मंगलवार, 7 जुलाई 2015

युवाओ के लिए उपयोगी होगा ई-लाकर्स- जैन



युवाओ के लिए उपयोगी होगा ई-लाकर्स- जैन

डिजिटल सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर 7 जुलाई। नेहरू युवा केन्द व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर के सहयोग से डिजिटल इंडिया सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा कंेन्द्र के जिम कक्ष में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के नौ प्रमुख उदेश्य है जिनमें बांड बैड हाईवेज,मोबाईल कनेक्टिीविटी सबको सुगम-सुलभ कराना,ई गर्वनेन्स प्रौद्योगिकी के जरिये सरकार के कामकाज को बेहतर बनाना,रोजगार सूचनाए उपलब्ध कराना मुख्य है।

इस अवसर पर जैन ने युवाओ को ई-लाकर्स के बारे में विस्तार से बाताते हुए कहा कि युवा इस लाकर्स में अपने दस्तावेजो को सुरक्षित रख सकते है तथा जहा इसकी आवश्यकता होगी वहा इसका आन लाईन उपयोग किया जा सकेगा। आने वाले समय में ई-लाकर्स युवाओ के लियंे मददगार होगे। उनहोने कहा कि जिले ई-लाकर्स की शुरूआत कर दी गई है जो अपना ई-लाकर्स बनाना चाहते है वे जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त सूचना अधिकारी मनीष पुरोहित ने युवाओ की शंकाओ का समाधान करते हुए कहा कि यह एक ऐसा साधन है जहा एक क्लिक करते ही कम्पयुटर पर विभिन्न विभागो की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाये्रगी। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम इलंेक्ट्रिोनिक्स व प्रौद्योगिकी विभाग की परिकल्पना है यह कार्यक्रम 2018 तक चरणबद्व ढग से लागू किया जावेगा।

गोष्ठी में पूर्व व्याख्याता दिनेश जागिड, नेहरू युवा केन्द्र केे लेखा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनुसखाणी, जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्वबोधन में कहा कि देश में यह डिजिटल क्रांति की शुरूआत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें