बुधवार, 12 अगस्त 2015

गुजरात में अंबेडकर पर किताब स्कूलों से वापस

गुजरात में अंबेडकर पर किताब स्कूलों से वापस

 साभार अंकुर जैन
अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात सरकार ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में डॉक्टर अंबेडकर पर बांटी गईं किताबें वापस ले ली हैं.

कहा जा रहा है कि इस किताब को 'हिंदू-विरोधी' सामग्री की वजह से वापस लिया गया है.

ये किताबें कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों में डॉक्टर अंबेडकर की 125वीं जयंति के उपलक्ष्य में बांटी गई थीं.

किताबों को वापस लेने की वजह ये बताई जा रही है कि प्रकाशक ने ग़लती से उन 22 प्रतिज्ञाओं को भी छाप दिया था जो वर्ष 1956 में डॉक्टर अंबेडकर ने तब दिलाईं थीं जब उन्होंने अपने हज़ारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

'राष्ट्रीय महापुरुष भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर' नामक यह किताब दलित विद्वान पीए परमार ने गुजराती भाषा में लिखी है.
गंभीर आरोप

बीते साल गुजरात सरकार को तब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े दीनानाथ बत्रा की लिखी किताबों को 'अतिरिक्त अध्ययन सामग्री' के तौर पर स्कूलों में बांटा गया था.

तब ये आरोप लगा था कि इन किताबों में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और हिंदू विचारधारा को बढ़ावा दिया गया है.

दलितों के अधिकारों के लिए काम करने वाले मार्टिन मैक्वान का कहना है, ''गुजरात में पाठ्यपुस्तकें भारत के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने वाले मुग़ल शासकों, भारत में हुए चमत्कारों और हिंदू देवी-देवताओं की कहानियों से भरी पड़ी हैं. एक समय ऐसा भी था जब इन्हीं किताबों में साम्प्रदायिक सद्भाव की बातें होती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है. अधिकतर छात्रों को ज्योतिबा और सावित्री फुले के बारे में पता नहीं है.''

वे कहते हैं, ''ये किसी एक सरकार की बात नहीं है. हर नई सरकार अपनी राजनीतिक विचारधारा के हिसाब से पाठ्यपुस्तकें तैयार करवाती है. गुजरात सरकार ने अंबेडकर पर किताब बंटवाकर बड़ा क़दम उठाया था लेकिन अब इस पर पता नहीं क्यूं किसी एक विचारधारा का समर्थक या विरोधी होने का लेबल लगाया जा रहा है. अंबेडकर की प्रतिज्ञाएं दया, करुणा, प्रेम के साथ ही हिंदू देवी-देवताओं की मान्यता के विपरीत हैं.''
'हिंदू विरोधी नहीं'

'राष्ट्रीय महापुरुष भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर' नामक यह किताब गुजरात में छात्रों के बीच इसलिए बांटी गई थी ताकि वे अंबेडकर पर एक क्विज़ की तैयारी कर सकें.

अहमदाबाद के सूर्य प्रकाशन ने लगभग 4 लाख प्रतियां छापी थीं जिनमें से अधिकतर स्कूलों में बांटी जा चुकी हैं.

राज्य के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में अनुसूचित जाति कल्याण निदेशक केडी कपाडिया कहते हैं, ''प्रकाशक ने किताब की सामग्री में हमारी जानकारी के बिना बदलाव कर दिया. इसलिए हमें किताबें वापस लेनी पड़ीं. प्रकाशक ने अंबेडकर के बारे में वो ब्योरा भी छाप दिया जिसे मंज़ूरी नहीं दी गई थी. लेकिन इसमें हिंदू-विरोधी जैसा कुछ नहीं है.''

बीएसफ का फैसला, 15 अगस्त पर पाकिस्तान से मिठाई न लेंगे, न देंगे

बीएसफ का फैसला, 15 अगस्त पर पाकिस्तान से मिठाई न लेंगे, न देंगे


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजरों के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मिठाइयों व उपहारों का आदान-प्रदान नहीं होगा। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों और संघर्षविराम उल्लंघन के मद्देनजर यह रस्म न निभाने का फैसला किया गया है।
Image Loading



बीएसएफ मुख्यालय ने इस फैसले के बारे में देश के पश्चिमी सेक्टर में अपने सुरक्षा बल को सूचित कर दिया है। यहां उसके जवान गुजरात, राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास हाल में तब देखने को मिली थी जब पिछले माह ईद के अवसर पर भारत की ओर से इस तरह के सदभाव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था।




पाक लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है। जुलाई माह में ही उसने भारत-पाक सीमा के पास 19 बार यह उल्लंघन किया। इसके अलावा पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में दो आंतकी हमले हुए। ऊधमपुर में एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा गया।

बाड़मेर बड़े भाई से तंग आकर छोटे भाई ने टांके में कूद की आत्महत्या

बाड़मेर बड़े भाई से तंग आकर छोटे भाई ने टांके में कूद की आत्महत्या 
 
बाड़मेर बड़े भाई से तंग आकर छोटे भाई ने टांके में कूद की आत्महत्या 
बड़े भाई ने छोटे भाई को दी थी जान से मारने की धमकी
धमकी के बाद पुलिस ने बड़े भाई को किया गिरफ्तार 
शांति भंग के आरोप में किया था गिरफ्तार 
भाई की गिरफ्तारी के बाद ही छोटे भाई ने कर दी आत्महत्या 
गिरफ्तारी के बाद भी छोटा भाई था भयभीत  
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में 
बिजराड़ थाना क्षेत्र का मामला

जैसलमेर की सरकारी खबरें। . कचहरी परिसर से 2

जैसलमेर की सरकारी खबरें। . कचहरी परिसर से 2 

कनोई में रात्रि चैपाल गुरुवार को

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिले की कनोई ग्राम पंचायत में गुरुवार 13 अगस्त को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को चैपाल में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह रात्रि चैपाल 14 अगस्त को होनी प्रस्तावित थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है।

--

बैठक 13 अगस्त को

जैसलमेर, 12 अगस्त। बाल कल्याण समिति जैसलमेर के द्वारा बाल संरक्षण सम्बन्धित अधिनियम की पालना के विवेचन के लिए पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों सम्बन्धित जानकारी, जिले में हो रहे बालश्रम उन्मूलन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गुरुवार 13 अगस्त को दोपहर दो बजे समिति कार्यालय, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह, डेडानसर रोड़ जैसलमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि समिति अध्यक्ष अषोक मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विभाग प्रमुखों को अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिए कहा गया है। साथ ही सम्पूर्ण जिले में पोषित एवं पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकृत प्रतिनिधि भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

---

अवकाश नहीं देने पर नियोजक को लगेगा जुर्माना

जैसलमेर, 12 अगस्त। मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित व्यक्ति को सवैतनिक अवकाष नहीं देने पर नियोजक से जुर्माना वसूल कर दंडित किया जाएगा।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि जिले में पोकरण नगरपालिका के लिए 17 अगस्त को मतदान होना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार मतदान के दिवस किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है तथा मतदान के दिवस उसे सवैतनिक अवकाष मंजूर किया जाएगा। अवकाष मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती नहीं की जाएगी, न ही उसमें कोई कमी की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे किसी ऐसे दिन के लिए मजदूरी नहीं दी जाएगी तो भी इस शर्त के होते हुए भी उसे वह मजदूरी दी जाएगी, जो उस दिन उसे अवकाष मंजूर नहीं किए जाने की दषा में दी गई होती। यदि कोई नियोजक इन धाराओं का उल्लंघन करेगा तो उसे नियोजक से जुर्माना वसूल कर दंड दिया जा सकेगा।

---

स्वाधीनता दिवस की तैयारियां जोरों पर

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जैसलमेर के स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

संगीत निर्देषक मोहन खां ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों द्वारा देषभक्ति गीतों पर नृत्य का अभ्यास राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले की 10 स्कूलें भाग ले रही हैं, जिनमें लिटिल हर्टस, कमला नेहरू स्कूल, चाणक्य विद्यापीठ, मालण बाई, सेंट पाॅल मिषन, गांधी बाल निकेतन, डाॅ राधाकृष्ण स्कूल आदि संस्थाएं शामिल हैं।

--

बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 12 अगस्त। जैसलमेर दुर्ग के संरक्षण एवं शहर के विकास से संबंधित विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्ष के लिए शुक्रवार 14 अगस्त को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को संपूर्ण सूचनाओं सहित आने के लिए कहा गया है।

---

बाड़मेर की खबर चौपाल। आज की सरकारी खबरे कलेक्ट्रेट से

बाड़मेर की खबर चौपाल।  आज की सरकारी खबरे कलेक्ट्रेट से 
जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार  को 

बाडमेर, 12 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 13 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त
बाडमेर, 12 अगस्त। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस, 29 को रक्षाबन्धन, 4 सितम्बर को थदडी, 5 सितम्बर को जन्माष्टमी, 17 को गणेश चतुर्थी, 18 को संवत्सरी, 23 को रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 27 सितम्बर को ईदुलजुहा एवं 27 सितम्बर को अनन्त चतुर्दर्शी के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), बाडमेर (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, रामसर, शिव, गडरारोड व गिडाॅ के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

वृक्षारोपण कार्यक्रम 14 को

बाडमेर, 12 अगस्त। राजस्थान राज्य विविध सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार वर्षाकाल के दौरान एवं वन महोत्सव आयोजन करने के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर व अन्य स्थानों पर 14 अगस्त को सायं 4.00 बजे न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने बताया कि वन विभाग के प्रमुख अधिकारियों से वार्ता कर न्यायालय परिसर को सुन्दर बनाने के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम जन को भी इसके प्रति जागरूक बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों ने संकल्प लिया। न्यायाधीश, मोटर दुर्घटनादावा अधिकरण बाड़मेर मदन गोपाल व्यास, अध्यक्ष ताल्लुका विधि सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 2 बाड़मेर अमरसिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर संजय कुमार भटनागर, सुश्री शैल कुमारी सोलंकी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर शेरसिंह मीणा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट बाड़मेर सुश्री अनुराधा दाधीच ने सभी आमजन को न्यायालय परिसर में हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है एवं उक्त पावन कार्य में वन विभाग, स्थानीय निकाय एवं एन.जी.ओं. को भी आमंत्रित किया है।


राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकर दिवस पर विचार संगोष्ठी आयोजित
बाडमेर, 12 अगस्त। राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर रूड सेटी प्रशिक्षण केन्द्र, रीको औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर में जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर द्वारा शुक्रवार को विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवंरदान चारण प्रबंध संचालक बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैक लि0 बाड़मेर एवं अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर रहें, एम.सी. रैगर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड , निदेशक रूड सेटी जे.पी. सिंघल व स्टेट प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर आनन्दीलाल, कमठा मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडैरा विशिष्ठ अतिथि रहे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भारत सरकार द्वारा घोषित प्रथम राष्ट्रीय हाथकरघा बुनकार दिवस पर प्रकाश डाला तथा बुनकारों के लिये कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रबन्धक निदेशक बीसीसीबी, डीडीएम नाबार्ड, निदेशक रूड सेटी, आर.एस.एल.डी.सी. एवं कमठा कजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडैरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिले में हाथकरघा उत्पादित वस्त्र पटू, कम्बल, कोट पटी, भरतपटू की प्रदर्शनी लगाई गई। विचार संगोष्ठी में जिले के लगभग 25 बुनकरों ने भाग लिया। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अन्त में पीताम्बर दास गर्ग ने उपस्थ्ति सभी का आभार व्यक्त किया।

जैसलमेर, समाचार डायरी। कचहरी परिसर से आज की खबरें

जैसलमेर, समाचार डायरी।  कचहरी परिसर से आज की खबरें 
जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015  20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्र स्थापित

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को होंगे। नगरपालिका के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 पोकरण में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय बीलिया, वार्ड संख्या 3 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय बीलिया का दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या 4 के लिए राजकीय प्राथमिक विधालय नंबर 2 रामपोल पोकरण में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 5 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा उतरी भाग प्रथम हाॅल, वार्ड संख्या 6 क लिए पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण का सभाकक्ष, वार्ड संख्या 7 के लिए नगरपालिका पोकरण का मीटिंग हाॅल, वार्ड संख्या 8 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 पोकरण लहर कक्ष, वार्ड संख्या 9 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय पोकरण का पष्चिमी भाग, वार्ड संख्या 11 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा का दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या 12 के लिए राजकीय सीनियर बालिका माध्यमिक विधालय पोकरण का दक्षिणी हाॅल, वार्ड संख्या 13 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बालिका (छोटादेवी), वार्ड संख्या 14 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा का हाॅल, वार्ड संख्या 15 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के.के., वार्ड संख्या 16 के लिए राजकीय प्राथमिक विधालय भीलों की बस्ती फलसूंड रोड, वार्ड संख्या 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 1, वार्ड संख्या 18 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय बालिका, वार्ड संख्या 19 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय का उतरी भाग तथा वार्ड संख्या 20 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय का दक्षिणाी भाग में मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

---000---

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015

20 वार्डों में 13 हजार 921 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। नगरपालिका पोकरण के 20 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 13 हजार 921 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 7 हजार 288 पुरूष एवं 6 हजार 632 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में कुल 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें 302 पुरूष एवं 290 महिला मतदाता है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 में कुल 633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 339 पुरूष एवं 294 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 3 में कुल 762 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 402 पुरूष एवं 360 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 4 में कुल 430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 209 पुरूष एवं 221 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 5 में कुल 560 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 292 पुरूष एवं 268 महिला मतदाता है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 6 में कुल 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 356 पुरूष, 322 महिला एवं 1 अन्य मतदाता है। वार्ड संख्या 7 में कुल 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 342 पुरूष एवं 337 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 8 में कुल 511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 275 पुरूष एवं 236 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 9 में कुल 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 306 पुरूष एवं 286 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 10 में कुल 647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 334 पुरूष एवं 313 महिला मतदाता है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 11 में कुल 819 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 425 पुरूष एवं 394 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 12 में कुल 807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 434 पुरूष एवं 373 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 13 में कुल 610 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 302 पुरूष एवं 308 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 14 में कुल 779 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 411 पुरूष एवं 378 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 15 में कुल 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 339 पुरूष एवं 297 महिला मतदाता है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 16 में कुल 1075 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 575 पुरूष एवं 500 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 17 में कुल 955 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 506 पुरूष एवं 449 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 18 में कुल 493 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 253 पुरूष एवं 240 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 19 में कुल 979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 516 पुरूष एवं 463 महिला मतदाता है तथा वार्ड संख्या 20 में कुल 673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 370 पुरूष एवं 303 महिला मतदाता है।

---000---
भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध की अवधि बढाई

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग करने पर लगाए गए प्रतिबंध को 25 दिसंबर 2015 तक बढा दिया है।

पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा 26 जून को आदेष जारी कर आदेष की तिथि से दो माह तक इस सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। अब गृह (आपदा प्रबंधन) विभाग के निर्देषानुसार यह प्रतिबंध बढाया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरूप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहां से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

भविष्य के अधिकारियों ने किया जैसलमेर की संभावनाओं पर मंथन

आईएएस प्रोबेषनर्स के जैसलमेर आए दल ने किया जिले का भ्रमण, कलक्टर विष्वमोहन शर्मा सहित अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्ष


जैसलमेर, 12 अगस्त। दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे आईएएस प्रोबेषनर्स के दल ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अगुवाई में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जैसलमेर जिले की परिस्थितियों और विकास की संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया।

जिले के पर्यटन, परिस्थितियों तथा गौरवपूर्ण ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सहित जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों व विकास योजनाओं के पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों ने प्रोबेषनर्स आईएएस को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि हालांकि जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियां विकट हैं लेकिन यहां के लोग बड़ी ही जीवट के साथ इन परिस्थितियों का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर लोगों को बेहतर जीवन-स्तर प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि अकाल व अभाव की स्थितियों में पषु षिविर, गौषाला और चारा डिपो का संचालन कर पषुधन को राहत पहुंचाई जाती है तथा पेयजल परिवहन कर लोगों को पानी के संकट से उबारा जाता है। उन्होंने बताया कि पर्यटन के साथ-साथ पवन ऊर्जा व सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जैसलमेर एक बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है और आने वाले समय में इस दिषा में बड़े कदम सामने आएंगे। उन्होंने सभी प्रोबेषनर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी कुषल एवं संवेदनषील प्रषासक बनकर लोगों को बेहतर प्रषासन उपलब्ध कराएंगे।

अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने आपदा प्रबंधन को लेकर जिले में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिले में इस वर्ष पषु षिविरों, गौषालाओं व चारा डिपो के जरिए 1 लाख 80 हजार पषुओं को लाभान्वित किया गया है। सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने उपनिवेषन में भूमि आवंटन की विषेष व सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। डीएफओ अनूप केआर, पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नरेंद्र सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रजेंटेषन दिया। आईजीएनपी अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर संभाग के सिंचाई योग्य 5 लाख 69 हजार 248 हैक्टेयर क्षेत्र में से 4 लाख 63 हजार 473 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए खोला जा चुका है। संभाग में नहरों की लंबाई 2483 किमी है। बैठक में प्रोबेषनर आईएएस के रूप में भारती दीक्षित, चिन्मयी गोपाल, शुभम चैधरी, पीयूष सामरिया, गौरव अग्रवाल, भंवर लाल, कमर चैधरी व सुरेष ओला तथा जैसलमेर एसडीएम जयसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

इससे पूर्व कलक्ट्रेट पहुंचने पर सभी प्रोबेषनर आईएएस का तिलकार्चन व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सभी अधिकारी आगामी दो दिनों में जैसलमेर जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जिले की परिस्थितियों व विकास योजनाओं का जायजा लेंगे।

---

जैसलमेर सरहद के जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश

जैसलमेर सरहद के जवानो ने पर्यावरण सरंक्षण का दिया सन्देश

जैसलमेर 
सीमा सुरक्षा बल स्वर्ण जयंती वर्ष: हरियाली और हर्ष वृक्षारोपण अभियान: 


जैसलमेर दिनांक 12 अगस्त 2015 को सेक्टर मुख्यालय सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (दक्षिण) डाबला द्वारा श्री बी. एस. राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर दक्षिण के प्रांगण में सीमा सीमा सुरक्षा बल स्वर्ण जयंती वर्ष: हरियाली और हर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान श्री के एल मीना, प्राधानाचार्य, केन्द्रीय विधालय डाबला, जैसलमेर, श्री बी एल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय जैसलमेर और सेक्टर मुख्यालय के तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) के अधीन वाहिनीयों 68वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री हरदीप सिहं, 103वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री जितेन्द्र कुमार, 169वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री पवन कुमार पंकज और 194वीं वाहिनी द्वारा कमांडेंट श्री मुकेश चैहान के नेतृत्व में अपने -अपने वाहिनी मुख्यालय व सीमा चैकियों के अतिरिक्त आस -पास के क्षेत्र में भी वृक्षारोपण किया गया। वर्ष 2014 के दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा 30 मिनट में 3,09,141 पौधे लगाकर हासिल किये गये स्पउबं ठववा व ित्मबवतक को इस वर्ष अपग्रेड करने के लिए 30 मिनट में 1000 बजे से 1030 बजे तक वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान इस मुख्यालय व अधीन वाहिनीयों मे निम्नलिखित संख्या में पौधे लगाए।

1. क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (दक्षिण) - 205 नग

2. 68वीं वाहिनी - 3200 नग

3. 103 वीं वाहिनी - 5000 नग

4. 169वीं वाहिनी - 2040 नग

5. 194वीं वाहिनी - 1870 नग

6. 1011 तोपखाना - 800 नग

कुल पौधे ¬- 13115 नग




वृक्षारोपण के दौरान इस मुख्यालय व अधीन वाहिनीयांे के सभी अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारीगणों व जवानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना



रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहिना को शौचालय का उपहार

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना

जालोर 12 अगस्त - रक्षा बन्धन जैसे पवित्रा त्यौहार पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्रा बांधती है तो भाई भी अपनी बहिना को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्रा त्यौहार को खुशियों व उमंग के साथ मनाते है लेकिन इस बार जालोर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर भाई अपनी बहिना के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपहार प्रदान कर उसके खुले में शौच करने से मुक्ति दिलानें में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में यह एक अनूठी एवं अभिनव ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ शौचालय उपहार योजना बनाई है जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहन को अपने घर पर तथा विवाहित बहिना को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत बकायदा जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही शेष सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा ।

----000---

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भाई 29 अगस्त तक कर सकेगे आवेदन

जालोर 12 अगस्त - सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नही है तथा बहिनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है वे भाई आगामी 29 नवम्बर तक जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिना को उपहार दिए जाने का प्रार्थना पत्रा मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेगें तथा ऐसे भाईयों को आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण करवाना होगा ।

सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत इच्छुक भाई उक्त स्थानों के अतिरिक्त वाटॅस्अप पर भी नम्बर 7597082993 पर अथवा ई-मेर्ल चरंसवतमऋदइं/ तमकपििउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकेगें। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2015 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

----000---

जिला कलेक्टर ने शौचालय उपहार योजना के लिए किया आग्रह

जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के ऐसे सभी भाईयों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है इस बार के रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर अपनी बहिन के आत्म रक्षा के सम्मान के लिए वे उसे शौचालय का उपहार देकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के उन सभी भाईयों से जिनके घरों में अथवा बहिनों के सुसराल में शौचालय नही है उनसे आग्रह किया है कि वे इस योजना में भाग लेकर अपनी बहिन के खुले में शौच करने से उसकी मुक्ति दिलवाये जिससे न केवल बहिन का सम्मान बढेगा अपितु वह खुले में शौच के समय होने वाली शर्मिन्दगी से भी बच सकेगी। इसलिए भाई अपनी बहिना को इस बार यह अनूठा उपहार देने के लिए अवश्य ही इस प्रतियोगिता में भाग ले जिससे जिले में स्वच्छ भारत अभियान सार्थकता प्राप्त कर सकें।

जालोर 12 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह म­ उत्कृष्ट कार्यो के लिए 68 व्यक्ति सम्मानित होग­


जालोर 12 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह म­ उत्कृष्ट कार्यो के लिए 68 व्यक्ति सम्मानित होग­




जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह म­ उल्लेखनीय कार्यो के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म­ स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह म­ मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों म­ उत्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जायेगा जिनमें 2015 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा जिनमें विवेक विद्या मन्दिर सांचैर के छात्रा प्रकाश विश्नोई पुत्रा रूगनाथाराम, आदर्श विद्या मन्दिर भीनमाल की छात्रा अनिता मकवाना पुत्राी दिनेश कुमार, इन्सपायर सी.सै. सियाना के छात्रा ओमप्रकाश पुत्रा प्रतापचन्द, सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भाद्राजून के छात्रा त्रिलोकसिंह पुत्रा भीमसिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर मालवाडा-आर की छात्रा दिव्या राठौड पुत्राी कान्तिलाल व वादली पुत्राी प्रागाराम तथा प्रकाश कुमार पुत्रा रूडाराम को पुरस्कृत किया जायेगा वही राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बागरा के छात्रा प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति स्काऊट बनने का गौरव प्राप्त करने पर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, सायला तहसीलदार जवाहरराम चैधरी, भीनमाल तहसीलदार विशनाराम देवडा, सायला विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा, रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप निदेशक) मनीष भाटी, प्रिन्सीपल मेडिकल आॅफिसर कार्यालय जालोर के उप नियंत्राक डाॅ. रमेश चन्द्र चैहान, अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालोर भैराराम चैधरी, अति. ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जालोर प्रकाशचन्द्र चैघरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर के सहायक अभियन्ता मदनलाल कलबी, सार्वजनिक निर्माण विभाग भीनमाल के सहायक अभियन्ता आर.पी.नवल एवं सांचैर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश चैधरी को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।

जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कुमार पुरोहित, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रामसीन के शाखा प्रबन्धक भेरूपाल सिंह, कैयर्न इण्डिया जालोर के मैनेजर चन्द्रप्रताप सिंह राजावत, एन.एच.एम. जालोर के जिला नोडल अधिकारी (एम.एण्ड. ई.) अवनीश सक्सेना, कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी (जे.टी.ओ.) जालोर हलील खान, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जसवन्तपुरा के सहायक अभियन्ता भरत देवडा, उपखण्ड कार्यालय जालोर के कार्यालय अधीक्षक भूराराम मीणा, चिकित्सा विभाग के सहायक कार्यालय अधीक्षक अर्जुनसिंह मांगलिया, कलेक्ट्रेट कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक देवाराम, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक अविनाश चैहान, सांचैर तहसील के आॅफिस कानूनगो जगमालाराम विश्नोई, कंवला भू.अ.निरीक्षक रतनलाल मीना, ऐलाना पटवारी पुखसिंह, मोरसीन पटवारी रमेश कुमार बुढानिया, खेजडियाली पटवारी बुधाराम, प्रिन्सीपल मेडिकल आॅफिसर कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय नरपतलाल परमार, रा.बा.उ.प्रा.वि. गोडीजी जालोर की अध्यापिका श्रीमती भाग्यवन्ती परमार, रा.उ.मा.वि. खिरोडी के प्रधानाध्यापक देशदीपक, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खिरोडी के अध्यापक आशाराम पुरोहित, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर के आयुर्वेद कम्पाउण्डर जयवीर सिंह चैधरी, जिला कलेक्टर (लोक सेवा प्रकोष्ठ) कार्यालय के सूचना सहायक दीपक कच्छावा, जालोर उपखण्ड कार्यालय के सूचना सहायक विकास सोलंकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक चम्पालाल माली, सांकड के ग्रामसेवक बिजलाराम देवासी, चितलवाना के पंचायत प्रसार अधिकारी मांगीलाल मेघवाल, सायला पंचायत प्रसार अधिकारी जसवंतसिंह, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक कर्मचारी नन्दकिशोर गर्ग एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सुतर सवार नेने खां को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डिस्कांम जालोर के सहायक अभियन्ता, कार्यालय के चैकीदार ऊकाराम, सांचैर तहसील के सुतर सवार पीरू खां, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन कार्यालय जालोर के सहायक कर्मचारी गण्ेाशपुरी गोस्वामी, जिला एवं सैशन न्यायाधीश कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उम्मेदसिंह, पुलिस लाईन जालोर के एस.आई. सुभान खान मेहर, यातायात शाखा जालोर के हेड कानिस्टेबल रणछोडाराम, जालोर नगरपरिषद कार्यालय के एम.टी.ओ. (फायर वाहन चालक) रतनाराम व सफाई सेवक दिनेश कुमार तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर आगार के परिचालक तेजसिंह चैहान को सम्मानित किया जायेगा । इसी भांति चितलाना पंचायत समिति के शिवपुरा ग्राम की निवासी सुश्री सुगणा पुत्राी कालाराम द्वारा अपने हो रहे बाल विवाह को रूकवाने के फलस्वरूप पुरस्कृत किया जायेगा वही भीनमाल क्षेत्रा में हाल ही में आई बाढ में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुनासा सरपंच प्रकाश बोला, बाली सरपंच रघुवीरसिंह एवं भीनमाल के नाहर चेरीटेबल ट्रस्ट के सुखराज बी. नाहर को सम्मानित किया जायेगा जबकि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांथेडी ग्राम के सरपंच वरदसिंह, आंवलोज ग्राम पंचायत के वासन ग्राम की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मोतीसिंह तथा जालोर के समाजसेवी व रक्तदाता डाॅ. अमन देवेन्द्र मेहता, बेटी बचाओं अभियान के लिए सी.एफ.ए.आर. संस्थान की श्रीमती पुष्पा सैन तथा लोक सभा चुनावों में स्वीप कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर चितलवाना ग्राम के एम्बेसेडर जसवन्तसिंह राठौड को सम्मानित किया जायेगा।

जालोर समाचार डायरी। . आज के जालोर जिले से सरकारी समाचार



जालोर समाचार डायरी। . आज के जालोर जिले से सरकारी समाचार 

प्रभारी मंत्राी भीनमाल में बाढ प्रभावित व्यक्तियों से मिले

जालोर 12 अगस्त -जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने भीनमाल में जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित व्यक्तियों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

जिले के प्रभारी मंत्राी ने बुधवार को सर्वप्रथम भीनमाल में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित सांचैर, भीनमाल, रानीवाडा, सायला क्षेत्रा के व्यक्तियों से मिलकर उनके साथ सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ सभी पीडितों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा हर दुख दर्द में पूरी मुस्तैदी के साथ सहयोग प्रदान करने की बात कही। खींवसर ने सर्वे के अनुसार सभी प्रभावितों को मुआवजा दिये जाने की वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा सम्मिलित रूप से किये गये आपदा प्रबन्धन को सराहा और जान-माल को बचाने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी व रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने भी राहत कार्यो की सराहना की। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये राहत कार्यो से अवगत करवाया। बैठक में आदर्श चैरिटेबल ट्रस्ट, एस.बी.नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों तथा सभी भामाशाहों का आभार जताया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

प्रभारी मंत्राी ने सहायता राशि के चैक वितरित किये गये

जालोर 12 अगस्त - प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने भीनमाल में अतिवृष्टि व बाढ से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि के चैक वितरित किये।

जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अतिवृष्टि व बाढ से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी जिनमें भीनमाल तहसील क्षेत्रा के दांतीवास ग्राम के मृत्तक श्रवणसिंह पुत्रा मोडसिंह उम्र 10 वर्ष व रविन्द्रसिंह पुत्रा मलसिंह उम्र 10 वर्ष, भीनमाल के प्रकाश पुत्रा गोविन्द जीनगर उम्र 19 वर्ष, बागोडा तहसील क्षेत्रा में जेतू ग्राम के पारसराम पुत्रा त्रिलोकाराम उम्र 22 वर्ष, सांचैर तहसील क्षेत्रा में दातां ग्राम के चेतन पुत्रा जयकिशन विश्नोई उम्र 18 वर्ष व नैनोल ग्राम के अन्नगिरी पुत्रा केशवगिरी गोस्वामी उम्र 23 वर्ष तथा सायला तहसील क्षेत्रा में बोरवाडा ग्राम के दरगाराम पुत्रा चमना भील की अतिवृष्टि व बाढ से मृत्यु हो गई थी जिनके परिजनों को प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने बुधवार को भीनमाल में 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि के चैक वितरित किये ।

---000---

संभागीय आयुक्त व महानिरीक्षक ने की कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा
जालोर 12 अगस्त - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी एवं पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने सांचैर में आपदा प्रबन्धन एवं नगरपालिका चुनाव सम्बन्धी बैठक ली तथा कानून एवं शांति व्यवस्था की आवश्यक समीक्षा की।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यो, सर्वे तथा सांचैर नगरपालिका चुनाव 2015 की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने नर्मदा नहर के मरम्मत कार्यो एवं जल आवक पर योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के दल द्वारा अग्रिम आदेश तक क्षेत्रा को चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाते रहेंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले की सडकों के प्रस्ताव बनाकर भेजने तथा स्थानीय प्रशासन को तालाब एवं अन्य कार्यो के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा जाये। वन विभाग के अधिकारियों को जिले में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा में चुनावों को शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ सम्पादित करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रों को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने चुनावी तैयारियों के बारे में अवगत करवाया।

---000---


 
5 हजार रूपये से अधिक राशि ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी होगी

जालोर 12 अगस्त- परिवहन विभाग में 5 हजार रूपये से अधिक की राशि ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी होगी।

जिला परिवहन अधिकारी जालोर नानजीराम गुलसर ने बताया कि वित्त विभाग (ई.ए.डी.) विभाग के निर्देशानुसार परिवहन विभाग में 5 हजार रूपये से अधिक जमा होने वाली राजस्व राशि को ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी अनिवार्य तथा 5 हजार से अधिक राशि इस कार्यालय द्वारा नहीं ली जावेगी।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज करेगे जनसुनवाई जिला मुख्यालय पर



शिव विधायक आज करेगे जनसुनवाई

गडरारोड़ एवं तामलोर में क्रम¨न्नत विद्यालय¨ं के भवन एव गौरव पथ का किया लोकापर्ण, सुनी जन समस्याएं, बीएसएफ जवानों के साथ किया पौधारोपण

बाड़मेर, 12 अगस्त।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अपने आवास पर जन सुनवाई करेगे। इस दौरान विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहेगे। इससे पूर्व बुधवार को शिव विधायक ने गडरारोड़ एवं तामलोर गांव का दौरा कर कमोन्नत विद्यालय भवन एवं गौरव पथ का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ गडरा सेक्टर में पौधारोपण किया।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि बुधवार को सिंह ने सर्वप्रथम गडरारोड़ मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरारोड़ के भवन का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई की एवं लोगो के अभाव अभियोग सुने। जहां पर सिंह ने अभाव अभियोग को लेकर विभिन्न अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करन समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई से पूर्व शिव विधायक गडरारोड़ स्थित बीएसएस सेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होने बीएसएफ द्वारा व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में भागीदारी निभाई। उन्होने बीएसएफ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसी क्रम मंे वह ग्राम पंचायत तामलोर पहुंचे। जहां पर उन्होंने नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकापर्ण किया। इसी कड़ी में उन्होने गौरव पथ सड़क का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र की तरह ही ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को आधुनिक सुविधा मिले, इसके लिए सरकार के प्रयास जारी है। गौरव पथ के तहत सड़क निर्माण एवं नव कमोन्नत विद्यालयों के भवनो का निर्माण इसी का एक हिस्सा है। इससे जहां ग्रामीण सड़क एवं शिक्षा को अपने गांव में ही आसानी से अर्जित कर सकेगे।

जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई आजः

निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई करेगे एवं लोगो के अभाव अभियोग सुनकर उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान करेगे। इस दौरान विभिन्न विभागो के अधिकारी जन सुनवाई में मौजुद रहेगे।

गरीबो के हितो पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं



गरीबो के हितो पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं

जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, सरकार के रवैये का जताया विरोध

बाड़मेर, 12 अगस्त।




जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा बुधवार को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सरकार द्वारा गरीब एवं पिछले लोगो के नाम सूची से हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद थे।

जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया जिसमंे खाद्य सुरक्षा गारंटी अधिनियम के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगो के नाम भाजपा राज मंे काट दिए गए हैं जिसके कारण इन परिवारों को खाद्यान सामग्री ही नहीं मिल रही हैं। यह गरीबो के हितो के साथ कुठाराघात हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कमेटी के उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि ने बताया कि ज्ञापन में कांग्रेस सरकार के समय जिन लोगो का चयन इस खाद्यान सुची के तहत किया गया था, उनमें से अधिकांश के नाम भाजपा सरकार ने काट कर उन लोगो को इस अधिकार से वंचित कर दिया हैं। इसके अलावा भाजपा सरकार अपने हिस्से की राशि को इस अधिनियम के तहत खर्च ही नहीं कर रही हैं बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित कुछ राशि ही वह खर्च कर रही हैं जो कि अनुचित हैं। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण ईलाके मंे अधिकांश गरीब, वंचित परिवार दो जुन रोटी के लिए तरसते हैं। इस पर भी पिछले कई सालो से सीमावर्ती जिले में पड़ रहे भीषण अकाल के कारण यहां के लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। ऐसे में सरकार को चाहिए था कि वह इन गरीब एवं वंचित लोगो को मदद देती लेकिन भाजपा सरकार ने अपने चेहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए सही एवं योग्य लोगो के नाम काट दिए। इतना ही नहीं सरकार द्वारा इस सूची के लिए सर्वे का काम पूरा नहीं करने के कारण लोगो को उनका हक नही मिल रहा है। वहीं सरकारी कर्मचारी अपनी मर्जी से इन सूचियों मंे हेर-फेर कर रही हैं।

ज्ञापन के समय पूर्व सांसद हरीश चैधरी, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चैधरी सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद थे।

ललित के पंवार पदभार संभालते ही हुए शिकायतों से रू-ब-रू



 
ललित के पंवार पदभार संभालते ही हुए शिकायतों से रू-ब-रू

अजमेर

राजस्थान लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष ललित के पंवार को कार्यभार ग्रहण करते ही शिकायतों का सामना करना पड़ा। आरएएस 2013 परीक्षा संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष से मुलाकात कर परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि आरएएस 2012 पर्चा लीक प्रकरण के आरोपी पूर्व अध्यक्ष हबीब खान गौरान के नेतृत्व में हुई थी। आरएएस प्री 2013 पेपर लीक प्रकरण का आरोपी अमृतलाल मीणा भी स्वीकार कर चुका है कि पिछली आरएएसी परीक्षा में भी उसने पेपर लीक किए थे। उन्होंने स्केलिंग में नंबर बढ़ाने और घटाने में हुई गड़बड़ी, साक्षात्कार को लेकर भी आरोप लगाए हैं। इस अवसर पर रवीन्द्र मोहन शर्मा, गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे।

घोषित करें परिणाम

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा गृह विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों ने भी पंवार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से जुलाई 2014 में परीक्षा आयोजित की गई थी। सभी विषयों के परिणाम मार्च 2015 में आयोजित की गई। गृह विज्ञान विषय का परिणाम 19 मार्च को घोषित किया गया।




लेकिन 22 अप्रेल को परिणाम निरस्त कर दिया गया। लेकिन उसके बाद से अब तक आयोग ने परिणाम जारी नहीं किया है। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष से गृह विज्ञान विषय स्कूल व्याख्याता का परिणाम घोषित करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में विनिता चौधरी, सरला देवी, मनप्रीत सिंह, कृति, सरोज पालावत, पूनम जोशी और मुक्ता शर्मा आदि मौजूद थे।

अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस बुलाई

आरएएस 2012 संघर्ष समिति के सदस्य आयोग के अध्यक्ष पंवार का घेराव करने पहुंचे। अभ्यर्थियों ने पंवार को कार्यालय में प्रवेश करते ही घेरने की योजना बनाई। भनक पडऩे पर उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ बाहर आए। उन्होंने पीडि़त अभ्यर्थियों को बाहर जाने को कहा। लेकिन अभ्यर्थी अडऩे लगे तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस के बुलाते ही अभ्यर्थी प्रवेश द्वार छोड़कर गार्डन में जाकर बैठ गए।

बाड़मेर थार ने उगला तीस करोड़ बैरल तेल

बाड़मेर थार ने उगला तीस करोड़ बैरल तेल

केयर्न इंडिया द्वारा संचालित बाड़मेर के तेल भंडार 29 अगस्त को उत्पादन के छह वर्ष पूर्ण करने के और अग्रसर हैं। इस से पूर्व देश के सबसे बड़े ज़मीनी इन तेल भंडारों ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। उत्पादन शुरू होने से अब तक यहाँ के तेल भंडारों से कुल उत्पादन का आंकड़ा मंगलवार को तीस करोड़ बैरल को पार कर गया।
केयर्न ने बाड़मेर में स्थित भारत के सबसे बड़े ज़मीनी तेल भंडार मंगला से 29 अगस्त 2009 को पेट्रोलियम उत्पादन शुरू किया और तब से यहाँ अनवरत उत्पादन जारी रहा। गत कई वर्षों में वेदांता समूह की कंपनी केयर्न के द्वारा तेल उत्पादन ने देश की बढ़ती ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। इसकी संक्रियाओं ने गत वित्तीय वर्ष में देश के तेल आयात खर्च में साढ़े अड़तीस हज़ार करोड़ रुपये की बचत की है। गत वित्तीय वर्ष में ही कंपनी द्वारा सरकारी ख़ज़ाने में उन्नीस हज़ार सैंतालीस करोड़ रुपये का योगदान किया गया जो इसे हाइड्रोकार्बन सेक्टर की सबसे अधिक कर योगदान देने वाली कंपनी बनाता है।
इस उपलब्धि को बाड़मेर स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पर सभी टीम सदस्यों ने उत्साह के साथ मनाया। सांकेतिक रूप से 300 बैरल तेल की निकासी पर टर्मिनल पर विभिन आयोजन हुए. केयर्न इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अशर ने तीस करोड़ बैरल के कुल उत्पादन आँकड़े को पार करने पर टीम को बधाई दी।
अपने सन्देश में उन्होंने कहा, "आज हमने केयर्न में इतिहास रचा है। उत्पादन शुरू करने के छह वर्षों के भीतर ही हमने 30 करोड़ बैरल तेल उत्पादन के आँकड़े को पार कर लिया है। यह आप सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हम सभी ने मिल कर ये इतिहास रचा और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम ऐसे ही कई पड़ाव पार करेंगे। देश की ऊर्जा सुरक्षा की यात्रा ऐसे ही प्रयासों पर निर्भर करती है।"
बाड़मेर ब्लॉक में तेल और गैस समतुल्य भंडारों को दस अरब बैरल आंका गया है। बाड़मेर में अन्वेषण की सफलता दर पचास प्रतिशत है जो विश्व स्तरीय है। यहाँ उत्पादित होने वाला तेल विश्व की सबसे लम्बी सतत रूप से गर्म पाइपलाइन के जरिये गुजरात की तेल रिफाइनरी को जाता है। भारत जैसे देश के लिए, जहाँ हम अपनी तेल ज़रूरतों का 80 प्रतिशत आयातित तेल से पूरा करते हैं, बाड़मेर के तेल भंडार घरेलू तेल उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादित कर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार को 2009 में तेल उत्पादन की शुरुआत से ले कर जून 2015 के अंत तक बाड़मेर तेल क्षेत्रों से रॉयल्टी और सेल्स टैक्स के रूप में कुल बाईस हज़ार करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुयी है।
राजस्व में योगदान के अलावा मंगला की खोज और उत्पादन ने इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य को भी बदल डाला है। काम वर्षा और अकाल से प्रभावित फसलों के क्षेत्र में आज आर्थिक विकास और बदलाव सहज ही महसूस किया जा सकता है। स्थानीय समुदाय ने भी उद्यमिता के सहज स्वभाव के चलते इसमें अपना योगदान दिया है। सन 2003 तक दो छोटे होटल वाला बाड़मेर शहर आज छोटे बड़े 24 होटल सहित स्वागत को तैयार है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लॉक में हुयी 38 तेल खोजों के साथ ही उल्लेखनीय गैस भंडारों की उपस्थिति भी ज्ञात हुयी है। एक आंकलन के अनुसार इस ब्लॉक में एक से तीन खरब घन फ़ीट गैस उपस्थित है जिसमें से आधी से अधिक उत्पादित की जा सकती है।

सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को 3 लाख 60 हजार पौधे रोपकर लिमका बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का अपना रिकार्ड तोड़ा।




सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को 3 लाख 60 हजार पौधे रोपकर लिमका बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड का अपना रिकार्ड तोड़ा।

इसके लिए पूरे देश में सीमा सुरक्षा बल की ओर सघन पौधारोपण किया गया। पिछले वर्ष भी सीमा सुरक्षा बल ने 3 लाख 6 हजार 141 पौधे रोपकर लिमका बुक आफ वल्र्ड अवार्ड बनाया था।

बाड़मेर।

सरहद की हिफाजत के साथ सीमा सुरक्षा बल ने पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाकर अनूठी पहल की है। यह बात बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर पौधारोपण के दौरान कही।

उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की बदौलत सरहद सुरक्षित है। अब बीएसएफ के पर्यावरण संरक्षण प्रयास से आमजन को भी संदेश मिलेगा कि अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए। इस अभियान के लिए सीमा सुरक्षा बल आमजन, स्वयंसेवी संस्थाआंे के सहयोग का निर्णय लिया है, निसंदेह इससे बड़े पैमाने पर पौधारोपण होने के साथ बाड़मेर जिले मंे हरीतिमा बिखरेगी। इस दौरान कमाडेंट एवं आफिसिंग डीआईजी श्याम कपूर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने पिछले साल लिमका बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड बनाया था। इस बार फिर पूरे देश मंे 3 लाख 60 हजार पौधे रोपकर नया रिकार्ड बनाया है। उन्हांेने कहा कि आमजन के सहयोग से पौधारोपण करने का सीमा सुरक्षा बल का अभियान जारी रहेगा। इसके लिए आमजन के साथ विद्यार्थियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के सहयोग से वृहद स्तर पर विभिन्न स्थानांे पर पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, कमाडेंट एवं आफिसिंग डीआईजी श्याम कपूर समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारियांे एवं सैकड़ांे जवानांे ने पौधारोपण किया। इस दौरान डिप्टी कमाडेंट राजेन्द्र यादव,शेरसिंह चैधरी, सुरेश कुमार समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। बाड़मेर सेक्टर की विभिन्न बटालियनांे मंे महज आधे घंटे के भीतर 13 हजार पौधे रोपे गए। गडरारोड़ सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे कर्नल मानवेन्द्रसिंह के साथ सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया। इस दौरान सहायक समादेष्टा भूपेन्द्रसिंह भाटी, शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार गडरारोड दलाराम समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। इसी तरह सीमा सुरक्षा बल 63 वाहिनी परिसर मंे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय भटनागर, कमाडेंट एस.एस. सहरावत, डिप्टी कमाडेंट भैयालाल, मोहम्मद आफताब समेत कई अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया। इसी तरह बाड़मेर सेक्टर की चार बटालियन मुख्यालयांे के साथ सीमा चैकियांे पर भी पौधारोपण किया गया। लिमका बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के लिए पूरे देश मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं अधिकारियांे ने पौधारोपण किया।