मंगलवार, 7 जुलाई 2015

बाड़मेर राजस्व अदालत में पुराने प्रकरणों का निस्तारण



राजस्व अदालत में पुराने प्रकरणों का निस्तारण

बाड़मेर। उपखण्ड क्षैत्र बाड़मेर के ग्राम पंचायत मुख्यालय नांद पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया।

उक्त राजस्व अदालत में पीठासीन अधिकारी एच. आर. मेहरा एस.डी.एम बाड़मेर द्वारा मौके पर ही दोनों पक्षों की सुनवाई कर आपसी समझाईस कर लम्बें समय से विचाराधीन चल रहे कई पुरानो राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

राजस्व अदालत में नामान्तरकरण के 125 प्रकरण, भूमि विभाजन के 10 प्रकरण, प्रतिलिपि के 112 प्रकरण, शुद्विकरण के 57 प्रकरण, खातेदारी घोषणा के 4 प्रकरण एवं 212 आर.टी एक्ट के 14 प्रकरणों का बाद सुनवाई मौके पर ही निस्तारण किया गया।

राजस्व अदालत में खीमाराम देवड़ा नायब तहसीलदार बाड़मेर द्वारा निर्देशानुसार समस्त राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही समय पर करवाई पूर्ण करवाई गई।

पीठासीन अधिकारी एच. आर. मेहरा द्वारा आम जनता के मौके पर प्राप्त विभिन्न अन्य समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान करवाकर आम जनता को तत्काल राहत पहंुचाई गई।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें