बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

मनरेगा बी एस आर दरें संसोधित ।सरकार ने आदेश जारी किये।।

 मनरेगा बी एस आर दरें संसोधित ।सरकार ने आदेश जारी किये।।


बाड़मेर मनरेगा में राज्य सरकार द्वारा बी एस आर दरो में भारी कटौती करने के बाद ग्रामीण विकास के काम ठप्प हो गए थे वाही सरपंचो में असंतोष के साथ मनरेगा की प्रगति में बाधा बन गए थे।।गत दिनों मनरेगा की राज्य स्तरीय आई टीम को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम विरदा अतिरिक्त जिला समन्वयक सुरेश दाधीच द्वारा इस समस्या को प्रमुखता से बताया था।।टीम ने सरकार को रिपोर्ट पेश करते आज संसोधन आदेश जारी कर दिए।।BNT@@#$

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें