आरडी परेड में शामिल कैडेट्स को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (एनसीसी) कैडेट्स को सेना जल्द ही बड़ी सौगात देने वाली है। सेना भर्ती के नए नियमों के तहत आरडी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को अब सेना में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
हालांकि कैडेट्स को शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। देशभर से चुने गए एनसीसी के बेहतरीन कैडेट्स को हर साल इंडिया गेट पर होने वाली गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में शामिल होने का मौका मिलता है। परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को इसका प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके आधार पर तमाम सरकारी नौकरियों में वरीयता भी मिलती है।
ऐसे कैडेट्स का रुख सैन्य सेवाओं की ओर मोडऩे के लिए सेना उन्हें बड़ी राहत देने जा रही है। जल्द ही लागू होने वाले सेना भर्ती के नए नियमों के तहत आरडी परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स को सेना भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में छूट की सौगात दी जाएगी। हालांकि अभ्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सेना के इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि युवाओं की एनसीसी में जाने की चाह बढ़ेगी।
मेरिट में आना जरूरी
सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी और मेडिकल जांच से भी गुजरना होगा। पदों के अनुसार इन दोनों परीक्षाएं की मेरिट सूची के वरियता क्रम में आने वाले अभ्यार्थी को ही सेना के नए नियमों का फायदा मिल सकेगा। जो अभ्यार्थी मेरिट में आएंगे उन्हें ही लिखित परीक्षा के पूरे अंक मिलेंगे।
जीडी भर्ती में मिलेगी छूट
अभी तक सी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कैडेट्स को ही सेना भर्ती में छूट दी जाती थी, लेकिन इस नए फैसले के लागू होने के बाद सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीक, ट्रेडमैन और सैनिक क्लर्क के पद पर नियुक्ति में सीधा फायदा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें