---

जिला कलक्टर अक्टूम्बर माह में 3 स्थानों पर करेंगे रात्रि चैपाल

जालोर 7 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी अक्टूम्बर माह में 3 स्थानों पर रात्रि चैपाल करेंगे।

रात्रि चैपाल के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 8 अक्टूम्बर को सायला पंचायत समिति के तिलोडा में, 15 अक्टूम्बर को चितलवाना पंचायत समिति के हाडेचा में तथा 29 अक्टूम्बर को जंुजाणी में रात्रि 7 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

---000---

आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये

जालोर 7 अक्टूम्बर -राज्य सरकार द्वारा जिले में आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले में आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये हैं इसके लिए किराये के भवनों में चल रहे आंगनवाडी केन्द्रों को भवन उपलब्ध करवाने में प्राथमिकता दी जायेगी। वर्तमान में जिले में लगभग 250 आंगनवाडी केन्द्र किराये के भवनों में चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए 600-650 वर्ग फिट भूमि की आवश्यकता होती हैं। आंगनवाडी कवरेज क्षेत्रा में बच्चों व महिलाओं के लिए सुविधाजनक स्थान पर विभागीय भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध होना आवश्यक हैं। यदि किसी आंगनवाडी कवरेज क्षेत्रा में सरकारी विद्यालय परिसर मंे निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो तो विद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्रा प्राप्त कर आंगनवाडी भवन निर्माण करवाया जा सकता हें। भवन निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने पर दानदाता द्वारा भूमि दान की जा सकती हैं।

---000---

शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

जालोर 7 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मुख्य आतित्थ्य में जालोर विकास समिति द्वारा आगामी 1 नवम्बर रविवार को जिला मुख्यालय पर शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेद्यावी छात्रा-छात्राओं सहित आरएएस परीक्षा 2015 में जिले से चयनित युवाओं को सम्मानित किया जायेगा।

जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन किया जायेगा जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विभिन्न संकायों के 59 छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा वही सीबीएसई परीक्षा में अव्वल रहने वाले तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जिले से चयनित युवाओं को सम्मानित किया जायेगा।

----000--

जिला स्तरीय एथेलेक्टिस की प्रतियोगिता का आयोजन


जालोर 7 अक्टूम्बर - 60वीं जिला स्तरीय (14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा की) एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूम्बर से केशवना तथा पलांसिया कल्लां में आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रार.) सैय्यद अली सैय्यद ने बताया कि 60 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूम्बर से सायला ब्लाॅक की गायत्राी विधा मंदिर केशवना तथा आहोर ब्लाॅक की राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पलांसिया कल्लां में आयोजित की जायेगी। जिसमें जिले के राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के 14 वर्ष आयुवर्ग के विधार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समापन 10 अक्टूम्बर को होगा। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के निर्धारित मानदण्ड अनुसार दोनो वर्गो मे एथेलेटिक्स के चयनित इवेन्ट में खिलाडी अपना दमखम दिखाते हुए राज्य स्तर के लिए जिला दल में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 100मी.,200मी.,400मी. ,600मी. दौड, 80 मी. बाधा दौड, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, तश्तरी फैंक, गोला फैंक सहित 4 गुणा 100मी. रिल दौड आदि के आयोजन होगे।

प्रतियोगिता के संयुक्त सचिव गणपत सिंह ने बताया कि पलासिया कल्ला में गुरूवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 बजे जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिह राजपुरोहित, जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) सैय्यद अली सैय्यद की उपस्थिति में होगा। वही केशवना में जालोर विधायक अम्ता मेघवाल, हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर, सायला प्रधान जबरसिह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मोहनलाल परिहार के आतिथ्य मे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

---000---

दवे/071015



जैसलमेर आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से

जैसलमेर  आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से 
ई - मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्द्रों के माध्यम

से नामान्तरकरण भरवाने , सीमाज्ञान और जोत विभाजन के कार्य करवा सकते है।

जैसलमेर 7 अक्टूबर/राजस्व विभाग के निर्देषों की पालना में आमजन को राजस्व कार्यो के लिए तहसील एवं उपखंड कार्योलयों के चक्करों से निजात दिलाने एवं कार्य की पारदर्षिता बनाये रखने के लिए ई - मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्दों को राजस्व विभाग की तीन महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे नामान्तकरण भरवाने, सीमाज्ञान और आपसी सहमति से अपनी जोतों का विभाजन कराने के लिए अधिकृत किया गया है ।



तहसीलदार भू- अभिलेख अमराराम चैधरी ने बताया कि आमजन भूमि के नामान्तकरण, भरवाने, सीमाज्ञान और आपसी सहमति के विभाजन के लिए जिले में संचालित ई -मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है । इस कार्य के लिए नामान्तकरण प्रक्रिया,सीमाज्ञान के लिए 25 रूपये व सहमति से जोतों विभाजन के लिए 40 रूपये तथा 5 रूपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में दिये जाने है। उन्होंने इस कार्य का लाभ उठाने का आग्रह किया।

----000----



मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का हुआ विधिवत शुभारम्भ
जैसलमेर 07 अक्टूबर 2015/ जैसलमेर में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को किया गया। जैसलमेर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के व्यापक प्रचार के लिए माईक लगे प्रचार प्रसार वाहन व गठित दो टीमों को बुधवार को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य भवन, डेडानसर रोड़ से डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प.क., डाॅ.मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.), राधाकिषन पुरोहित , शांतिलाल शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर , उमेष आचार्य , परमसुख सैनी जिला समन्वयक , आरएमएनसीएच , विजय सिंह व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

डा. नायक ने बताया कि प्रचार प्रसार वाहन के द्वारा कच्ची बस्तियों में टीकाकरण के नारों सात जानलेवा बीमारियों से बचाये, सही समय पर षिषु के टीकाकरण करवाये । ममता कार्ड जरूर बनवाना,टीकाकरण भी पक्का करवाना। बच्चों कांे विटामिन ‘ए‘ की कमी से बचाये, छह-छह माह पर, विटामिन ‘ए’ का घोल पिलाये। स्वस्थ षिषु राजस्थान की शान, माता-पिता दे टीकों पर ध्यान। समय पर टीकाकरण, बच्चों को दे सुरक्षित जीवन के माध्यम से आमजन को टीकाकरण का संदेष दिया गया। उन्होनेे बताया कि मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम माह अप्रेल में 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा।

................00000...................

स्वास्थ्य भवन में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम में होगा बच्चों का शत् प्रतिषत टीकाकरण


जैसलमेर 07 अक्टूबर 2015/ स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समाचारपत्रों व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन बुधवार को किया गया।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅं. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करना है। जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित करने के लिए मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार व जागरूकता के कार्य में आवष्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही ।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅ.मुरलीधर सोनी जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण के गठित दो टीमों द्वारा 0 से 2 वर्ष तक के द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।





कार्यक्रम में उपस्थित आषीष खण्डेलवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम ने बताया कि जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर परमसुख सैनी जिला समन्वयक , आरएमएनसीएच भी उपस्थित थे ।

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले के सरकारी खबरें आज की

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले के सरकारी खबरें आज की 

जोगणिया माता का मेला 13 अक्टूबर से

अजमेर 07 अक्टूबर। जोगणिया माता शक्ति पीठ का मेला 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक भरेगा।

जोगणिया माता शक्ति पीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष भंवर लाल जोशी ने बताया कि आश्विन माह के नवरात्रा के दौरान 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जोगणिया माता का मेला भरा जाएगा। इसमें धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ प्रतिदिन रामलिला का आयोजन भी किया जाएगा।




जिला आयोजना समिति की बैठक 9 अक्टूबर को
अजमेर 07 अक्टूबर। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला वार्षिक योजना 2014-15 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में एकीकृत जिला वार्षि योजना 2015-16 के निर्माण पर चर्चा एवं अनुमोदन भी किया जाएगा।




प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
अजमेर 07 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 10 अक्टूबर को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी जिलों के विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।




आध्यात्मिक यात्रा संबंधी बैठक 12 अक्टूबर को
अजमेर 07 अक्टूबर। पुष्कर मेले के दौरान सम्पन्न होने वाली आध्यात्मिक यात्रा की व्यवस्थाओं के बाबत् बैठक का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बचानी ने बताया कि पुष्कर मेला 2015 के दौरान आयोजित होने वाली आध्यात्मिक यात्रा के लिए व्यव्स्था उपसमिति की बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी अजमेर के कक्ष में 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होगा। इसमें प्रशासन, पुलिस, पर्यटन विभाग तथा विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।




बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की बैठक 12 अक्टूबर को
अजमेर 07 अक्टूबर। जिला स्तरीय बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान सलाहाकार समिति की बैठक 12 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

जिला स्तरीय बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक एम.मित्तल ने बताया कि सोमवार 12 अक्टूबर को जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सलाहाकार समिति की बैठक का आयोजन 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।




सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को भुगतान सीधे बैंक से
अजमेर 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि सभी पेंशनर्स को उनके बैंक खाते में सीधे जमा कराई जाएगी। जिनका भामशाह सिडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है।

जिला कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा ने बताया कि सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जाता है। जिन पेंशनर्स का भामाशाह सिडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। उनकों पेंशन का भुगतान सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है। साथ ही जिन पेंशनर्स के बैंक खातों की सीडिंग अपूर्ण है उन्हें पेंशन का भुगतान पूर्व की भांति पारम्परिक तरीके से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी पेंशनर्स को पेंशन से वंचित नहीं रखा जाएगा और सभी को समय पर पेंशन जारी की जाएगी।




जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक कल
अजमेर 7 अक्टूबर। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक कल 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में जिले के सभी विधायकगण, जिला प्रमुख व जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।




जनसेवकों का सम्मान समारोह 10 अक्टूबर को
अजमेर 7 अक्टूबर। पूर्व संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर की अध्यक्षता में जनसेवकों का सम्मान समारोह 10 अक्टूबर को रेडक्राॅस सभा भवन में रखा गया है।

भारतीय रेडक्राॅस समिति एवं सेन्ट जोन एम्बुलेंस एसोसिएशन के मानद सचिव कर्नल के.डी.उपाध्याय ने बताया कि अजमेर के पूर्व संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर की अध्यक्षता में जनसेवकों का सम्मान समारोह शनिवार 10 अक्टूबर को सांय 4.30 बजे रेडक्राॅस सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्राॅस समिति एवं सेन्ट जोन एम्बुलेंस एसोसिएशन की जिला शाखा की 92वीं वार्षिक आम सभा भी इस अवसर पर सम्पन्न होगी।