बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

हिस्ट्रीशिटर के घर से 21 कारतूस व 2 तलवारें बरामद

हिस्ट्रीशिटर के घर से 21 कारतूस व 2 तलवारें बरामद

कोटा. रेलवे कॉलोनी पुलिस ने बुधवार दोपहर एक हिस्ट्रीशिटर के घर से 2 तलवारें व 21 कारतूस बरामद किए। पुलिस को आशंका है कि आरोपित ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार रखे। आरोपित की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि विद्यासागर नगर रेलवे कॉलोनी निवासी प्रकाश उर्फ टप्पू कोली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। आरोपित के घर से 21 कारतूस व एक कारतूस का खोल मिला है। इसके अलावा 2 तलवारें बरामद की है। थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह को मुखबिर से टप्पू के घर हथियार होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसके घर दबिश दी। आरोपित घर से फरार था।

पुलिस के अनुसार टप्पू की कई लोगों से रंजिश है तथा पत्नी से भी विवाद है। संभवत: किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उसने हथियार व कारतूस घर में रखे थे। आरोपित के खिलाफ मारपीट व झगड़े के 24 प्रकरण दर्ज हैं। वह शराब के कारोबार से भी जुड़ा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें