बुधवार, 7 अक्तूबर 2015

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले के सरकारी खबरें आज की

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले के सरकारी खबरें आज की 

जोगणिया माता का मेला 13 अक्टूबर से

अजमेर 07 अक्टूबर। जोगणिया माता शक्ति पीठ का मेला 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक भरेगा।

जोगणिया माता शक्ति पीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष भंवर लाल जोशी ने बताया कि आश्विन माह के नवरात्रा के दौरान 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जोगणिया माता का मेला भरा जाएगा। इसमें धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ प्रतिदिन रामलिला का आयोजन भी किया जाएगा।




जिला आयोजना समिति की बैठक 9 अक्टूबर को
अजमेर 07 अक्टूबर। जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख की अध्यक्षता में 9 अक्टूबर को जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला वार्षिक योजना 2014-15 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में एकीकृत जिला वार्षि योजना 2015-16 के निर्माण पर चर्चा एवं अनुमोदन भी किया जाएगा।




प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
अजमेर 07 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी 10 अक्टूबर को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी जिलों के विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।




आध्यात्मिक यात्रा संबंधी बैठक 12 अक्टूबर को
अजमेर 07 अक्टूबर। पुष्कर मेले के दौरान सम्पन्न होने वाली आध्यात्मिक यात्रा की व्यवस्थाओं के बाबत् बैठक का आयोजन 12 अक्टूबर को होगा।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बचानी ने बताया कि पुष्कर मेला 2015 के दौरान आयोजित होने वाली आध्यात्मिक यात्रा के लिए व्यव्स्था उपसमिति की बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी अजमेर के कक्ष में 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे होगा। इसमें प्रशासन, पुलिस, पर्यटन विभाग तथा विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।




बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की बैठक 12 अक्टूबर को
अजमेर 07 अक्टूबर। जिला स्तरीय बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान सलाहाकार समिति की बैठक 12 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

जिला स्तरीय बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक एम.मित्तल ने बताया कि सोमवार 12 अक्टूबर को जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सलाहाकार समिति की बैठक का आयोजन 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।




सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को भुगतान सीधे बैंक से
अजमेर 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि सभी पेंशनर्स को उनके बैंक खाते में सीधे जमा कराई जाएगी। जिनका भामशाह सिडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है।

जिला कोषाधिकारी श्री सूरज प्रकाश मोंगा ने बताया कि सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जाता है। जिन पेंशनर्स का भामाशाह सिडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। उनकों पेंशन का भुगतान सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है। साथ ही जिन पेंशनर्स के बैंक खातों की सीडिंग अपूर्ण है उन्हें पेंशन का भुगतान पूर्व की भांति पारम्परिक तरीके से जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी पेंशनर्स को पेंशन से वंचित नहीं रखा जाएगा और सभी को समय पर पेंशन जारी की जाएगी।




जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक कल
अजमेर 7 अक्टूबर। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक कल 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में जिले के सभी विधायकगण, जिला प्रमुख व जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।




जनसेवकों का सम्मान समारोह 10 अक्टूबर को
अजमेर 7 अक्टूबर। पूर्व संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर की अध्यक्षता में जनसेवकों का सम्मान समारोह 10 अक्टूबर को रेडक्राॅस सभा भवन में रखा गया है।

भारतीय रेडक्राॅस समिति एवं सेन्ट जोन एम्बुलेंस एसोसिएशन के मानद सचिव कर्नल के.डी.उपाध्याय ने बताया कि अजमेर के पूर्व संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर की अध्यक्षता में जनसेवकों का सम्मान समारोह शनिवार 10 अक्टूबर को सांय 4.30 बजे रेडक्राॅस सभा भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्राॅस समिति एवं सेन्ट जोन एम्बुलेंस एसोसिएशन की जिला शाखा की 92वीं वार्षिक आम सभा भी इस अवसर पर सम्पन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें