मंगलवार, 9 जून 2015

जयपुर| मलेशिया का प्रतिनिधि मंडल करेगा राजस्थान का दौरा, उसके बाद होगा एमओयू पर कोई फैसला

जयपुर| मलेशिया का प्रतिनिधि मंडल करेगा राजस्थान का दौरा, उसके बाद होगा एमओयू पर कोई फैसला


जयपुर| पीडब्ल्यूडी की पीपीपी मोड़ पर बनाई जाने वाली 20 हजार किलोमीटर सड़कों को लेकर मलेशिया सरकार के साथ वार्ता का दौर जारी है| इस सिलसिले में एक बार फिर मलेशिया से आए डेलीगेशन ने पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान और मुख्य सचिव सीएस राजन के साथ सचिवालय में बैठक की|

malaysia-delegation-will-visit-rajasthan-then-take-a-decision-on-mou-44521

बैठक के दौरान मलेशिया ने पीपीपी मोड़ की इन सड़कों के निर्माण में रुचि दिखाई, लेकिन इससे पहले जहां यह सड़के बनेगी उन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद ही एमओयू करने की बात कही| मंत्री यूनुस खान ने उम्मीद जताई की रिसर्जेंट राजस्थान सम्मिट से पहले राजस्थान और मेलेशिया के बीच एमओयू हो जाएगा|



पीडब्ल्यूडी में पीपीपी मॉडल लगभग फेल हो गया है| ऐसे में 20 हजार किलोमीटर सड़कों में स्थानीय ठेकेदारों के रुचि नहीं लेने के चलते मलेशिया से राज्य सरकार ने सम्पर्क साधा था, लेकिन मलेशिया 4 बार पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठके करने के बावजूद भी अभी तक एमओयू के लिए तैयार नहीं हो रहा|

भरतपुर। राजस्थान रोडवेज़ के बस कंडक्टर ने किया 14 लाख का गबन

भरतपुर। राजस्थान रोडवेज़ के बस कंडक्टर ने किया 14 लाख का गबन


भरतपुर। राजस्थान रोडवेज के भरतपुर डिपो में एक कंडक्टर ने दो साल में ड्यूटी के दौरान किराए के रुप में प्राप्त होने वाला करीब 13.72 लाख रूपये की राजस्व राशि जमा नहीं कराई । हाल ही में राजस्थान रोडवेज द्वारा की गई जांच में इसका खुलासा हुआ है जिसमें कंडक्टर के अलावा कैश से जुड़े तीन और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है । रोडवेज प्रबंधन ने कंडक्टर के साथ तीन अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है । इस मामले को लेकर प्रबंधक ने अटलबंद थाने में एक तहरीर भी दी है।

misappropriation-showed-by-bus-conductor-of-rajasthan-did-not-showed-cash-of-ticket-sale-13324

कंडक्टर ऋषिराज शर्मा ने 18 अगस्त 2013 से लेकर 2 जून 2015 के दौरान बीच-बीच में किराए के रूप में प्राप्त होने वाला कैश जमा नहीं कराया और करीब 135 दिन का कैश वह अपने घर ले गया। ड्यूटी चार्ज के मुताबिक कंडक्टरों को इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन जारी की जाती है, जिसमें सर्वर के जरिये रुट के आने जाने के स्टॉपेज के हिसाब से किराया फीड होता है । लौटने पर कंडक्टर ईटीएम मशीन जमा कराता है और वहां से डीवीआर रिपोर्ट मिलती है जिसमे कंडक्टर द्वारा काटी गई टिकट,बुकिंग विंडो की टिकट एवं टोटल किराया राशि होती है । इस राशि को कंडक्टर कैश में जमा कराता है और जमा नहीं होने पर कैश में पेंडिंग रिपोर्ट कैशियर के कंप्यूटर में बोलती है । रोडवेज विभाग द्वारा गबन के इस मामले पर जांच बैठा दी गई है।

उदयपुर। व्हाट्सअप को बनाया बदला लेने का हथियार

उदयपुर। व्हाट्सअप को बनाया बदला लेने का हथियार


उदयपुर। इस आधुनिक युग में नित नई तकनीकों का विस्तार तो हुआ लोगों की सहूलियत के लिए। लेकिन अगर ये तकनीक ही किसी की जिंदगी दांव पर लगा दे तो फिर क्या कहा जाए। उदयपुर पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया तो हर कोई चोंक गया। व्यवसाय की रंजिश का बदला लेने की नीयत से एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदारो के सम्बन्धों की जड़ो में ऐसा तेजाब डाला की उनके घर टूटने की कगार पर पहुंच गए।

उदयपुर। व्हाट्सअप को बनाया बदला लेने का हथियार के लिए चित्र परिणाम

पूरा मामला मुंबई में कपड़ों का व्यापार करने वाले उदयपुर और राजसमन्द के परिवारो का है। जहां एक कपडे के व्यापारी ने अपने ही रिश्तेदारों को सबक सिखाने के उद्देश्य से एक फर्जी सिम पर वाट्सएप ग्रुप बना करीब सात परिवारों के बीच शक का ऐसा जहर घोल दिया कि इनके बीच तलाक और खुदकुशी तक की नौबत तक आ गई। दरअसल आरोपी नरेश ने भी कुछ इस तरह मोबाइल पर बनी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपना बदला लेने का हथियार बनाया।



पुलिस पूछताछ में नरेश ने बताया कि मुम्बई में उसकी परिवादी रिश्तेदार निखिल जैन के साथ पार्टनरशिप में दुकान थी। लेकिन विवाद होने पर दोनों अलग हो गए थे। उस दौरान सभी रिश्तेदारों ने भी उसका साथ नहीं दिया था। इसका बदला लेने के लिए उसने फर्जी नाम से सिम ली और वाट्स-एप ग्रुप बना रिश्तेदारों की महिलाओं को गलत मैसेज के जरिए बदनाम करने लगा। इन मैसेज के जरिए शक का शिकार हुई सेक्टर 3 के एक परिवार की महिला ने खुदकुशी की कोशिश की तो हिरण मगरी थाने में उसके पति ने एफआईआर कराई। वहीं एक परिवार में तो दंपती ने पिछले दिनों तलाक के पेपर तक कोर्ट में फाइल कर दिए।

जयपुर। फ्लिपकार्ट की कोरियर कम्पनी में होती थी धोखाधड़ी

जयपुर। फ्लिपकार्ट की कोरियर कम्पनी में होती थी धोखाधड़ी



जयपुर। राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने ओनलाइन सामान मंगवाकर, उसमें से सामान पार कर ठगी कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक शातिर बदमाश है।



गिरफ्तार युवकों से करीब एक लाख की नकदी और एक दर्जन महंगे मोबाइल व कई अन्य सामान बरामद किये हैं। जो पैकेट की सील तोड़ पार किया गया था। पुलिस थाने में फ्लिपकार्ट कंपनी के डीलर अशोक कुमार ने एक मामला दर्ज करवाया था।



अशोक कुमार के अनुसार उसकी कंपनी के कुरियर पैकेट में से पिछले कई दिनों से सामान गायब होने की घटनाएँ सामने आ रही थी। उसे कंपनी के ही कुछ लोगों पर शक हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तहकीकात में शक की शुई कंपनी के ही कुरियर सप्लाई करने वाले कर्मचारी पर रुकी। उससे पूछताछ की तो मामला साफ़ हुआ।



पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ आरोपी योगेश उर्फ़ राजेश यादव इस गिरोह का मास्टर माइंड है। फर्जी ई मेल आईडी बनाने का काम भी राजेश ही किया करता था। वहीं दिनेश मीणा इस पूरे सामान की डिलेवरी देने का काम करता था। वे कंपनी को ग्राहक का एड्रेस नहीं मिलने का बहाना बनाते और बीच में ही सामान पार कर पैकेट वापस बंद कर कंपनी को भेज देते। इस तरह अभी तक इन लोगों ने करीब 20 लाख की धोखाधड़ी की वारदात कबूली है। लेकिन इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई जैसे और शहरों की अन्य कम्पनियों से जुड़े हैं। पुलिस इस गिरोह के और भी साथियों की जानकारी जुटा रही है।

झुंझुंनू। हथियार बंद लुटेरो ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

झुंझुंनू। हथियार बंद लुटेरो ने दिया लूट की वारदात को अंजाम


झुंझुंनू। जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में तीन हथियार बंद लुटेरो ने घर मे घुस हवाई फायर कर दहशत फैला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गई।

committed-the-crime-of-armed-robbery-23122

जानकारी के मुताबिक काकोड़ा गांव बुहाना सडक़ स्थित मकान के सामने कार में बैठ कर आये तीन व्यक्तियों ने किसी का पता पूछने के बहाने मुल रूप से हरियाणा के रहने वाले अशोक धानक के घर में घुस गये और उसके बेटे राहुल की कनपटी पर पिस्टल लगाया। बाद में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया जिसके बाद लुटेरो ने मकान में रखी नगदी 20 हजार रूपये व घर में मौजुद महिला पर पिस्तौल तान कर जेवरात उतरवा लिए। इसके साथ ही संदूक में रखे जेवरात भी लुट कर फरार हो गये।



पुलिस को सूचना मिलते ही नाकाबंदी करवा दी गयी। वहीं डीवाईएसपी जगमोहन शर्मा ने भी घटना स्थल का मौका मुवायना किया। लुटेरों की तलाश की जा रही है।



मौके पर पुलिस को कुछ कारतुस भी मिलने की सूचना है। वहीं सूरजगढ़ थाना अधिकारी गोपीराम बाजिया ने बताया कि सूचना मिलते ही नाकाबंदी करवाई गई। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवको की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, घटना स्थल पर एक जिदां कारतूस व कारतूस का खोखा भी मिला है। संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ व संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

कोलकाता।देश की पहली किन्नर प्रधानाचार्य विकास बोर्ड में उपाध्यक्ष



कोलकाता।देश की पहली किन्नर प्रधानाचार्य विकास बोर्ड में उपाध्यक्ष


भारत की पहली किन्नर प्रधानाचार्य मानवी बंद्योपाध्याय को पश्चिम बंगाल के किन्नर विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बोर्ड में 13 सदस्य होंगे।

बोर्ड का नेतृत्व राज्य की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मामलों की मंत्री शशि पांजा कर रही हैं। पांजा ने कहा कि हम मानवी से गुरुवार को मिलेंगे और एक नीति तैयार करने के लिए किन्नरों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

हम सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर विकास के लिए काम करेंगे। राज्य सरकार के मुताबिक बोर्ड की ओर से सेक्स रिएसाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) से संबंधित मामले भी नियंत्रित किए जाएंगे। यह समिति थर्ड जेंडर के संपूर्ण विकास के लिए काम करेगी।

नई दिल्ली।दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार



नई दिल्ली।दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार


फर्जी डिग्री के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंंद्र सिंह तोमर को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तोमर को उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर हौजखास थाने ले गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिना नोटिस दिए ही तोमर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई भी संदेह के दायरे में आ गई है।

जानकारों की माने तो कैबिनेट मंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को पुलिस सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकती। इसके लिए पहले सरकार को नोटिस देना होता है।

हालांकि पुलिस ने तोमर को किस आरोप मूें गिरफ्तार किया है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मंत्री की गिरफ्तारी की सूचना स्वयं पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्विटर पर दी है।

संजय सिंह ने मंत्री तोमर की गिरफ्तारी पर कहा कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के लोगों को पुलिस और थाने से डरा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस कमिश्रर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे मुकदमों से डरने वाली नहीं हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

अजमेर रेलवे कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में फर्जीवाड़ा



अजमेर रेलवे कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में फर्जीवाड़ा


रेलवे के कैरिज वर्कशॉप में पिछले दिनों कनिष्ठ अभियंता पद के लिए हुई विभागीय परीक्षा में सामूहिक नकल और अनियमितता के आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। एसीबी को पिछले दिनों एक गुमनाम परिवाद मिला था। एसीबी के पुलिस अधीक्षक संजय क्षोत्रिय ने स्पेशल यूनिट को परिवाद की जांच के निर्देश दिए थे।

एसीबी को मिले परिवाद में कैरिज वर्कशॉप में गत 2 मई को कनिष्ठ अभियंता पद पर पदोन्नति के लिए ली गई परीक्षा पर सवालिया लगाया गया है। इसमें बताया है कि परीक्षा में एेसे अभ्यर्थी शामिल हुए जो रेलवे में वर्तमान में फिटर पद पर कार्यरत हैं।

इन कर्मचारियों ने फर्जी अंकतालिका के जरिए आवेदन-पत्र भर दिया। उसके बाद कार्मिक विभाग में सांठ-गांठ कर परीक्षा में बैठ गए। परिवाद में आरोप लगाया गया कि परीक्षा के दौरान रोल नम्बर आवंटित नहीं किए गए और चहेते अभ्यर्थियों को मनमर्जी से बैठा कर सामूहिक नकल कराई गई। एेसे अभ्यर्थियों को बचाने की नीयत से परीक्षा के दौरान न तो वीडि़योग्राफी कराई गई और न ही विजिलेंस टीम गठित की गई।

शिकायत में एक कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी तथा कुछ अभ्यर्थियों को आरोपित किया गया है। परिवाद की जांच एसीबी के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी कर रहे हैं। सोलंकी वर्तमान में एक अन्य प्रकरण की तफ्तीश में बाहर गए हुए हैं। उनके आने के बाद एसीबी वर्कशॉप के कार्मिक विभाग के अधिकारियों से मिल कर दस्तावेज जुटाएगी।

अधिकांश अनुत्तीर्ण

रेलवे इस परीक्षा का परिणाम जारी कर चुका है। जिन अभ्यर्थियों को आरोपित बनाया गया है, उनमें अधिकांश अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी नहीं है। एसीबी के अधिकारियों ने अब तक मुझसे सम्पर्क नहीं किया है। परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है।

सुधीर गुप्ता, मुख्य कारखाना प्रबन्धक

बीकानेर पिस्टल दिखा किया दुष्कर्म



बीकानेर  पिस्टल दिखा किया दुष्कर्म


सेरूणा क्षेत्र के सांवतसर गांव के खेत की ढाणी में पिछले दिनों एक जने ने पिस्टल दिखा एक युवती से दुष्कर्म किया और कीटनाशी पिला जान से मारने का प्रयास किया। इससे युवती की तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले दुलचासर के चिकित्सालय में दिखाया गया और फिर पीबीएममें भर्ती कराया गया।

सोमवार को सूचना मिलने के बाद सेरूणा पुलिस बीकानेर आई और उसके बयान पर सांवतसर के ही भूराराम पुत्र रामरतन बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस बीच आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ गोवर्धनदास ने कई जगह दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

रिपोर्ट में युवती ने कहा कि पांच जून की सुबह वह ढाणी में अकेली थी। इस दौरान भूराराम आया और पकड़ कर साल में ले गया। पिस्टल दिखा उसके कपड़े उतार दिए और दुष्कर्म किया। उसने धमकी दी कि किसी को बताना मत। युवती ने कहा वह तो बताएगी।

आरोप है कि इस पर भूराराम ने उसे कीटनाशी पिला कर जान से मारने का प्रयास का प्रयास किया। दोपहर बाद उसके परिजन आए तो तबीयत ठीक न होने की बात कह उसने आपबीती बताई। तब उसे दुलचासर ले जाया गया जहां राजकीय चिकित्सालय में इलाज कराया। तबीयत ठीक न होने पर पीबीएम लाया गया। सूचना मिूलने पर सेरूणा थाने से एएसआई शिवनारायण पीबीएम आए और उसके बयान लिए।

ऐसी खूबसूरत महिलाएं विवाह योग्य नहीं होती



भारतीय समाज में विवाह महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है। शादी सिर्फ दो इंसानों के बीच का संबंध नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। जिस शादी से दो परिवारों की डोर बंधी होती है। शादी के लिए कैसा जीवनसाथी चुना जाए इसके लिए विशेष सावधानी बरतने की अवश्यकता होती है।



बहुत से पुरूष महिलाओं की खूबसूरती के मोहपाश में बंधकर उनसे शादी कर लेते हैं। कुछ समय के उपरांत महिलाओं की खूबसूरती से उनका मोह भंग हो जाता है। सभी खूबसूरत महिलाएं विवाह योग्य नहीं होती। सूरत से अधिक सिरत महत्वपूर्ण होती है।




आचार्य चाणक्य अपनी नीति में बताते हैं की विवाह के लिए कैसी स्त्री का चुनाव करना चाहिए।




चाणक्य कहते हैं -

वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्।

रूपशीलां न नीचस्य विवाह: सदृशे कुले।।




अर्थात- बुद्धिमान और प्रशस्त पुरूष वह है जो ऊंचे कुल, संस्कारी एवं शिष्ट परिवार की कन्या से विवाह करता है। ऐसे परिवार की कन्या देखने में चाहे सुंदर न हो लेकिन अपने सद्गुणों की महक से परिवार की बगीया को महकाती है।




अधिकतर पुरूष महिला के बाहरी अवरण से प्रभावित होकर उन्हें जीवन संगिनी बनाने का निर्णय कर लेते हैं फिर चाहे वह कन्या अधार्मिक और नीच कुल की ही क्यों न हो।




विवाह हमेशा अपने कुल में ही करना चाहिए। अपने से उच्च एवं निम्न कुल की कन्या विवाह उपरांत परिवार में कलह करती हैं। जिससे की परिवार टूट जाता है। उच्च कुल की कन्या को अपने कुल का अभिमान होता है और निम्न कुल की कन्या का स्वभाव व आचरण निम्न ही रहता है।




धार्मिक और आस्तिक विचारों वाली महिला का शिष्ट चाल-ढाल होता है। जो गृहस्थ जीवन को धर्म, अर्थ व काम से सुख-समृद्ध बनाती है।




आचार्य चाणक्य की यह नीति स्त्रियां भी ध्यान रखें, जिन पुरुषों में ऐसे अवगुण हों, उन्हें अपना जीवनसाथी न बनाएं।

सोमवार, 8 जून 2015

बालोतरा लघु उद्योग मंडल में चल रही आपसी फूट सामने


ओम  प्रकाश सोनी 

बालोतरा। एन जी टी के बालोतरा टेक्सटाइल उद्योग को 9 जुलाई तक बंद रखने के आदेश के बाद लघु उद्योग मंडल में चल रही आपसी फूट सामने आ गयी है। लघु उद्योग मंडल के सदस्य छोटे व्यापारियो ने मंडल पदाधिकारियो पर बालोतरा का काम बंद होने के आदेशो से व्यापारियो पर आये संकट में सही तरीके से पैरवी नहीं करने का आरोप लगाया है। मंडल के सदस्यों ने आज बैठक कर मंडल के अध्यक्ष पद पर महेंद्र को नियुक्त किया है। मंडल के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर अध्यक्ष पद पर नए पदाधिकारी के चुनने की जानकारी दी है। ज्ञापन में बताया गया कि सदस्यों ने मंडल के पदाधिकारियो को बैठक आहूत करने व् संकट से उबरने के लिए मंडल द्वारा किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी के लिए कई बार बात की पर कोई जवाब नहीं मिला जिसके चलते दूसरे सदस्यों व् लघु व्यापारियो में रोष है जिसके कारण सदस्यों ने सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चूना है।

जैसलमेर डायरी। . कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी। . कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

सुल्ताना व भैंसडा शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 8 जून/ जिले के सुल्ताना तथा भैंसडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जैसलमेर उपखंड क्षेत्र के सुल्ताना ग्राम पंचायत में धारा 135 में नामांतरणकरण के 32, खाता (फर्द) दुरस्ती के 5 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 31 प्रकरण तथा सीमा ज्ञान के 2 आवेदन सहित विभिन्न प्रकरण निपटाए गए। इसी क्रम में 8 को राजस्व नकलें प्रदान की गई एवं अन्य 25 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के भैंसडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 92, धारा 53 के तहत खाता विभाजन के 21, सीमा ज्ञान के 2 आवेदन तथा इसी क्रम में 80 को राजस्व नकले प्रदान की गई।




आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों को संसाधनों की अपडेट सूची भिजवाए - जिला कलक्टर

सभी विभागीय अधिकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर 15 जून से चालू करंे

संभावित बाढ़ व आपदा से निपटने के लिए अभी से तैयारी करलें


जैसलमेर, 08 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि दक्षिणी-पश्चिम मानसून वर्ष 2015 राज्य में शीघ्र ही सक्रीय होने जा रहा हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संम्भावित बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए अभी से ही विभाग स्तर पर सभी तैयारियां कर लें एवं ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करलें कि आपदा की स्थिति में त्वरित गति के साथ राहत प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी सूचनाएं अपडेट करके तत्काल भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि जिले की आपदा प्रबंधन कार्ययोजना को ओर अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकें।

अपडेट करें संसाधनों को

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा बैठक एवं आपदा के समय की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की चर्चा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपदा प्रबंधन का कन्टजेन्शी प्लान तैयार करके उनके विभाग में कौन-कौन से उपकरण व संसाधन उपलब्ध हैं, उसकी सूची जिला आपदा प्रबंधन को प्रस्तुत कर दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रकार की तैयारी रखें कि आपदा की घड़ी में जन-धन की तुरन्त सहायता की जा सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभूदयाल धानीया के साथ जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

नियंत्रण कक्ष चालू करें

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना शीघ्र ही करके उसको 15 जून से चालू कर दें एवं नियंत्रण कक्ष को राउण्ड दी क्लौक संचालित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी -कार्मिक की नियुक्ति कर दें। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करके उसका नाम एवं मोबाईल नम्बर सहित सूचना जिला आपदा प्रबंधन को उपलब्ध करवा दें ताकि आपदा की स्थिति में सीधे उनसे सम्पर्क किया जा सकें।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करें समुचित व्यवस्था

उन्होंने आपदा की स्थिति में बचाव एवं अन्य कार्य को संपादित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तीनों विकास अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय के अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए सभी उपकरणों एवं अन्य संसाधनों की तैयारी अभी से सुनिश्चित कर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि उनके विभाग में जो मोटर चालित नाव हैं उसे नगरपरिषद को उपलब्ध करवा दें ताकि उसकी मौकड्रील गड़सीसर तालाब में की जा सकें।

पूर्व में बाढ़ से ग्रसित स्थलों का करें चयन

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बरसात के दौरान बाढ़ की स्थिति में जो पूर्व में पानी के डूब के क्षेत्र रहे हैं या जहां बाढ़ की स्थिति बनी हैं ऐसे स्थानों को अभी से ही चिन्हित करके उन क्षेत्रों में बाढ़ बचाव के संबंध में पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने विशेष रुप से आमजन की आवश्यक सेवा से जुड़े अधिकारी जैसे पानी, बिजली, चिकित्सा, संचार, पशु चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग स्तर पर संभावित बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए बचाव सेवाओं का पूरा प्रबंधन अपने स्तर पर सुनिश्चित कर लें ताकि हम आपदा की स्थिति में जन-धन की हानि को रोक सकें।

पुलिस विभाग रहे मुस्तैद

जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कहा कि वे आपदा की स्थिति के लिए पुलिस की सुदृढ़ कार्ययोजना तैयार करें ताकि किसी भी स्थान पर आपदा होने पर तत्काल ही बचाव कार्य को अंजाम दिया जा सकें। उन्होंने तैराकों के नाम एवं मोबाईल नम्बर सहित सूची अपडेट करके उपलब्ध करानें, आपदा प्रबंधन के लिए जो उपकरण व संसाधन उपलब्ध हैं उनको भी सूचीबद्ध करके उनको चालू हालात में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पी.डब्ल्यू.डी को निर्देश दिए कि वे जिले में जहां सड़क पर नदी के बहाव की क्षमता अधिक रहती हैं वहां पर गैज लगाने व सांकल लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


शहरी नालों की करें सफाई

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में जो भी नाले हैं उनकी समुचित सफाई 15 जून से पूर्व करवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों की सूची बना कर उसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना सूचना के कोई भी मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें। उन्होंने आपदा प्रबंधन के बचाव के संबंध में सभी तैयारियों को गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए।

आवश्यक सेवाओं के लिए पूरी तरह से रहे मुस्तैद

जिला कलक्टर ने विशेष रुप से आपदा प्रबधन से जुड़े 14 विभागों को निर्देश दिए कि वे आपदा प्रबंधन व सहायता विभाग द्वारा बाढ़ बचाव के संबंध में जो कार्य किए जाने हैं, उसकी तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर दें। उन्होंने विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई 12 बिन्दुओं की चैक लिस्ट के संबंध में पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा की घड़ी में पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, खाद्य आपूर्ति एवं यातायात एवं संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये पूरा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

इन्होंने दी जानकारी

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बैठक में जल भराव/बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय के लिए विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही विभाग में उपलब्ध संसाधनों एवं उपकरणों की सूची 15 जून से पूर्व जिला आपदा प्रबधन कार्यालय को उपलब्ध करवा दें ताकि उनकी अपडेट सूचना आपदा विभाग की वेबसाईट पर अपलोड की जा सकें। बैठक में अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

---000---

जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें -जिला कलक्टर

अवैध पानी के कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ गंभीरता से कठौर कार्यवाही करावें

14 नलकूपों को एक सप्ताह में विधुत कनेक्शन से जोड़ कर चालू करने के निर्देश दिए

जैसलमेर, 08 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने पेयजल एवं विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से जिले में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखें ताकि लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध हो। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलती हैं वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति व्यवस्था करना सुनिश्चित करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण करके पेयजल आपूर्ति को ओर अधिक व्यवस्थित बनावें।

अवैध कनेक्शन लेने वालो को नहीं बख्शे

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बैठक में पेयजल विभाग की पाईप लाईनों से लोगों द्वारा लिये गए अवैध कनेक्शन के संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की तो अधिशाषी अभियंता पोकरण दिनेशचंद्र पुरोहित ने बताया कि बल्लूसिंह की ढांणी पंपिंग स्टेशन की लाईन से 8 अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज करायी गयी हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि ये बहुत मामले हैं, इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे अभियान चला कर अवैध कनेक्शन हटावें एवं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करावें। उन्होंने इसके लिए उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देश दिए।

पाॅलीथिन मुक्त बनाएं दोनो शहर

जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पोलिथीन कैरीबैग को कड़ाई के साथ बंद कराने के लिए विशेष कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि वे ऐसे लोगो से आर्थिक दंड वसूलने के साथ ही पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोकरण एवं जैसलमेर शहर को पूर्ण रूप से पाॅलीथिन मुक्त बनाने के लिए कडे निर्देश दिए। उन्होंने स्वर्णनगरी जैसलमेर में जोधपुर व बाडमेर रोड पर मलबा डालने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाहीं करने एवं उनसे भी आर्थिक दंड वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने इन दोनो रोडो की तरफ जो बबूल खडे है उसकी कटाई करके पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए।

आगामी बैठक से पूर्व विधुत कनेक्शन से नलकूपों को जोडे

उन्होंने बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय से पूछा कि 35 नलकूप जो विधुत कनेक्शन से जोडने थे उनमे से कितने जोड दिए गए है तो उन्होंने बताया कि 25 नलकूप विधुत कनेक्शन का कार्य चल रहा है जिसमें से अभी 11 नलकूप विधुत कनेक्शन से चालू कर दिए गए है। उन्होंने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं विधुत को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य करके आगामी बैठक से पूर्व बाकी 14 नलकूपों को भी विधुत कनेक्शन से जोडने की कार्यवाहीं करावे ताकि उस क्षेत्र में विधुत आपूर्ति में सुधार हो।



नालों की सफाई कराएं

जिला कलक्टर ने जैसलमेर एवं पोकरण शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही आवारा पशुओं की धरपकड करने, बरसात से पूर्व सभी नालों व नालियों की समुचित सफाई व्यवस्था कराने के कडे निर्देश नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जैसलमेर में यूनियन चैराहा पर चल रहे चारा डिपो को वहां से हटाने की कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारी जब्बरसिंह को निर्देश दिए कि एयरफोर्स द्वारा जो डस्टबीन उन्हें उपलब्ध करवाए गए है उन्हें उचित स्थानो पर लगवाने की व्यवस्था शीघ्र ही सुनिश्चित कर लें।

चिकित्सालय में कार्य शीघ्र करें

जिला कलक्टर शर्मा ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे श्री जवाहिर चिकित्सालय में कार्यों को शीघ्र ही करवाने की व्यवस्था करें वहीं चिकित्सालय परिसर में कनेर, बोगनवेलिया के पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के आॅपरेशन थियेटर की मरम्मत करवाने के अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में 48 घंटे के अंतराल में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए।

मलेरिया रोकथाम के पुख्ता प्रबंध हो

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मलेरिया की रोकथाम के लिए अभी से ही प्राथमिक तैयारी कर लें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में भी नगरीय निकाय के संयोग से शीघ्र ही कीटनाशक स्प्रै करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में कराए जा रहें डीडीटी छिडकाव के कार्यक्रम की सूचना संबंधित विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनके द्वारा किए गए छिडकाव का भौतिक सत्यापन करवाया जा सकें। उन्होंने छिडकाव से पूर्व उसका प्रचार-प्रसार भी कराने के निर्देश दिए।

क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत कराएं

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि वे जानरा से बिंजोता सडक व फतेहगढ से पावनासर सडक जो क्षतिग्रस्त है उसकी मरम्मत की कार्यवाहीं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरव पथ के कार्यों की गुणवता की प्रभावी माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, विधुत जी.आर. सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डी.डी. खींची, संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

---000---

जिला मुख्यालय पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा

सफल आयोजन के लिए सौंपे अलग-अलग दायित्व, समय पर करें कार्यवाहीं संपादित

जैसलमेर, 08 जून/ भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय व राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग के निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन के तत्वावधान में गठित आयोजन समिति द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 05.30 बजे से 06.30 बजे तक शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया है एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए पूर्वाभ्यास भी 20 जून को सायं 6 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को समारोहपूर्वक मनाने के संबंध में इस कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे एवं उनकी समय पर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए आयुक्त नगरपरिषद, सचिव जैसलमेर विकास समिति चंद्रप्रकाश व्यास, अध्यक्ष विद्या भारती बृजमोहन रामदेव, अध्यक्ष भारत स्वाभिमान पतांजलि योगपीठ जैसलमेर चुन्नीलाल पंवार को कहा कि वे योग दिवस के संबंध में समय पर निमंत्रण पत्र व पेम्पलेट छपाने की व्यवस्था करें एवं साथ ही मुख्य योग दिवस का आयोजन करावें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को 21 जून को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम को आरक्षित करने एवं समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस विभाग को योग दिवस के पूर्वाभ्यास के लिए 20 जून को कम से कम 50 पुलिस महिला एवं पुरूषकर्मी उपलब्ध कराने, स्टेशन कमाण्डर आर्मी स्टेशन, एयर आॅफिसर कमाण्डिंग एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर, उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल उतर व दक्षिण को भी आग्रह किया कि वे योग दिवस पर 21 जून को 50-50 योग साधक गणवेश में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आॅल ओवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा को लगाया गया है जिनसे इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिला स्तरीय सतकर्ता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 12 जून को
जैसलमेर, 08 जून/ जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों की सतकर्तापूर्वक जांच एवं प्रभावी जांच कार्यवाहीं के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय सतकर्ता समिति एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 12 जून को दोपहर 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने यह जानकारी दी।

---000---

ग्राम पंचायत देवडा में रात्रि चैपाल मंगलवार को

जिला कलक्टर शर्मा करेंगे रात्रि चैपाल में जनसुनवाई, सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं


जैसलमेर, 08 जून/ राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ग्रामीणों की जनसमस्याओं का ग्राम स्तर पर ही निराकरण करने के लिए रात्रि चैपालो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में 9 जून, मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय देवडा में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है जिसमें वे ग्रामीणों की जनसमस्याएं अधिकारियों के रूबरू सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित नियुक्त किए गए एडोप्टर गजेन्द्रसिंह चारण भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने देवडा पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे रात्रि चैपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को बताएं।

---000---

अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 12 जून को

जैसलमेर, 08 जून/ अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलास्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में 12 जून, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी।

---000---

कलेक्टेªट, उपखंड व तहसील कार्यालयों में मंत्रालिक संवर्ग के रिक्त पदो पर

सेवानिवृत कार्मिको से आवेदन पत्र 15 जून तक आमंत्रित


जैसलमेर, 08 जून/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996 के नियम 164ए एवं कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र की निर्धारित दरो एवं शर्तों के अध्यधीन कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर के अधीनस्थ उपखंड, तहसील व कलक्टर कार्यालय में मंत्रालिक संवर्ग के 17 रिक्त पदो को सेवानिवृत कार्मिको की सेवा 29 फरवरी 2016 तक अथवा नियमित कर्मचारियों के पद भरे जाने तक, जो भी पहले हो तक संविदा पर लेने के लिए 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 15 जून तक आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कलेक्टेªट कार्यालय जैसलमेर की कार्मिक शाखा से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

---000---

जैसलमेर। विलक्षण प्रतिभा के धनी थे स्व. बिस्सा-विधायक भाटी

जैसलमेर। विलक्षण प्रतिभा के धनी थे स्व. बिस्सा-विधायक भाटी



जैसलमेर। विधायक छोटुसिहं भाटी ने कहा कि स्थायी मरू श्री स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा विलक्षण प्रतिभा के धनी थें तथा उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान विधायक छोटुसिंह ने यह बात कहीं। उन्होने कहा कि स्व. बिस्सा ने स्वर्णनगरी की ख्याति को सात समंदर पार तक पहुंचाया हैं। स्व. बिस्सा ने पर्यटन के साथ साथ गायन, समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दिया हैं। स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय में 21 जनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नगरपरिषद उपसभापित रमेश जीनगर, पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के प्रबंधक भंवरलाल आचार्य, पुष्करणा न्याति अध्यक्ष मदनलाल गज्जा, रमेश बिस्सा, शेखर व्यास, मुकेश गज्जा, संजय बोहरा, अरूण पुरोहित उपस्थित थें।
20150608_093331.jpg दिखाया जा रहा है

रक्तदान शिविर में गिरीराज गज्जा, दिनेश आचार्य, रमेश जीनगर, अनिरूद्ध बिस्सा, प्रशांत आचार्य, योगेश गज्जा, मंजीत व्यास, आलोक व्यास, मनीष व्यास, ब्रजेश हर्ष, अमित व्यास, नवीन भाटिया, सौरभ व्यास, कुलदीप व्यास, गिरीश व्यास, दीपक व्यास, राकेश जोशी द्वारा रक्तदान किया गया।

बाड़मेर । जल संरक्षण और जीवन में अहिंसा समय की सबसे बड़ी मांगः- बोहरा

बाड़मेर । जल संरक्षण और जीवन में अहिंसा समय की सबसे बड़ी मांगः- बोहरा


बाड़मेर । श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में तेलियों का वास स्थित स्थानक भवन से सोमवार जैन मंदिर दर्षन अहिंसा रैली व जल जागरूकता संदेष रैली का आयोजन किया गया। रैली को इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ‘ अमन ’ व षिविर संयोजक जितेन्द्र बांठियां सहित आतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

news के लिए चित्र परिणाम

इस अवसर पर इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ‘ अमन ’ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जल संरक्षण व जीवन में सूक्ष्म से सूक्ष्म अहिंसा की स्थापना बेहद ही जरूरी पहलू हो गये है जिन पर हमें गौर करने की जरूरत है । जल संरक्षण व जीवन में अहिंसा समय की सबसे बड़ी मांग हो गये है । इस रैली के माध्यम से आमजन में अहिंसा और जल बचत का संदेष जायेगा ।

कैलाष बोहरा ने बताया कि सोमवार को प्रातः में जैन मंदिर दर्षन अहिंसा रैली स्थानक भवन से रवाना होकर कल्याणपुरा पाष्र्वनाथ जिनालय, खागल मोहल्ला स्थित चिन्तामणि पाष्र्वनाथ मन्दिर, से खागळी में स्थित गौड़ी पाष्र्वनाथ जिनालय में पूजा-दर्षन के साथ सम्पन्न हुई ।

रैली में जितेन्द्र बांठिया, कैलाष बोहरा, मूलचन्द गोगड, नेमीचन्द छाजेड़, चन्द्रप्रकाष छाजेड़, सुरेष वड़ेरा, जसराज चैपड़ा, षिवानी जैन सहित जैन समाज के सैंकड़ों बच्चे शामिल रहे।

जैसलमेर। ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-सुथार

जैसलमेर। ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-सुथार


                          साल एक शुरूआत अनेक पर कई कार्यक्रमों का आयोजन-

जैसलमेर।  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द , भागुकागांव ग्राम पंचायत, डाबला, जिला प्रशासन (स्वच्छता) जेसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम डाबला पंचायत समिति जैसलमेर जिला जैसलमेर में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम को सम्बोधित करते ग्राम डाबला के संरपच रमेशकुमार सुथार ने बताया कि अब जमाना बेटियों का है, उनके उज्जवल भविष्य के लिए हमें उन्हे खुब पढाने की बात बताते हुऐ कहा कि बेटियों की शिक्षा एवं बचाने के लिए केन्द सरकार बेहद गंभीर हैं। यह तभी संभव होगा जब आम जन बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करेगा।

IMG_1456.JPG दिखाया जा रहा है

सुथार ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का ग्रामीण जागरूक होकर पुरा-पुरा फायदा लें मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना इत्यादि पर जानकारी दी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डा0 पंकज राठी ने बताया की आप अपने बच्चों से सच्चा प्यार करते हो तो उनका समय पर टीकाकरण करवाये ताकि उन्हे अनेक बीमारीया से सुरक्षा मिलने के साथ वो हमेशा स्वस्थ रहेगे साथ ही बताया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नही रहे ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐं कही।

कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक पृष्पा पुरोहित ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यक्रता सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिनी इन सभी का गावों में गांमीण महिलाओं से सीधा जुड़ा होता हैं और केन्द सरकार की जन-कल्याणकारी योजना- प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना इत्यादि को ऐसी कार्यशाला में विषय-विषेशज्ञ पर जानकारी प्राप्त कर अधिक-अधिक गांवो में ग्रामीण महिलाओं के मध्य प्रचार-प्रसार करने की बात बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने करते हुऐ बताया कि भारत के प्रधानमंत्रीजी ने 02 अक्टूम्बर, 2014 गांधी जंयती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की तथा 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया गया यह तभी संभव होगा जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपनी-साफ-सफाइ्र्र स्वय करने का दायित्य समझेगां और उसे निभाऐगा इस अभियान का मुख्य उदेश्य भारत को ख्ुाले में शौच से मुक्त करना हैं। तथा सभी को अपने घरो में शौचालय बनाने की भी अपील की।


मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता-
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा इसी अवसर पर अटल सेवा केन्द्र, डाबला में एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा डाबला गांव के संरपच रमेशकुमार सुथार के हाथों से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शपथ कार्यक्रम -
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा इसी अवसर पर आम जन को लिंग भेद तथा लिंग चयन जो बेटियों के जन्म एवं जीवन के लिऐ खतरा पैदा करती हैं को मिटाने के लिऐ व्यक्तिगत एंव सामुहिक रूप से हर संभव  प्रयास करने व बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने का ग्रामवासीयों को संकल्प दिया गया।

IMG_1399.JPG दिखाया जा रहा है

अटलसेवा केन्द, डाबला प्रागंण के बाहर श्रमदान-
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम डाबला के अटलसेवा केन्द्र डाबला प्रांगण के बाहर गांव की महिलाओं एवं पुरूषो  ने श्रमदान किया संरपच सुथार ने कहा कि ग्राम पंचायत से जुडी सबसे बड़ी चुनौती खुले में शौच करने की आदत हैं, जिसे समाप्त करने का पूर्ण प्रयास करेगे तथा अधिक से अधिक संख्या में शौचालय निर्माण कराएंगे तथा पर्यावरण को दुषित होने से बचाया जा सके। इसी अवसर पर भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सोनी ने श्रमदान एवं स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी।

कार्यक्रम के अन्त में साल एक शुरूआत अनेक विशेष कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं विभाग द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत डाबला, के संरपच रमेशकुमार सुथार, महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक पृष्पा पृरोहित, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, भागुकागांव जेसलमेर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के भवंरसिह, का सराहनीय सहयोग रहा तथा अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को विभाग की ओर से धन्यवाद दिया।