बुधवार, 12 अगस्त 2015

जैसलमेर, समाचार डायरी। कचहरी परिसर से आज की खबरें

जैसलमेर, समाचार डायरी।  कचहरी परिसर से आज की खबरें 
जैसलमेर,नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015  20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्र स्थापित

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को होंगे। नगरपालिका के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 पोकरण में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय बीलिया, वार्ड संख्या 3 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय बीलिया का दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या 4 के लिए राजकीय प्राथमिक विधालय नंबर 2 रामपोल पोकरण में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 5 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा उतरी भाग प्रथम हाॅल, वार्ड संख्या 6 क लिए पंचायत समिति सांकडा मुख्यालय पोकरण का सभाकक्ष, वार्ड संख्या 7 के लिए नगरपालिका पोकरण का मीटिंग हाॅल, वार्ड संख्या 8 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 3 पोकरण लहर कक्ष, वार्ड संख्या 9 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय पोकरण का पष्चिमी भाग, वार्ड संख्या 11 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा का दक्षिणी भाग, वार्ड संख्या 12 के लिए राजकीय सीनियर बालिका माध्यमिक विधालय पोकरण का दक्षिणी हाॅल, वार्ड संख्या 13 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बालिका (छोटादेवी), वार्ड संख्या 14 के लिए राजकीय माध्यमिक विधालय मंगलपुरा का हाॅल, वार्ड संख्या 15 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के.के., वार्ड संख्या 16 के लिए राजकीय प्राथमिक विधालय भीलों की बस्ती फलसूंड रोड, वार्ड संख्या 17 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नंबर 1, वार्ड संख्या 18 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय बालिका, वार्ड संख्या 19 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय का उतरी भाग तथा वार्ड संख्या 20 के लिए राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय का दक्षिणाी भाग में मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

---000---

नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015

20 वार्डों में 13 हजार 921 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान 17 अगस्त, सोमवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। नगरपालिका पोकरण के 20 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 13 हजार 921 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 7 हजार 288 पुरूष एवं 6 हजार 632 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता है।

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में कुल 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें 302 पुरूष एवं 290 महिला मतदाता है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 में कुल 633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 339 पुरूष एवं 294 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 3 में कुल 762 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 402 पुरूष एवं 360 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 4 में कुल 430 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 209 पुरूष एवं 221 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 5 में कुल 560 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 292 पुरूष एवं 268 महिला मतदाता है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 6 में कुल 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 356 पुरूष, 322 महिला एवं 1 अन्य मतदाता है। वार्ड संख्या 7 में कुल 679 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 342 पुरूष एवं 337 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 8 में कुल 511 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 275 पुरूष एवं 236 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 9 में कुल 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 306 पुरूष एवं 286 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 10 में कुल 647 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 334 पुरूष एवं 313 महिला मतदाता है।

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 11 में कुल 819 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 425 पुरूष एवं 394 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 12 में कुल 807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 434 पुरूष एवं 373 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 13 में कुल 610 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 302 पुरूष एवं 308 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 14 में कुल 779 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 411 पुरूष एवं 378 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 15 में कुल 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 339 पुरूष एवं 297 महिला मतदाता है।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 16 में कुल 1075 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 575 पुरूष एवं 500 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 17 में कुल 955 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 506 पुरूष एवं 449 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 18 में कुल 493 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 253 पुरूष एवं 240 महिला मतदाता है। वार्ड संख्या 19 में कुल 979 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 516 पुरूष एवं 463 महिला मतदाता है तथा वार्ड संख्या 20 में कुल 673 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसमें 370 पुरूष एवं 303 महिला मतदाता है।

---000---
भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध की अवधि बढाई

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विष्वमोहन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग करने पर लगाए गए प्रतिबंध को 25 दिसंबर 2015 तक बढा दिया है।

पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा 26 जून को आदेष जारी कर आदेष की तिथि से दो माह तक इस सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। अब गृह (आपदा प्रबंधन) विभाग के निर्देषानुसार यह प्रतिबंध बढाया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरूप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहां से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

भविष्य के अधिकारियों ने किया जैसलमेर की संभावनाओं पर मंथन

आईएएस प्रोबेषनर्स के जैसलमेर आए दल ने किया जिले का भ्रमण, कलक्टर विष्वमोहन शर्मा सहित अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्ष


जैसलमेर, 12 अगस्त। दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे आईएएस प्रोबेषनर्स के दल ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अगुवाई में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जैसलमेर जिले की परिस्थितियों और विकास की संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श किया।

जिले के पर्यटन, परिस्थितियों तथा गौरवपूर्ण ऐतिहासिक पृष्ठभूमि सहित जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों व विकास योजनाओं के पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों ने प्रोबेषनर्स आईएएस को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि हालांकि जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियां विकट हैं लेकिन यहां के लोग बड़ी ही जीवट के साथ इन परिस्थितियों का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर लोगों को बेहतर जीवन-स्तर प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि अकाल व अभाव की स्थितियों में पषु षिविर, गौषाला और चारा डिपो का संचालन कर पषुधन को राहत पहुंचाई जाती है तथा पेयजल परिवहन कर लोगों को पानी के संकट से उबारा जाता है। उन्होंने बताया कि पर्यटन के साथ-साथ पवन ऊर्जा व सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जैसलमेर एक बड़े केंद्र के तौर पर उभर रहा है और आने वाले समय में इस दिषा में बड़े कदम सामने आएंगे। उन्होंने सभी प्रोबेषनर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी कुषल एवं संवेदनषील प्रषासक बनकर लोगों को बेहतर प्रषासन उपलब्ध कराएंगे।

अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने आपदा प्रबंधन को लेकर जिले में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिले में इस वर्ष पषु षिविरों, गौषालाओं व चारा डिपो के जरिए 1 लाख 80 हजार पषुओं को लाभान्वित किया गया है। सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने उपनिवेषन में भूमि आवंटन की विषेष व सामान्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। डीएफओ अनूप केआर, पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नरेंद्र सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रजेंटेषन दिया। आईजीएनपी अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर संभाग के सिंचाई योग्य 5 लाख 69 हजार 248 हैक्टेयर क्षेत्र में से 4 लाख 63 हजार 473 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के लिए खोला जा चुका है। संभाग में नहरों की लंबाई 2483 किमी है। बैठक में प्रोबेषनर आईएएस के रूप में भारती दीक्षित, चिन्मयी गोपाल, शुभम चैधरी, पीयूष सामरिया, गौरव अग्रवाल, भंवर लाल, कमर चैधरी व सुरेष ओला तथा जैसलमेर एसडीएम जयसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

इससे पूर्व कलक्ट्रेट पहुंचने पर सभी प्रोबेषनर आईएएस का तिलकार्चन व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सभी अधिकारी आगामी दो दिनों में जैसलमेर जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जिले की परिस्थितियों व विकास योजनाओं का जायजा लेंगे।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें