राजाखेड़ा अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने ही की थी हत्या
क्षेत्र के सिंघावली कलां गांव में बीते माह अपने ही घर में संदिग्ध हालत में मृत मिले युवक प्रमोद धोबी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या का कारण अवैध संबंध मान रही है।
थाना प्रभारी हरी सिंह मीणा ने बताया कि 12 जून को सिंघावली कलां गांव में युवक प्रमोद (26) पुत्र गुटई धोबी का शव घर में ही संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस संबंध में मृतक की पत्नी राधा ने पुलिस को अपने पति की अचानक मौत की तहरीर दी थी।
इस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो प्रकरण की जांच स्वयं थाना प्रभारी ने की। इस मामले में मंगलवार दोपहर को मृतक की पत्नी राधा को पुलिस ने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर, उसकी निशानदेही पर हत्या में काम ली गई साड़ी भी बरामद कर ली है।
अवैध संबंधों में बन रहा था बाधा
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसके किसी से अवैध संबंध थे। जिसकी भनक प्रमोद को लग गई थी। इसके कारण दोनों में आए दिन विवाद रहने लगा। इससे निजात पाने के लिए राधा ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का निर्णय किया।
साड़ी से घोंटा गला
राधा ने पुलिस को बताया कि घटना की रात दोनों घर में एक साथ सोए थे। रात में दोनों के बीच तकरार भी हुई थी। जब प्रमोद गहरी नींद में सो गया तो राधा ने साड़ी का एक सिरा चारपाई से बांध दिया और फंदा बनाकर प्रमोद के गले में डालकर दूसरे सिरे को स्वयं ने तेजी से खींचा। जिससे प्रमोद की मौत हो गई। राधा ने पति की मौत सुनिश्चित करने के लिए एक घूंसा उसके जबड़े पर और एक घूंसा उसकी छाती पर मारा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें