गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015

मुंबई।शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, पाकिस्तान ने की आलोचना

मुंबई।शिवसेना की धमकी के बाद गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द, पाकिस्तान ने की आलोचना

9 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के शो को शिवसेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। गुलाम अली का शो रद्द होने से नाराज पाकिस्तान ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का विरोध हमारे यहां नहीं होता है।
इससे पहले शिवसेना की फिल्म इकाई 'चित्रपट सेना ' ने कार्यक्रम के आयोजकों को पत्र लिखकर धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तानी गजल गायक का कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया तो उसे शिवसेना के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।
शिवसेना का कहना है कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नियंत्रित करने से इंकार करता है, उसके साथ सांस्कृतिक और खेल संबंध नहीं होने चाहिए।


वहीं कार्यक्रम रद्द पर होने पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि इस तरह का विरोध पाकिस्तान में नहीं होता है। हम अपने कलाकारोंं को सरहद के दोनों तरफ आयोजन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारी नीति एकदम रचनात्मक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें