जालोर 12 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह म उत्कृष्ट कार्यो के लिए 68 व्यक्ति सम्मानित होग
जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह म उल्लेखनीय कार्यो के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह म मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों म उत्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया जायेगा जिनमें 2015 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा जिनमें विवेक विद्या मन्दिर सांचैर के छात्रा प्रकाश विश्नोई पुत्रा रूगनाथाराम, आदर्श विद्या मन्दिर भीनमाल की छात्रा अनिता मकवाना पुत्राी दिनेश कुमार, इन्सपायर सी.सै. सियाना के छात्रा ओमप्रकाश पुत्रा प्रतापचन्द, सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भाद्राजून के छात्रा त्रिलोकसिंह पुत्रा भीमसिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर मालवाडा-आर की छात्रा दिव्या राठौड पुत्राी कान्तिलाल व वादली पुत्राी प्रागाराम तथा प्रकाश कुमार पुत्रा रूडाराम को पुरस्कृत किया जायेगा वही राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बागरा के छात्रा प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति स्काऊट बनने का गौरव प्राप्त करने पर सम्मानित किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, सायला तहसीलदार जवाहरराम चैधरी, भीनमाल तहसीलदार विशनाराम देवडा, सायला विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा, रानीवाडा विकास अधिकारी कुन्दनमल दवे, एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप निदेशक) मनीष भाटी, प्रिन्सीपल मेडिकल आॅफिसर कार्यालय जालोर के उप नियंत्राक डाॅ. रमेश चन्द्र चैहान, अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालोर भैराराम चैधरी, अति. ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जालोर प्रकाशचन्द्र चैघरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचैर के सहायक अभियन्ता मदनलाल कलबी, सार्वजनिक निर्माण विभाग भीनमाल के सहायक अभियन्ता आर.पी.नवल एवं सांचैर के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश चैधरी को मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा ।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसी प्रकार परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेन्द्र कुमार पुरोहित, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक रामसीन के शाखा प्रबन्धक भेरूपाल सिंह, कैयर्न इण्डिया जालोर के मैनेजर चन्द्रप्रताप सिंह राजावत, एन.एच.एम. जालोर के जिला नोडल अधिकारी (एम.एण्ड. ई.) अवनीश सक्सेना, कनिष्ठ दूर संचार अधिकारी (जे.टी.ओ.) जालोर हलील खान, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जसवन्तपुरा के सहायक अभियन्ता भरत देवडा, उपखण्ड कार्यालय जालोर के कार्यालय अधीक्षक भूराराम मीणा, चिकित्सा विभाग के सहायक कार्यालय अधीक्षक अर्जुनसिंह मांगलिया, कलेक्ट्रेट कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक देवाराम, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक अविनाश चैहान, सांचैर तहसील के आॅफिस कानूनगो जगमालाराम विश्नोई, कंवला भू.अ.निरीक्षक रतनलाल मीना, ऐलाना पटवारी पुखसिंह, मोरसीन पटवारी रमेश कुमार बुढानिया, खेजडियाली पटवारी बुधाराम, प्रिन्सीपल मेडिकल आॅफिसर कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय नरपतलाल परमार, रा.बा.उ.प्रा.वि. गोडीजी जालोर की अध्यापिका श्रीमती भाग्यवन्ती परमार, रा.उ.मा.वि. खिरोडी के प्रधानाध्यापक देशदीपक, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खिरोडी के अध्यापक आशाराम पुरोहित, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर के आयुर्वेद कम्पाउण्डर जयवीर सिंह चैधरी, जिला कलेक्टर (लोक सेवा प्रकोष्ठ) कार्यालय के सूचना सहायक दीपक कच्छावा, जालोर उपखण्ड कार्यालय के सूचना सहायक विकास सोलंकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक चम्पालाल माली, सांकड के ग्रामसेवक बिजलाराम देवासी, चितलवाना के पंचायत प्रसार अधिकारी मांगीलाल मेघवाल, सायला पंचायत प्रसार अधिकारी जसवंतसिंह, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक कर्मचारी नन्दकिशोर गर्ग एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सुतर सवार नेने खां को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डिस्कांम जालोर के सहायक अभियन्ता, कार्यालय के चैकीदार ऊकाराम, सांचैर तहसील के सुतर सवार पीरू खां, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन कार्यालय जालोर के सहायक कर्मचारी गण्ेाशपुरी गोस्वामी, जिला एवं सैशन न्यायाधीश कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उम्मेदसिंह, पुलिस लाईन जालोर के एस.आई. सुभान खान मेहर, यातायात शाखा जालोर के हेड कानिस्टेबल रणछोडाराम, जालोर नगरपरिषद कार्यालय के एम.टी.ओ. (फायर वाहन चालक) रतनाराम व सफाई सेवक दिनेश कुमार तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर आगार के परिचालक तेजसिंह चैहान को सम्मानित किया जायेगा । इसी भांति चितलाना पंचायत समिति के शिवपुरा ग्राम की निवासी सुश्री सुगणा पुत्राी कालाराम द्वारा अपने हो रहे बाल विवाह को रूकवाने के फलस्वरूप पुरस्कृत किया जायेगा वही भीनमाल क्षेत्रा में हाल ही में आई बाढ में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुनासा सरपंच प्रकाश बोला, बाली सरपंच रघुवीरसिंह एवं भीनमाल के नाहर चेरीटेबल ट्रस्ट के सुखराज बी. नाहर को सम्मानित किया जायेगा जबकि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांथेडी ग्राम के सरपंच वरदसिंह, आंवलोज ग्राम पंचायत के वासन ग्राम की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मोतीसिंह तथा जालोर के समाजसेवी व रक्तदाता डाॅ. अमन देवेन्द्र मेहता, बेटी बचाओं अभियान के लिए सी.एफ.ए.आर. संस्थान की श्रीमती पुष्पा सैन तथा लोक सभा चुनावों में स्वीप कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर चितलवाना ग्राम के एम्बेसेडर जसवन्तसिंह राठौड को सम्मानित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें