बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

जालोर डायरी जालोर जिले के आज के ताज़ा सरकारी समाचार

जालोर डायरी जालोर जिले के आज के ताज़ा सरकारी समाचार 

समाज कल्याण सप्ताह का समापन

जालोर 7 अक्टूम्बर - समाज कल्याण सप्ताह के समापन अवसर पर बुधवार को स्थानीय नर्मदा काॅलोनी में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने कहा कि बच्चें भगवान का रूप होते है, उनकी सेवा भगवान से बढकर है। कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि विशेष योग्यजन विशेष प्रतिभा के धनी व विशेष योग्यजन बच्चें टिमटिमातें तारे हैं जो हर तरह के मनोविकार से दूर ईश्वर के रूप में हमारे बीच में विद्यमान है। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेश कुमार सोलंकी ने स्वयंसेवी संगठनों द्वारा किये जा रहे बच्चों के लिए कार्यो के लिये उनकी प्रशंसा की। जिला विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष धनाराम पुरोहित ने अपने स्मरण में सुनाते हुए विशेष योग्यजनों के क्षेत्रा में प्राप्त उपलब्धियों को सामुहिक प्रयास का नतीजा बताया और इस क्षेत्रा में ओर आगे बढने का आह्वान किया। सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोडा ने समाज कल्याण सप्ताह के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, न्यायिक संस्थाओं सहित उनसे जुडे सभी व्यक्तियों का आभार जताया।

शिविर में चिकित्सक द्वारा अस्थि विकलांगों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये गये । नैत्रा हीन बालकों द्वारा सुन्दर गीत भजन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत संस्थाओं में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पारितोषिक प्रदान किये गयें। कार्यक्रम का संचालन परिवीक्षा अधिकारी राजेन्द्र राजपुरोहित के द्वारा किया गया।

समापन समारोह में नेत्राहीन विधालय गोदन, मन्दबुद्वि विधालय आहोर, वात्सल्य धाम एवं मूक बधिर आवासीय विधालय जालोर के छात्रा-छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम में महेश गर्ग, लकमाराम भाटी, अम्बालाल आदि भी उपस्थित रहे।

---000---

नहरों की सफाई व मरम्मत कार्य को शीघ्र करने के निर्देश

जालोर 7 अक्टूम्बर- जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नरेगा में श्रमिक नियोजित किए जाकर जवाई बांध से आहोर क्षेत्रा से निकलने वाली नहरों की सफाई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाये।

जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी आज आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति के सभा कक्ष में जवाई बांध की नहरों की साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य के लिए आयोजित बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें । बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित सहित काश्तकार भी उपस्थित थें। उन्होनें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नहरों के मोद्यों का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही नहरों की मरम्मत व साफ सफाई तीव्र गति से सुनिश्चित करें वही राजस्व विभाग पटवारी हल्का क्षेत्रा में निरन्तर भ्रमण कर नहरी व्यवस्था की समुचित निकरानी रखें।

बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पारस सोनी, अधिशाषी अभियन्ता प्रतापसिंह चावडा व मगराज डाबी तथा आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी तथा सम्बन्धित ग्रामों के काश्तकार उपस्थित थें।

---000--

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की बैठक आज

जालोर 7 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक 8 अक्टूम्बर गुरूवार को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एमडीएम) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति की बैठक 8 अक्टूम्बर गुरूवार को सांयकाल 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक गुरूवार को




जालोर 7 अक्टूम्बर -जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता 8 अक्टूम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

समिति के सदस्य सचिव एवं कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि बैठक में कार्यलय स्तर पर एवं पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

---000---

आरपीएमएफ की बैठक गुरूवार को


जालोर 7 अक्टूम्बर - आर.पी.एम.एफ. की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 8 अक्टूम्बर को आयोजित की जायेगी।

समिति के सदस्य सचिव व कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि राजस्थान पेंशन चिकित्सा परिचर्चा नियमों के अनुसार पेंशनरों के ईलाज की वार्षिक वित्तीय सीमा बढ़ाने के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार व निर्णय के लिए समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 8 अक्टूम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में पेंशनर्स के ईलाज पर व्यय की वार्षिक सीमा बढ़ाने के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

---000---

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे कार्मिकों के स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध

जालोर 7 अक्टूम्बर - जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों, बीएलओ के स्थानान्तरण पर 11 जनवरी, 2016 तक प्रतिबन्ध लगाया हैं।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि राजस्था प्रशासनिक एवं समन्वय विभाग , राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जालोर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) व पदाभिहित अधिकारियों के स्थानान्तरण पर 11 जनवरी, 2016 तक प्रतिबन्ध लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबन्ध जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त विभागों, निगमों, मण्डलों एवं स्वायत्तशाषी संस्थाओं पर भी लागू होगा।

---000---

जिला कलक्टर अक्टूम्बर माह में 3 स्थानों पर करेंगे रात्रि चैपाल

जालोर 7 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी अक्टूम्बर माह में 3 स्थानों पर रात्रि चैपाल करेंगे।

रात्रि चैपाल के निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 8 अक्टूम्बर को सायला पंचायत समिति के तिलोडा में, 15 अक्टूम्बर को चितलवाना पंचायत समिति के हाडेचा में तथा 29 अक्टूम्बर को जंुजाणी में रात्रि 7 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

---000---

आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये

जालोर 7 अक्टूम्बर -राज्य सरकार द्वारा जिले में आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले में आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये हैं इसके लिए किराये के भवनों में चल रहे आंगनवाडी केन्द्रों को भवन उपलब्ध करवाने में प्राथमिकता दी जायेगी। वर्तमान में जिले में लगभग 250 आंगनवाडी केन्द्र किराये के भवनों में चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए 600-650 वर्ग फिट भूमि की आवश्यकता होती हैं। आंगनवाडी कवरेज क्षेत्रा में बच्चों व महिलाओं के लिए सुविधाजनक स्थान पर विभागीय भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध होना आवश्यक हैं। यदि किसी आंगनवाडी कवरेज क्षेत्रा में सरकारी विद्यालय परिसर मंे निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो तो विद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्रा प्राप्त कर आंगनवाडी भवन निर्माण करवाया जा सकता हें। भवन निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने पर दानदाता द्वारा भूमि दान की जा सकती हैं।

---000---

शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

जालोर 7 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मुख्य आतित्थ्य में जालोर विकास समिति द्वारा आगामी 1 नवम्बर रविवार को जिला मुख्यालय पर शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेद्यावी छात्रा-छात्राओं सहित आरएएस परीक्षा 2015 में जिले से चयनित युवाओं को सम्मानित किया जायेगा।

जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन किया जायेगा जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विभिन्न संकायों के 59 छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा वही सीबीएसई परीक्षा में अव्वल रहने वाले तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जिले से चयनित युवाओं को सम्मानित किया जायेगा।

----000--

जिला स्तरीय एथेलेक्टिस की प्रतियोगिता का आयोजन


जालोर 7 अक्टूम्बर - 60वीं जिला स्तरीय (14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा की) एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूम्बर से केशवना तथा पलांसिया कल्लां में आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रार.) सैय्यद अली सैय्यद ने बताया कि 60 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूम्बर से सायला ब्लाॅक की गायत्राी विधा मंदिर केशवना तथा आहोर ब्लाॅक की राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पलांसिया कल्लां में आयोजित की जायेगी। जिसमें जिले के राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के 14 वर्ष आयुवर्ग के विधार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समापन 10 अक्टूम्बर को होगा। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के निर्धारित मानदण्ड अनुसार दोनो वर्गो मे एथेलेटिक्स के चयनित इवेन्ट में खिलाडी अपना दमखम दिखाते हुए राज्य स्तर के लिए जिला दल में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 100मी.,200मी.,400मी. ,600मी. दौड, 80 मी. बाधा दौड, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, तश्तरी फैंक, गोला फैंक सहित 4 गुणा 100मी. रिल दौड आदि के आयोजन होगे।

प्रतियोगिता के संयुक्त सचिव गणपत सिंह ने बताया कि पलासिया कल्ला में गुरूवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 बजे जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिह राजपुरोहित, जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) सैय्यद अली सैय्यद की उपस्थिति में होगा। वही केशवना में जालोर विधायक अम्ता मेघवाल, हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर, सायला प्रधान जबरसिह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मोहनलाल परिहार के आतिथ्य मे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

---000---

दवे/071015



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें