जैसलमेर। विलक्षण प्रतिभा के धनी थे स्व. बिस्सा-विधायक भाटी
जैसलमेर। विधायक छोटुसिहं भाटी ने कहा कि स्थायी मरू श्री स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा विलक्षण प्रतिभा के धनी थें तथा उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान विधायक छोटुसिंह ने यह बात कहीं। उन्होने कहा कि स्व. बिस्सा ने स्वर्णनगरी की ख्याति को सात समंदर पार तक पहुंचाया हैं। स्व. बिस्सा ने पर्यटन के साथ साथ गायन, समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दिया हैं। स्व. लक्ष्मीनारायण बिस्सा के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय में 21 जनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर नगरपरिषद उपसभापित रमेश जीनगर, पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के प्रबंधक भंवरलाल आचार्य, पुष्करणा न्याति अध्यक्ष मदनलाल गज्जा, रमेश बिस्सा, शेखर व्यास, मुकेश गज्जा, संजय बोहरा, अरूण पुरोहित उपस्थित थें।
रक्तदान शिविर में गिरीराज गज्जा, दिनेश आचार्य, रमेश जीनगर, अनिरूद्ध बिस्सा, प्रशांत आचार्य, योगेश गज्जा, मंजीत व्यास, आलोक व्यास, मनीष व्यास, ब्रजेश हर्ष, अमित व्यास, नवीन भाटिया, सौरभ व्यास, कुलदीप व्यास, गिरीश व्यास, दीपक व्यास, राकेश जोशी द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में गिरीराज गज्जा, दिनेश आचार्य, रमेश जीनगर, अनिरूद्ध बिस्सा, प्रशांत आचार्य, योगेश गज्जा, मंजीत व्यास, आलोक व्यास, मनीष व्यास, ब्रजेश हर्ष, अमित व्यास, नवीन भाटिया, सौरभ व्यास, कुलदीप व्यास, गिरीश व्यास, दीपक व्यास, राकेश जोशी द्वारा रक्तदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें