बुधवार, 8 जुलाई 2015

श्रीगंगानगर नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा

श्रीगंगानगर 

 नशीली दवाओं के बड़े कारोबार का खुलासा

इलाके में नशीली दवाइयों के नशे की आपूर्ति करने वाले एक बड़े सप्लायर को सादुलशहर पुलिस ने मंगलवार सुबह बीकानेर से दबोच लिया। उसके बैंक खाते की 90 पेज की एक साल की डिटेल में करोड़ों रुपए के नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है।
बीकानेर से पकड़ा यह सप्लायर हनुमानगढ़ का रहने वाला और श्रीगंगागनर में इसका ससुराल है। उसने कारोबार का अड्डा बीकानेर को बना रखा था। एेसे में तीनों जिले की मंडियों तक नशे की आपूर्ति का नेटवर्क बैंक खाते में पैमेंट लेकर चला रहा था। सादुलशहर थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि बीकानेर की सुदर्शननगर कॉलोनी से गौरव दाहूजा को नशे की दवाइयां सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
वह होलसेल मेडिकल का कारोबार करने की आड़ में नशीली दवाइयां आपूर्ति करता है। एक सप्ताह के दौरान सादुलशहर से नशे की दवा की आपूर्ति करने वाले चार जनों को पकड़ा। इनमें शामिल चमारखेड़ा निवासी विष्णु बिश्नोई के बैंक खाते की डिटेल से बीकानेर में रहने वाले गौरव के बैंक खाते में लगातार रुपए जमा कराने का पता चला।
टूटा विष्णु, खोली जुबान : विष्णु से बीकानेर के गौरव के खाते में रुपए जमा कराने पर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। लखोटिया के अनुसार गौरव के एक साल की 90 पेज की बैंक खाते की डिटेल में करोड़ों रुपए के लेने देन का पता चला।
इस पर मंगलवार सुबह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल ने बीकानेर जाकर गौरव को दबोचा। उसे न्यायालय में पेश कर 10 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया, जबकि पहले से पकड़े विष्णु को 9 जुलाई तक रिमांड पर लिया हुआ है।
मुख्य सरगना का सुराग लगा
पुलिस ने गौरव से पूछताछ की तो पता चला कि वह मोबाइल फोन पर नशे में काम लिए जाने वाले कैप्सूल, सीरप के ऑर्डर लेता था। इसकी राशि बैंक खाते के माध्यम से लेकर मुख्य सरगना को भेज देता था। मुख्य सरगना बसों के माध्यम से नशे के गोलियों व कैप्सूलों की बैग और कार्टून में पैकिंग कर बसों के माध्यम से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ की मंडियों में पहुंचा देता। पुलिस ने मुख्य सरगना का पता लगा लिया है और उसकी तलाश में पुलिस दल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें