बुधवार, 8 जुलाई 2015

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शहर का जायजा लेकर आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता व नगर परिषद कमिश्नर को दिए निर्देश




जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बेहतर बनाएं शहर की तस्वीर

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शहर का जायजा लेकर आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता व नगर परिषद कमिश्नर को दिए निर्देश

जैसलमेर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर चल विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह पंवार को कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए और विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर शहर की स्थिति सुधारने के लिए नगर परिषद कमिश्नर इंद्रसिंह राठौड़ को कहा।

बुधवार दोपहर स्वर्ण नगरी जैसलमेर का जायजा लेने निकले कलक्टर सबसे पहले शहर के एसबीबीजे सर्किल पहुंचे, जहां उन्होंने एयरफोर्स चैराहे तक रोड निर्माण का काम शीघ्र कराने के लिए कहा तथा फुटपाथ को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने, रोड के किनारे की झाडियों को हटाकर सफाई कराने पीएचईडी के वाॅल्व को हटाने, रेलिंग को पेंट कराने व फुटपाथ को आगे बढाने के निर्देश दिए।

बाद में एयरफोर्स चैराहे पर खराब पड़े टाॅयलेट की स्थिति पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि यदि यहां शौचालय की आवश्यकता है तो इसकी स्थिति सुधारें, अन्यथा यहां से हटा दें। यहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने, लीकेज वाल्व को ठीक करने, नाली को अंडर ग्राउंड लिंक करने के निर्देश दिए और कहा कि पानी सड़क पर बिखरने की बजाय सीधे नाली जाना चाहिए।

डिब्बा पाडा चैराहे पर निरीक्षण करते हुए कलक्टर ने दोनों तरफ की वाटिकाओं से बबूल कटवाने, रोड के दोनों तरफ की झाड़ियां हटवाने, किले की तरफ जा रही रोड पर गड़े पत्थर हटाकर लोहे के एंगल लगवाने, नाली को सही ढंग से क्राॅस कराने के निर्देश दिए।

बाद में जिला कलक्टर ने सोनार किले में पहुंचकर आरयूआईडीपी के कामकाज का जायजा लिया तथा एसई महेंद्र सिंह पंवार को चल रहे दोनों जोन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम की गति बढाएं और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने किले में प्रवेश के स्थान पर अनाधिकृत ढंग से खडे़ वाहनों पर आपत्ति जताई और अधिकारियों से कहा कि वे समुचित पार्किंग विकसित करें और वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश को वर्जित करें।

कलक्टर ने इस दौरान नगर परिषद की ओर से संचालित सिटी पार्क का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में झाड़ियांे की सफाई कर कनेर व बोगनबेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिए और कहा कि पार्क में फव्वारे व लाइट आदि सही कराएं। उन्होंने कहा कि पार्क में बने फुटपाथ आदि की स्थिति सुधारें और पार्क को इस तरह विकसित करें कि यहां आने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो। उन्होंने पार्क क्षेत्र में पड़े पत्थर देखकर नाराजगी जताई और कहा कि यहां पर पत्थरों का डिस्पोजल नहीं होना चाहिए। कलक्टर ने इस मौके पर पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण कर रह रहे परिवारों को हटाने के निर्देश दिए और कहा कि एक्शन प्लान बनाकर पार्क का विकास करें। पार्क में सुंदर घास व पौधों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करें और मुख्य द्वार के पास गोल घूमने वाला दरवाजा लगाएं जिससे पशु आदि अंदर नहीं घुस सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे एक हफ्ते बाद फिर एक बार पार्क का निरीक्षण करेंगे, उससे पहले व्यवस्थाओं को सुधार लें। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

----

जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

अभियान ने सुधारी समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों की दषा

जैसलमेर, 8 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग की ओर से संचालित समस्त राजकीय छात्रावास भवनों में 25 मई से 25 जून तक चलाये गये भवन सुधारो अभियान के दौरान भवनांे की दषा में खासा सुधार हुआ है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस दौरान सामान्य मरम्मत, साफ-सफाई एवं टूट-फूट मरम्मत, दरवाजे-खिडकियों के कांच तथा जाली की मरम्मत इत्यादि कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करवाये गए है। उन्होंने बताया कि सभी छात्रावास अधीक्षकों को ‘‘भवन सुधारो अभियान‘‘ के दौरान राजकीय छात्रावास भवनों की स्थिति सुधारनें के लिए निर्देषित किया गया था, जिसके अनुसरण में छात्रावास अधीक्षकों द्वारा साफ-सफाई एवं मरम्मत आदि का कार्य प्रारंभ कर लगभग पूर्ण करवाया जा चुका है। भवन सुधारो अभियान के दौरान पोकरण, रामदेवरा, सांकडा छात्रावासों में भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया, जिनमें से पोकरण व रामदेवरा में कार्य पूर्ण करवाया जा कर समस्त छात्रों को छात्रावास में समस्त आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने हेतु भवन परिसर को पूर्णरूपेण तैयार करवाया जा चुका है। राजकीय अम्बेडकर छात्रावास फतेहगढ, नाचना प्रथम व द्वितीय, जैसलमेर प्रथम व द्वितीय, रामगढ आदि में सामान्य मरम्मत एवं रंग-रोगन, खिडकी-दरवाजों की जाली तथा कांच दुरूस्त करना, स्नानघर-षौचालय की मरम्मत एवं साफ-सफाई तथा सम्पूर्ण भवन परिसर के अन्दर मरम्मत व साफ-सफाई के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा रसोईघर एवं भवन परिसर की सामान्य मरम्मत एवं साफ-सफाई, पानी-बिजली की फिटिंग इत्यादि का कार्य पूर्ण करवाया गया है। कुछ छात्रावासों में सामान्य मरम्मत इत्यादि का कार्य प्रगति पर है।

---

प्रवेश के लिए आवेदन करें

जैसलमेर, 8 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में कक्षा एक, दो, छह, सात, आठ, नौ व ग्यारहवीं (कला व वाणिज्य) में रिक्त स्थानों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।

प्राचार्य सुमेर सिंह ने बताा कि इच्छुक अभिभावक विद्यालय समय में निःशुल्क पंजीकरण फार्म प्राप्त कर 15 जुलाई तक जमा करा सकते हैं।




639 आवेदकों को भूमि आवंटित

जैसलमेर, 08 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित उपनिवेशन उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व बुधवार वर्ष 2004 के सामान्य आवंटन के आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए आयोजित आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में 639 आवेदकों को भूमि का आवंटन किया गया।

आवंटन सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं उपनिवेशन उपायुक्त गजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि उपनिवेशन तहसील रामगढ-2 में उपलब्ध रकबाराज अनुसार ग्राम रामगढ के अनुसूचित जाति व जनजाति के 104 आवेदको को रकबा लगभग 2100 बीघा भूमि एवं ग्राम रामगढ व नेतसी के सामान्य वर्ग के 535 आवेदकों को रकबा लगभग 10 हजार 500 बीघा भूमि का आवंटन सलाहकार समिति के सभी सदस्यों की सर्व सम्मत राय से लाॅटरी के जरिए किया गया। आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में आवंटन सलाहकार समिति के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह चारण के साथ-साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड, रामगढ-2 के कार्यवाहक तहसीलदार उप निवेशन ओमप्रकाश सोनी, रामगढ सरपंच गोविंद भार्गव, अजा-जजा प्रतिनिधि छगनाराम मेघवाल, पूनमाराम भील आदि मौजूद थे।

---

राजस्व शिविर में हुआ समस्याओं का समाधान

जैसलमेर, 8 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से संचालित न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत रासला में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में धारा 136 में खाता दुरुस्ती के 4, धारा 88 में खातेदारी घोषणा के 37, नामांतरकरण अपील के 1, धारा 135 में नामांतरकरण के 37, धारा 53 में खाता विभाजन के 14 प्रकरणों का निस्तारण हुआ तथा 56 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।




जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को



जैसलमेर, 08 जुलाई। जिले में आमजन की समस्याओं व परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए विशेष जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार 9 जुलाई को सवेरे 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय संपर्क समाधान जन सुनवाई शिविर में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस शिविर में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों। साथ ही एडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे सुगम व संपर्क पोर्टल पर दर्ज अपने विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाएं और यदि कोई अधीनस्थ अधिकारी समय पर मामलों का निस्तारण नहीं कर रहा है तो उससे स्पष्टीकरण लें और प्रत्युत्तर संतोषप्रद नहीं होने पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करें।

जैसलमेर अब बिना रजिस्ट्रेशन केमल सफारी नहीं करा सकेंगे ऊंटपालक


जैसलमेर अब बिना रजिस्ट्रेशन केमल सफारी नहीं करा सकेंगे ऊंटपालक
सम के धोरों पर सुरक्षा व सुविधा के बेहतर इंतजाम को लेकर कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सेंड ड्यून्स विकास समिति की बैठक में दिए निर्देश

जैसलमेर, 08 जुलाई। दुनिया भर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले खूबसूरत सम के धोरों में सुरक्षा व सुविधा के लिहाज व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम सेंड ड्यून्स विकास समिति की बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार, एसडीएम जयसिंह सहित विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में समिति सदस्यों से व्यापक विचार विमर्श करते हुए कलक्टर शर्मा ने कहा कि सम की व्यवस्थाओं के लिहाज से चैक प्वाइंट व केवल प्वाइंट एक ही जगह रखे जाएं और केमल सफारी के लिए दरें तय करते हुए ऊंटपालकों की सूची तैयार की जाए व उन्हें रजिस्टर्ड कर पास जारी किए जाएं। पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के सुझाव पर सहमति देते हुए उन्होंने कहा कि सम के धोरों पर इस तरह से तारबंदी की जाए कि कोई व्यक्ति अनाधिकृत ढंग से वहां नहीं घुस पाए। वहां एंट्री के लिए दस-पंद्रह द्वार बना दिए जाएं जो कि सीजन और जरूरत के मुताबिक खोले जा सकें। इस दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा सकते हैं, जिनसे किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि पर माॅनीटरिंग की जा सके।

कलक्टर ने कहा कि फेंसिंग का काम तत्काल शुरू किया जाए ताकि इसी सीजन में उसका लाभ मिल सके। उन्होंने तहसीलदार व एसएचओ को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि वे ऊंटपालकों की सूची बना लें तथा उनके रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही करें। सीजन में यदि कोई ऊंटपालक प्रदेश के दूसरे हिस्से से भी आता है तो उसका भी रजिस्ट्रेशन किया जाए। इससे पर्यटकों से अधिक पैसा वसूलने सहित अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर ऊंटपालक की पहचान हो सकेगी। बिना रजिस्ट्रेशन के ऊंटपालक को एंट्री नहीं दी जाए। उन्होंने केमल सफारी की दरें तय करने के लिए तहसीलदार, सरपंच व एसएचओ की कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास इस तरह के होने चाहिए कि सम आने वाले पर्यटकों की संख्या बढे, पर्यटकों के लिए सुविधाएं बेहतर हों, समिति की आय बढे और स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिलें। यदि समिति की आय बढेगी तो सुविधा, सफाई व सुरक्षा पर अधिक खर्च किया जा सकेगा। कलक्टर ने एसडीएम को क्षेत्र में तत्काल कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। स्वच्छता के मसले पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि यहां नियमित तौर पर साफ-सफाई होनी चाहिए ताकि पर्यटकों को बेहतर माहौल मिले और वे यहां से एक अच्छी छवि लेकर जाएं। इसके लिए जरूरी है कि इन धोरों में अवांछित सामग्री नहीं ले जाई जाए। उन्होंने कहा कि तारबंदी होने के बाद निश्चित तौर पर स्वच्छता बढेगी।

जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने एसएचओ व रिसोर्ट यूनियन प्रतिनिधि से कहा कि प्रत्येक रिसोर्ट पंजीकृत होना चाहिए तथा उसके कर्मचारियों व अतिथियों का वेरीफिकेशन होना चाहिए। बिना समुचित आईडी के किसी अतिथि को नहीं ठहराएं तथा उसका समुचित रजिस्टर भी मेंटेन करें। सीजन में लगने वाले टैंट में भी बिना आईकार्ड किसी को नीं ठहराया जाए तथा विदेश पर्यटकों से निर्धारित ‘सी’ फाॅर्म लिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान यहां पुलिस चैकी स्थापित की जाती है तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, फिर भी अधिक बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जरूरी है कि समिति के साथ-साथ स्थानीय निवासियों व रिसोर्ट संचालकों का सहयोग मिले। बैठक में एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार पीतांबर दास राठी, डीएफओ अनूप कुमार, सरपंच चतुर्भुज, जैसलमेर विकास समिति के चंद्रप्रकाश व्यास, भगवान सिंह आदि ने भी अपने महत्ती सुझाव दिए।

---

मृत्युदंड खत्म करने के पक्ष में हैं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम



पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मृत्यु दंड को खत्म करने के पक्ष में हैं। उन्होंने विधि आयोग से कहा है कि वह अपनी पुरानी रिपोर्ट पर फिर विचार करे, जिसमें उसने मृत्युदंड को बहाल रखने के लिए कहा था।

इससे पहले विधि आयोग ने जनता से पूछा था कि क्या मौत की सजा खत्म होनी चाहिए? पूर्व राष्ट्रपति का यह विचार उसी राय का हिस्सा है। विधि आयोग ने अपनी 35वीं रिपोर्ट में मृत्यु दंड रखे जाने की सिफारिश की थी।

पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में ऐसे मामलों के निश्चय करने में उन्हें बड़ी तकलीफ के दौर से गुजरना पड़ा है। मृत्यु दंड का मामला भी उनके लिए इन्हीं में से एक मामला था।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पैनल को भेजी अपनी राय में लिखा है कि हम सब ऊपर वाले द्वारा बनाए जाते हैं। इंसान द्वारा बनाई गई व्यवस्था इस बात के लिए सक्षम है कि वह बनाए गए साक्ष्यों के आधार पर किसी की जान ले ले। कलाम साल 2002 से 2007 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के धनंजय चटर्जी के मृत्यु दंड को कंफर्म किया था।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जब वह राष्ट्रपति भवन में थे तो उन्होंने एक अध्ययन कराया था। अध्ययन के परिणामों से वे आश्र्चतचकित रह गए कि ऐसे सभी मामले जो लंबित थे, साथ ही उन सभी के पीछे सामाजिक और आर्थिक कारण थे।

विधि आयोग को करीब 400 लोगों के विचार मिले हैं। इनका आकलन किया जा रहा है। आयोग ने इन विचारों पर निष्कर्ष के लिए 11 जुलाई को एक बैठक बुलाई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के अलावा अकादमिक, राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।

अंतिम रिपोर्ट अगले माह सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 15 लोगों की फांसी की सजा को कम करते हुए विधि आयोग से मृत्यु दंड के प्रावधान को फिर से दोबारा देखने के लिए कहा था।

राष्ट्रगान से 'अधिनायक' शब्द को बाहर कर देना चाहिए : राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह



राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय गान से 'अधिनायक' शब्द को बाहर कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें ‘ब्रिटिश शासन’ का गुणगान किया गया है। उन्होंने कहा है कि 'अधिनायक' शब्द की जगह 'मंगल' (शुभकामनाएं) शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए।

राष्ट्रगान से 'अधिनायक' शब्द को बाहर कर देना चाहिए : राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह

कल्याण सिंह ने मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के 26 वे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जन गण मन अधिनायक जय हो..‘अधिनायक’ किसके लिए? यह ब्रिटिश शासन का गुणगान है।




राष्ट्रगान में संशोधन होना चाहिए। यह ‘‘जन गण मंगलदायक... भारत भाग्य विधाता’’ किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि मैं रविन्द्र नाथ टैगोर के प्रति पूरी श्रद्धा रखता हूं, जन गण मन अधिनायक की जगह जन गण मंगलदायक..भारत भाग्य विधाता होना चाहिए।’’




टैगोर ने दिसंबर 1911 में जब राष्ट्रगान तैयार किया तो इस बात पर बहस छिड़ गई कि इसमें ब्रिटिश शासन की प्रशंसा होनी चाहिए या नहीं, हालांकि खुद टैगोर ने 1937 में पुलिन बिहारी सेन को भेजे एक पत्र में इस आरोप से इंकार किया।




सिंह ने इसी तरह की एक और मांग करते हुए कहा कि राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ की जगह माननीय शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि राज्यपाल कभी ‘महान’ नहीं होता, जैसा कि ब्रिटिश शासन में उपयोग किया जाता था।




उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कुछ ही दिन पहले महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर की तुलना करते हुए कहा था कि राजपूत राजा हमारे लिए कहीं अधिक प्रेरणादायी हैं वह राष्ट्र के लिए ‘महान’ हैं।




आज भी इसी तरह की राय जाहिर करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा विभाग को महाराणा प्रताप के जीवन पर पाठ्यक्रम संचालित करने चाहिएं, जिसमें उनके संघर्ष पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जाए।




उन्होंने कहा कि कल को कोई कहे कि विक्टोरिया ने शासन किया, तो क्या विक्टोरिया हमारे लिए महान हो जाएंगी। हमारे लिए विक्टोरिया महान नहीं हैं। हमारे लिए महान है क्रांतिकारी झांसी की महारानी। ओैरंगजेब को हम महान मानेंगे? हमारे लिए महान ओैरंगजेब नहीं हो सकता। हमारे लिए महान है छत्रपति शिवाजी महाराज।

यहां शादी से पहले दूल्हा निभाता है खास रिवाज, इस काम के बाद ही होते हैं फेरे



उत्तराखंड में अब शादियों में एक प्रमुख रिवाज ने अपनी जगह बनाई है। इस रिवाज का नाम है मैती। इसके तहत दुल्हन अपने भावी पति से अपने मैत यानी मायके में पौधा लगवाती है।

इसका उद्देश्य पेड़ लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना है। उत्तराखंड के अनेक गांवों में मैती संगठन बन चुके हैं। संगठन से जुड़ी किसी भी कन्या के विवाह के मौके पर कन्या द्वारा बताए गए स्थान पर दूल्हे को पौधा लगाना होता है।

जरूर पढ़िए- मन में छिपे हैं ये 5 दर्द तो खाने-पीने से नहीं होगा शरीर को लाभ

साथ ही वह पौधे की सुरक्षा के लिए कुछ धनराशि भी देता है। इस कार्यक्रम का विवरण मैरिज कार्ड में भी होता है। शादी से कुछ समय पहले दुल्हन एक पौधा तैयार करती है।

शादी के अन्य रीति-रिवाज पूरे होने के बाद दुल्हन के साथ दूल्हा मंत्रोच्चार के बीच पौधा लगाता है। दुल्हन इसमें पानी देती है।

क्या है रिवाज का रहस्य

मायके में पौधा लगवाने का यह रिवाज वर-वधु के वैवाहिक जीवन की मंगल कामना के साथ ही पर्यावरण संरक्षण से भी जुड़ा है। एक ओर जहां पौधा लगाने से यह एक सुखद स्मृति बन जाता है वहीं यह वर-वधु के जीवन में खुशियों का प्रतीक भी माना जाता है। इस रिवाज के दूर्घकालीन लाभ मिलेंगे और यह पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा सकता है।

श्रीगंगानगर स्मैक तस्कर को एक साल का कारावास



श्रीगंगानगर स्मैक तस्कर को एक साल का कारावास 


स्मैक तस्करी के जुर्म में अदालत ने एक जने को एक साल कठोर कारावास व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। यह निर्णय मंगलवार को विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) चंचल मिश्रा ने सुनाया।

विशिष्ट लोक अभियोजक केवल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 6 अगस्त 2014 को सादुलशहर के तत्कालीन थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां ने मुखबिर की सूचना पर सादुलशहर के बाल भारती स्कूल के पास नाकाबंदी करवाई। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार वार्ड 20 सादुलशहर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र हीरासिंह राजपूत की तलाशी ली गई।

उसकी पेंट की जेब से प्लास्टिक की थैली में छुपाई स्मैक 10 ग्राम बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया।

श्रीगंगानगर नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा

श्रीगंगानगर 

 नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा

इलाके में नशीली दवाइयों के नशे की आपूर्ति करने वाले एक बड़े सप्लायर को सादुलशहर पुलिस ने मंगलवार सुबह बीकानेर से दबोच लिया। उसके बैंक खाते की 90 पेज की एक साल की डिटेल में करोड़ों रुपए के नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है।
बीकानेर से पकड़ा यह सप्लायर हनुमानगढ़ का रहने वाला और श्रीगंगागनर में इसका ससुराल है। उसने कारोबार का अड्डा बीकानेर को बना रखा था। एेसे में तीनों जिले की मंडियों तक नशे की आपूर्ति का नेटवर्क बैंक खाते में पैमेंट लेकर चला रहा था। सादुलशहर थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि बीकानेर की सुदर्शननगर कॉलोनी से गौरव दाहूजा को नशे की दवाइयां सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
वह होलसेल मेडिकल का कारोबार करने की आड़ में नशीली दवाइयां आपूर्ति करता है। एक सप्ताह के दौरान सादुलशहर से नशे की दवा की आपूर्ति करने वाले चार जनों को पकड़ा। इनमें शामिल चमारखेड़ा निवासी विष्णु बिश्नोई के बैंक खाते की डिटेल से बीकानेर में रहने वाले गौरव के बैंक खाते में लगातार रुपए जमा कराने का पता चला।
टूटा विष्णु, खोली जुबान : विष्णु से बीकानेर के गौरव के खाते में रुपए जमा कराने पर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। लखोटिया के अनुसार गौरव के एक साल की 90 पेज की बैंक खाते की डिटेल में करोड़ों रुपए के लेने देन का पता चला।
इस पर मंगलवार सुबह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल ने बीकानेर जाकर गौरव को दबोचा। उसे न्यायालय में पेश कर 10 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया, जबकि पहले से पकड़े विष्णु को 9 जुलाई तक रिमांड पर लिया हुआ है।
मुख्य सरगना का सुराग लगा
पुलिस ने गौरव से पूछताछ की तो पता चला कि वह मोबाइल फोन पर नशे में काम लिए जाने वाले कैप्सूल, सीरप के ऑर्डर लेता था। इसकी राशि बैंक खाते के माध्यम से लेकर मुख्य सरगना को भेज देता था। मुख्य सरगना बसों के माध्यम से नशे के गोलियों व कैप्सूलों की बैग और कार्टून में पैकिंग कर बसों के माध्यम से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ की मंडियों में पहुंचा देता। पुलिस ने मुख्य सरगना का पता लगा लिया है और उसकी तलाश में पुलिस दल भेजा जाएगा।

आरडी परेड में शामिल कैडेट्स को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

आरडी परेड में शामिल कैडेट्स को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा 

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (एनसीसी) कैडेट्स को सेना जल्द ही बड़ी सौगात देने वाली है। सेना भर्ती के नए नियमों के तहत आरडी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को अब सेना में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

हालांकि कैडेट्स को शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। देशभर से चुने गए एनसीसी के बेहतरीन कैडेट्स को हर साल इंडिया गेट पर होने वाली गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में शामिल होने का मौका मिलता है। परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को इसका प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके आधार पर तमाम सरकारी नौकरियों में वरीयता भी मिलती है।

ऐसे कैडेट्स का रुख सैन्य सेवाओं की ओर मोडऩे के लिए सेना उन्हें बड़ी राहत देने जा रही है। जल्द ही लागू होने वाले सेना भर्ती के नए नियमों के तहत आरडी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में छूट की सौगात दी जाएगी। हालांकि अभ्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सेना के इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि युवाओं की एनसीसी में जाने की चाह बढ़ेगी।

मेरिट में आना जरूरी

सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी और मेडिकल जांच से भी गुजरना होगा। पदों के अनुसार इन दोनों परीक्षाएं की मेरिट सूची के वरियता क्रम में आने वाले अभ्यार्थी को ही सेना के नए नियमों का फायदा मिल सकेगा। जो अभ्यार्थी मेरिट में आएंगे उन्हें ही लिखित परीक्षा के पूरे अंक मिलेंगे।

जीडी भर्ती में मिलेगी छूट

अभी तक सी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कैडेट्स को ही सेना भर्ती में छूट दी जाती थी, लेकिन इस नए फैसले के लागू होने के बाद सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीक, ट्रेडमैन और सैनिक क्लर्क के पद पर नियुक्ति में सीधा फायदा होगा।

जैसलमेर छप्पन-भोग दर्शन को उमड़ी श्रद्धा

जैसलमेर छप्पन-भोग दर्शन को उमड़ी श्रद्धा

शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित गजटेड हनुमान मंदिर में राम दरबार मंदिर की स्थापना की 9 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को छप्पन-भोग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सुंदरकाण्ड पाठ, महाप्रसादी तथा भजन संध्या का आयोजन हुआ।
मंदिर के पुजारी किशनलाल शर्मा ने बताया कि छप्पन-भोग महोत्सव का आगाज शाम 8 बजे महाआरती के साथ किया गया। इसके बाद छप्पन-भोग झांकी के दर्शन, सुंदरकाण्ड पाठ, महाप्रसादी तथा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
मंगलवार के दिन हुए आयोजन में हनुमान मंदिर में शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान मंदिर को सजाया गया और आकर्षक लाइटिंग की गई। मंदिर में हुए धार्मिक आयोजन के दौरान आस्था, श्रद्धा व भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

बालोतरा नाबालिग से सामूहिक बलात्कार



बालोतरा नाबालिग से सामूहिक बलात्कार 


नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार कर व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजने और 5 लाख रुपए मांगने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ।

क्राइम शाखा प्रभारी लूणाराम मेघवाल ने बताया कि मांजीवाला निवासी एक जने ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसी के गांव के महेश पुत्र भूराराम व मीठालाल पुत्र चम्पालाल निवासी प्रजापत ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अब आरोपित व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजकर 5 लाख रुपए देने को कह रहे हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मंगलवार, 7 जुलाई 2015

नई दिल्ली।बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता नाम जरूरी नहीं: SC



नई दिल्ली।बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता नाम जरूरी नहीं: SC


सुप्रीम कोर्ट ने म्यूनिसपल बॉडीज को शादी के बाहर पैदा हुए बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता का नाम बताने के लिए जोर नहीं देने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने कहा कि ऐसे केस में केवल मां के नाम को ही मेंशन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि समाज में ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है जो अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं ऐसे में कानून को भी समय के हिसाब से इस सच को पहचानना चाहिए।

अगर अथॉरिटीज के पास इस तरह का कोई मामला आता है तो वो उस महिला से एक एफिडेबिट लेकर उसके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट देंगे। कोर्ट ने ये भी कहा कि सरकार इस मामले में कदम उठाएं।

राजाखेड़ा अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने ही की थी हत्या



राजाखेड़ा अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने ही की थी हत्या


क्षेत्र के सिंघावली कलां गांव में बीते माह अपने ही घर में संदिग्ध हालत में मृत मिले युवक प्रमोद धोबी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या का कारण अवैध संबंध मान रही है।

थाना प्रभारी हरी सिंह मीणा ने बताया कि 12 जून को सिंघावली कलां गांव में युवक प्रमोद (26) पुत्र गुटई धोबी का शव घर में ही संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस संबंध में मृतक की पत्नी राधा ने पुलिस को अपने पति की अचानक मौत की तहरीर दी थी।

इस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो प्रकरण की जांच स्वयं थाना प्रभारी ने की। इस मामले में मंगलवार दोपहर को मृतक की पत्नी राधा को पुलिस ने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर, उसकी निशानदेही पर हत्या में काम ली गई साड़ी भी बरामद कर ली है।

अवैध संबंधों में बन रहा था बाधा

पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके किसी से अवैध संबंध थे। जिसकी भनक प्रमोद को लग गई थी। इसके कारण दोनों में आए दिन विवाद रहने लगा। इससे निजात पाने के लिए राधा ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का निर्णय किया।

साड़ी से घोंटा गला

राधा ने पुलिस को बताया कि घटना की रात दोनों घर में एक साथ सोए थे। रात में दोनों के बीच तकरार भी हुई थी। जब प्रमोद गहरी नींद में सो गया तो राधा ने साड़ी का एक सिरा चारपाई से बांध दिया और फंदा बनाकर प्रमोद के गले में डालकर दूसरे सिरे को स्वयं ने तेजी से खींचा। जिससे प्रमोद की मौत हो गई। राधा ने पति की मौत सुनिश्चित करने के लिए एक घूंसा उसके जबड़े पर और एक घूंसा उसकी छाती पर मारा।

बाड़मेर राजस्व अदालत में पुराने प्रकरणों का निस्तारण



राजस्व अदालत में पुराने प्रकरणों का निस्तारण

बाड़मेर। उपखण्ड क्षैत्र बाड़मेर के ग्राम पंचायत मुख्यालय नांद पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया।

उक्त राजस्व अदालत में पीठासीन अधिकारी एच. आर. मेहरा एस.डी.एम बाड़मेर द्वारा मौके पर ही दोनों पक्षों की सुनवाई कर आपसी समझाईस कर लम्बें समय से विचाराधीन चल रहे कई पुरानो राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

राजस्व अदालत में नामान्तरकरण के 125 प्रकरण, भूमि विभाजन के 10 प्रकरण, प्रतिलिपि के 112 प्रकरण, शुद्विकरण के 57 प्रकरण, खातेदारी घोषणा के 4 प्रकरण एवं 212 आर.टी एक्ट के 14 प्रकरणों का बाद सुनवाई मौके पर ही निस्तारण किया गया।

राजस्व अदालत में खीमाराम देवड़ा नायब तहसीलदार बाड़मेर द्वारा निर्देशानुसार समस्त राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही समय पर करवाई पूर्ण करवाई गई।

पीठासीन अधिकारी एच. आर. मेहरा द्वारा आम जनता के मौके पर प्राप्त विभिन्न अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान करवाकर आम जनता को तत्काल राहत पहंुचाई गई।

-0-

युवाओ के लिए उपयोगी होगा ई-लाकर्स- जैन



युवाओ के लिए उपयोगी होगा ई-लाकर्स- जैन

डिजिटल सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर 7 जुलाई। नेहरू युवा केन्द व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के सहयोग से डिजिटल इंडिया सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा कंेन्द्र के जिम कक्ष में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के नौ प्रमुख उदेश्य है जिनमें बांड बैड हाईवेज,मोबाईल कनेक्टिीविटी सबको सुगम-सुलभ कराना,ई गर्वनेन्स प्रौद्योगिकी के जरिये सरकार के कामकाज को बेहतर बनाना,रोजगार सूचनाए उपलब्ध कराना मुख्य है।

इस अवसर पर जैन ने युवाओ को ई-लाकर्स के बारे में विस्तार से बाताते हुए कहा कि युवा इस लाकर्स में अपने दस्तावेजो को सुरक्षित रख सकते है तथा जहा इसकी आवश्यकता होगी वहा इसका आन लाईन उपयोग किया जा सकेगा। आने वाले समय में ई-लाकर्स युवाओ के लियंे मददगार होगे। उनहोने कहा कि जिले ई-लाकर्स की शुरूआत कर दी गई है जो अपना ई-लाकर्स बनाना चाहते है वे जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त सूचना अधिकारी मनीष पुरोहित ने युवाओ की शंकाओ का समाधान करते हुए कहा कि यह एक ऐसा साधन है जहा एक क्लिक करते ही कम्पयुटर पर विभिन्न विभागो की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाये्रगी। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम इलंेक्ट्रिोनिक्स व प्रौद्योगिकी विभाग की परिकल्पना है यह कार्यक्रम 2018 तक चरणबद्व ढग से लागू किया जावेगा।

गोष्ठी में पूर्व व्याख्याता दिनेश जागिड, नेहरू युवा केन्द्र केे लेखा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनुसखाणी, जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्वबोधन में कहा कि देश में यह डिजिटल क्रांति की शुरूआत है।