जैसलमेर डायरी जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार
बेहतर बनाएं शहर की तस्वीर
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शहर का जायजा लेकर आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता व नगर परिषद कमिश्नर को दिए निर्देश
जैसलमेर, 08 जुलाई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर चल विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह पंवार को कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए और विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर शहर की स्थिति सुधारने के लिए नगर परिषद कमिश्नर इंद्रसिंह राठौड़ को कहा।
बुधवार दोपहर स्वर्ण नगरी जैसलमेर का जायजा लेने निकले कलक्टर सबसे पहले शहर के एसबीबीजे सर्किल पहुंचे, जहां उन्होंने एयरफोर्स चैराहे तक रोड निर्माण का काम शीघ्र कराने के लिए कहा तथा फुटपाथ को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां लीकेज पाइप लाइन को ठीक करने, रोड के किनारे की झाडियों को हटाकर सफाई कराने पीएचईडी के वाॅल्व को हटाने, रेलिंग को पेंट कराने व फुटपाथ को आगे बढाने के निर्देश दिए।
बाद में एयरफोर्स चैराहे पर खराब पड़े टाॅयलेट की स्थिति पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि यदि यहां शौचालय की आवश्यकता है तो इसकी स्थिति सुधारें, अन्यथा यहां से हटा दें। यहां उन्होंने अतिक्रमण हटाने, लीकेज वाल्व को ठीक करने, नाली को अंडर ग्राउंड लिंक करने के निर्देश दिए और कहा कि पानी सड़क पर बिखरने की बजाय सीधे नाली जाना चाहिए।
डिब्बा पाडा चैराहे पर निरीक्षण करते हुए कलक्टर ने दोनों तरफ की वाटिकाओं से बबूल कटवाने, रोड के दोनों तरफ की झाड़ियां हटवाने, किले की तरफ जा रही रोड पर गड़े पत्थर हटाकर लोहे के एंगल लगवाने, नाली को सही ढंग से क्राॅस कराने के निर्देश दिए।
बाद में जिला कलक्टर ने सोनार किले में पहुंचकर आरयूआईडीपी के कामकाज का जायजा लिया तथा एसई महेंद्र सिंह पंवार को चल रहे दोनों जोन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम की गति बढाएं और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने किले में प्रवेश के स्थान पर अनाधिकृत ढंग से खडे़ वाहनों पर आपत्ति जताई और अधिकारियों से कहा कि वे समुचित पार्किंग विकसित करें और वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश को वर्जित करें।
कलक्टर ने इस दौरान नगर परिषद की ओर से संचालित सिटी पार्क का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने पार्क में झाड़ियांे की सफाई कर कनेर व बोगनबेलिया के पौधे लगाने के निर्देश दिए और कहा कि पार्क में फव्वारे व लाइट आदि सही कराएं। उन्होंने कहा कि पार्क में बने फुटपाथ आदि की स्थिति सुधारें और पार्क को इस तरह विकसित करें कि यहां आने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो। उन्होंने पार्क क्षेत्र में पड़े पत्थर देखकर नाराजगी जताई और कहा कि यहां पर पत्थरों का डिस्पोजल नहीं होना चाहिए। कलक्टर ने इस मौके पर पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण कर रह रहे परिवारों को हटाने के निर्देश दिए और कहा कि एक्शन प्लान बनाकर पार्क का विकास करें। पार्क में सुंदर घास व पौधों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करें और मुख्य द्वार के पास गोल घूमने वाला दरवाजा लगाएं जिससे पशु आदि अंदर नहीं घुस सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे एक हफ्ते बाद फिर एक बार पार्क का निरीक्षण करेंगे, उससे पहले व्यवस्थाओं को सुधार लें। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें