बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

बाड़मेर समाचार डायरी जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

 बाड़मेर समाचार डायरी जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 
अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 15 को
बाडमेर, 7 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

-0-

मतदाता सूचीयों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

नोडल अधिकारी नियुक्त


बाडमेर, 7 अक्टूबर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2016 के सन्दर्भ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वीप के अन्तर्गत जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने एवं इसकी प्रभावी क्रियान्विति करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओ.पी. बिश्नोई को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिव के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) बाडमेर हिमताराम मेहरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतु के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) बायतु वीरेन्द्रसिंह चैधरी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बालोतरा के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) बालोतरा उदयभानु चारण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवाना के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) सिवाना सुरेन्द्रसिंह मीना, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुडामालानी के लिए ई.आर.ओ.(एसडीएम) गुडामालानी नाथुसिंह राठौड एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चैहटन के लिए ई.आर. ओ.(एसडीएम) चैहटन श्रवणसिंह राजावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रचार एवं प्रसार करायेंगे।

-0-
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 लाॅटरी द्वारा यात्रियों का चयन

बाडमेर, 7 अक्टूबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 हेतु लाॅटरी द्वारा यात्रा के लिए 285 यात्रियों को चयनित किया गया है एवं 285 यात्रियों को आरक्षित रखा गया है।

अपर जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि कमेटी द्वारा चयनित यात्रियों की सूची उपखण्ड अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देश दिए गए है कि लाॅटरी द्वारा चयनित यात्रियों से देवस्थान विभाग के निर्देशानुसार रूपये 500 नकद प्राप्त कर प्राप्त राशि का समेकित डिमाण्ड ड्राफ्ट सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर को उपलब्ध करावें।

-0-

बाडमेर में नशा मुक्ति शिविर आज
बाडमेर, 7 अक्टूबर। नया सवेरा कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में डोडा पोस्त के परमिटधारी व्यसनियों को नशा मुक्त करने के उदृेश्य से जिले में चिकित्सा संस्थानों पर आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए जाएगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिस्ट ने बताया कि 8 अक्टूबर को राजकीय चिकित्सालय बाडमेर, 12 को बायतु तथा 16 को सिणधरी मे नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया जाएगा।

-0-

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक 14 को
बाडमेर, 7 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव द्वारा विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा बैठक 14 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग की गतिविधियों, कार्यक्रमों के संबंध में आदिनांक कार्यक्रमवार प्रगति की सूचना एवं प्रमुख विभागीय परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत विवरण के साथ निर्धारित समय पर बैठक में स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-

बायतु में औ़द्योगिक प्रोत्साहन शिविर 15 को

बाडमेर, 7 अक्टूबर। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, खादी बोर्ड, राजस्थान वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय बायतु, 16 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय शिव तथा 27 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय सिणधरी में प्रातः 11.00 बजे से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के ईएम-ा ईएम ाा आवेदन पत्र तैयार करवाये जाएगें। इसके अलावा राज. वित निगम द्वारा भी ऋण आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगें साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें