मंगलवार, 9 जून 2015

अजमेर रेलवे कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में फर्जीवाड़ा



अजमेर रेलवे कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में फर्जीवाड़ा


रेलवे के कैरिज वर्कशॉप में पिछले दिनों कनिष्ठ अभियंता पद के लिए हुई विभागीय परीक्षा में सामूहिक नकल और अनियमितता के आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। एसीबी को पिछले दिनों एक गुमनाम परिवाद मिला था। एसीबी के पुलिस अधीक्षक संजय क्षोत्रिय ने स्पेशल यूनिट को परिवाद की जांच के निर्देश दिए थे।

एसीबी को मिले परिवाद में कैरिज वर्कशॉप में गत 2 मई को कनिष्ठ अभियंता पद पर पदोन्नति के लिए ली गई परीक्षा पर सवालिया लगाया गया है। इसमें बताया है कि परीक्षा में एेसे अभ्यर्थी शामिल हुए जो रेलवे में वर्तमान में फिटर पद पर कार्यरत हैं।

इन कर्मचारियों ने फर्जी अंकतालिका के जरिए आवेदन-पत्र भर दिया। उसके बाद कार्मिक विभाग में सांठ-गांठ कर परीक्षा में बैठ गए। परिवाद में आरोप लगाया गया कि परीक्षा के दौरान रोल नम्बर आवंटित नहीं किए गए और चहेते अभ्यर्थियों को मनमर्जी से बैठा कर सामूहिक नकल कराई गई। एेसे अभ्यर्थियों को बचाने की नीयत से परीक्षा के दौरान न तो वीडि़योग्राफी कराई गई और न ही विजिलेंस टीम गठित की गई।

शिकायत में एक कार्मिक अधिकारी, कार्मिक विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी तथा कुछ अभ्यर्थियों को आरोपित किया गया है। परिवाद की जांच एसीबी के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी कर रहे हैं। सोलंकी वर्तमान में एक अन्य प्रकरण की तफ्तीश में बाहर गए हुए हैं। उनके आने के बाद एसीबी वर्कशॉप के कार्मिक विभाग के अधिकारियों से मिल कर दस्तावेज जुटाएगी।

अधिकांश अनुत्तीर्ण

रेलवे इस परीक्षा का परिणाम जारी कर चुका है। जिन अभ्यर्थियों को आरोपित बनाया गया है, उनमें अधिकांश अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी नहीं है। एसीबी के अधिकारियों ने अब तक मुझसे सम्पर्क नहीं किया है। परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है।

सुधीर गुप्ता, मुख्य कारखाना प्रबन्धक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें