बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

जैसलमेर आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से

जैसलमेर  आज की ताज़ा खबरे कचहरी परिसर से 
ई - मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्द्रों के माध्यम

से नामान्तरकरण भरवाने , सीमाज्ञान और जोत विभाजन के कार्य करवा सकते है।

जैसलमेर 7 अक्टूबर/राजस्व विभाग के निर्देषों की पालना में आमजन को राजस्व कार्यो के लिए तहसील एवं उपखंड कार्योलयों के चक्करों से निजात दिलाने एवं कार्य की पारदर्षिता बनाये रखने के लिए ई - मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्दों को राजस्व विभाग की तीन महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे नामान्तकरण भरवाने, सीमाज्ञान और आपसी सहमति से अपनी जोतों का विभाजन कराने के लिए अधिकृत किया गया है ।



तहसीलदार भू- अभिलेख अमराराम चैधरी ने बताया कि आमजन भूमि के नामान्तकरण, भरवाने, सीमाज्ञान और आपसी सहमति के विभाजन के लिए जिले में संचालित ई -मित्र कियोस्क एवं नागरिक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है । इस कार्य के लिए नामान्तकरण प्रक्रिया,सीमाज्ञान के लिए 25 रूपये व सहमति से जोतों विभाजन के लिए 40 रूपये तथा 5 रूपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में दिये जाने है। उन्होंने इस कार्य का लाभ उठाने का आग्रह किया।

----000----



मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का हुआ विधिवत शुभारम्भ
जैसलमेर 07 अक्टूबर 2015/ जैसलमेर में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को किया गया। जैसलमेर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के व्यापक प्रचार के लिए माईक लगे प्रचार प्रसार वाहन व गठित दो टीमों को बुधवार को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य भवन, डेडानसर रोड़ से डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प.क., डाॅ.मुरलीधर सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.), राधाकिषन पुरोहित , शांतिलाल शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर , उमेष आचार्य , परमसुख सैनी जिला समन्वयक , आरएमएनसीएच , विजय सिंह व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

डा. नायक ने बताया कि प्रचार प्रसार वाहन के द्वारा कच्ची बस्तियों में टीकाकरण के नारों सात जानलेवा बीमारियों से बचाये, सही समय पर षिषु के टीकाकरण करवाये । ममता कार्ड जरूर बनवाना,टीकाकरण भी पक्का करवाना। बच्चों कांे विटामिन ‘ए‘ की कमी से बचाये, छह-छह माह पर, विटामिन ‘ए’ का घोल पिलाये। स्वस्थ षिषु राजस्थान की शान, माता-पिता दे टीकों पर ध्यान। समय पर टीकाकरण, बच्चों को दे सुरक्षित जीवन के माध्यम से आमजन को टीकाकरण का संदेष दिया गया। उन्होनेे बताया कि मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम माह अप्रेल में 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा।

................00000...................

स्वास्थ्य भवन में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम में होगा बच्चों का शत् प्रतिषत टीकाकरण


जैसलमेर 07 अक्टूबर 2015/ स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए समाचारपत्रों व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन बुधवार को किया गया।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅं. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करना है। जिले के दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित करने के लिए मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार व जागरूकता के कार्य में आवष्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही ।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅ.मुरलीधर सोनी जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण के गठित दो टीमों द्वारा 0 से 2 वर्ष तक के द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।





कार्यक्रम में उपस्थित आषीष खण्डेलवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम ने बताया कि जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर परमसुख सैनी जिला समन्वयक , आरएमएनसीएच भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें