जैसलमेर प्रियंका प्रकरण।।।जांच रिपोर्ट में ब्लड नियमो के तहत नही चढ़ने को मौत का कारन माना।रिपोर्ट कलेक्टर को पेश।।
जैसलमेर करीब एक माह पूर्व प्रसूता प्रियंका भाटी पत्नी राहुल सिंह की माहेश्वरी अस्पताल में मौत के प्रकरण की जांच रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कलेक्टर जैसलमेर को पेश कर दी।।विश्वस्त सूत्रानुसार जांच कमिटी ने अपनी रिपोरी में स्पस्ट लिखा हे की पुरे प्रकरण में माहेश्वरी अस्पताल की गलती रही जिसके दुष्परिणाम आये।।रिपोर्ट में लिखा हे की मरीज के हीमोग्लोबिन की मात्र 8.7 थी।इस स्थति में ब्लड चढाने का निर्णय गलत था।।इसके बाद ब्लड बैंक से ब्लड ले जाने के पश्चात् नियमुनार आधे घण्टे में मरीज को चढ़ाना था मगर मरीज कोसवा घण्टे बाद खून चढ़ाया।इसके पश्चात् खून चढाने के बाद जअब मरीज कओ ताने आई और जी मचलने लगा रिपोर्ट नही की।।खून चढाने के बाद उसे लगातार बनाये रखा जाना चाहिए था मगर अस्पताल मइ उसे बार बार ड्राप कर पुनः चढ़ाया।।रिपोर्ट में लिखा हे की खून नियमो के तहत निर्धारित अवधि चार घण्टे में पूरा कर लेन चाहिए था मगर मरीज को पांच घटे से अधिक खून चढ़ाता रहा।।जिसके कारण यह दुष्परिणाम सामने आये।।पुरे प्रकरण को BNT नइ जिन मुद्दों को लेकर उठाया था अक्षरश सही पाया गया जाँच में।जांच रिपोर्ट आने के साथ यह साबित हो गया कई प्रियंका कीमौत कइ जिम्मेदार माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सक और कार्मिक हेन।निर्णय जिला कलेक्टर कओ लेना हे कई दोषीयो के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जआ सकती हइ।।BNT@@#
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें