जालोर समाचार डायरी। . आज के जालोर जिले से सरकारी समाचार
प्रभारी मंत्राी भीनमाल में बाढ प्रभावित व्यक्तियों से मिले
जालोर 12 अगस्त -जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने भीनमाल में जिले के बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित व्यक्तियों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
जिले के प्रभारी मंत्राी ने बुधवार को सर्वप्रथम भीनमाल में बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित सांचैर, भीनमाल, रानीवाडा, सायला क्षेत्रा के व्यक्तियों से मिलकर उनके साथ सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ सभी पीडितों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा हर दुख दर्द में पूरी मुस्तैदी के साथ सहयोग प्रदान करने की बात कही। खींवसर ने सर्वे के अनुसार सभी प्रभावितों को मुआवजा दिये जाने की वचनबद्धता दोहराई। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा सम्मिलित रूप से किये गये आपदा प्रबन्धन को सराहा और जान-माल को बचाने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी व रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने भी राहत कार्यो की सराहना की। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये राहत कार्यो से अवगत करवाया। बैठक में आदर्श चैरिटेबल ट्रस्ट, एस.बी.नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों तथा सभी भामाशाहों का आभार जताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
प्रभारी मंत्राी ने सहायता राशि के चैक वितरित किये गये
जालोर 12 अगस्त - प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने भीनमाल में अतिवृष्टि व बाढ से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि के चैक वितरित किये।
जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अतिवृष्टि व बाढ से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी जिनमें भीनमाल तहसील क्षेत्रा के दांतीवास ग्राम के मृत्तक श्रवणसिंह पुत्रा मोडसिंह उम्र 10 वर्ष व रविन्द्रसिंह पुत्रा मलसिंह उम्र 10 वर्ष, भीनमाल के प्रकाश पुत्रा गोविन्द जीनगर उम्र 19 वर्ष, बागोडा तहसील क्षेत्रा में जेतू ग्राम के पारसराम पुत्रा त्रिलोकाराम उम्र 22 वर्ष, सांचैर तहसील क्षेत्रा में दातां ग्राम के चेतन पुत्रा जयकिशन विश्नोई उम्र 18 वर्ष व नैनोल ग्राम के अन्नगिरी पुत्रा केशवगिरी गोस्वामी उम्र 23 वर्ष तथा सायला तहसील क्षेत्रा में बोरवाडा ग्राम के दरगाराम पुत्रा चमना भील की अतिवृष्टि व बाढ से मृत्यु हो गई थी जिनके परिजनों को प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने बुधवार को भीनमाल में 4-4 लाख रूपयों की सहायता राशि के चैक वितरित किये ।
---000---
संभागीय आयुक्त व महानिरीक्षक ने की कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा
जालोर 12 अगस्त - जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी एवं पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने सांचैर में आपदा प्रबन्धन एवं नगरपालिका चुनाव सम्बन्धी बैठक ली तथा कानून एवं शांति व्यवस्था की आवश्यक समीक्षा की।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यो, सर्वे तथा सांचैर नगरपालिका चुनाव 2015 की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने नर्मदा नहर के मरम्मत कार्यो एवं जल आवक पर योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के दल द्वारा अग्रिम आदेश तक क्षेत्रा को चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाते रहेंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले की सडकों के प्रस्ताव बनाकर भेजने तथा स्थानीय प्रशासन को तालाब एवं अन्य कार्यो के प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा जाये। वन विभाग के अधिकारियों को जिले में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा में चुनावों को शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ सम्पादित करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने चुनाव के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड ने चुनावी तैयारियों के बारे में अवगत करवाया।
---000---
5 हजार रूपये से अधिक राशि ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी होगी
जालोर 12 अगस्त- परिवहन विभाग में 5 हजार रूपये से अधिक की राशि ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी होगी।
जिला परिवहन अधिकारी जालोर नानजीराम गुलसर ने बताया कि वित्त विभाग (ई.ए.डी.) विभाग के निर्देशानुसार परिवहन विभाग में 5 हजार रूपये से अधिक जमा होने वाली राजस्व राशि को ई ग्रेस के माध्यम से जमा करवानी अनिवार्य तथा 5 हजार से अधिक राशि इस कार्यालय द्वारा नहीं ली जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें