जैसलमेर। ग्रामीण जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-सुथार
साल एक शुरूआत अनेक पर कई कार्यक्रमों का आयोजन-
जैसलमेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द , भागुकागांव ग्राम पंचायत, डाबला, जिला प्रशासन (स्वच्छता) जेसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम डाबला पंचायत समिति जैसलमेर जिला जैसलमेर में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम को सम्बोधित करते ग्राम डाबला के संरपच रमेशकुमार सुथार ने बताया कि अब जमाना बेटियों का है, उनके उज्जवल भविष्य के लिए हमें उन्हे खुब पढाने की बात बताते हुऐ कहा कि बेटियों की शिक्षा एवं बचाने के लिए केन्द सरकार बेहद गंभीर हैं। यह तभी संभव होगा जब आम जन बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करेगा।
सुथार ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का ग्रामीण जागरूक होकर पुरा-पुरा फायदा लें मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना इत्यादि पर जानकारी दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डा0 पंकज राठी ने बताया की आप अपने बच्चों से सच्चा प्यार करते हो तो उनका समय पर टीकाकरण करवाये ताकि उन्हे अनेक बीमारीया से सुरक्षा मिलने के साथ वो हमेशा स्वस्थ रहेगे साथ ही बताया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नही रहे ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐं कही।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक पृष्पा पुरोहित ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यक्रता सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिनी इन सभी का गावों में गांमीण महिलाओं से सीधा जुड़ा होता हैं और केन्द सरकार की जन-कल्याणकारी योजना- प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना इत्यादि को ऐसी कार्यशाला में विषय-विषेशज्ञ पर जानकारी प्राप्त कर अधिक-अधिक गांवो में ग्रामीण महिलाओं के मध्य प्रचार-प्रसार करने की बात बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने करते हुऐ बताया कि भारत के प्रधानमंत्रीजी ने 02 अक्टूम्बर, 2014 गांधी जंयती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की तथा 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया गया यह तभी संभव होगा जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपनी-साफ-सफाइ्र्र स्वय करने का दायित्य समझेगां और उसे निभाऐगा इस अभियान का मुख्य उदेश्य भारत को ख्ुाले में शौच से मुक्त करना हैं। तथा सभी को अपने घरो में शौचालय बनाने की भी अपील की।
मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता-
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा इसी अवसर पर अटल सेवा केन्द्र, डाबला में एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा डाबला गांव के संरपच रमेशकुमार सुथार के हाथों से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शपथ कार्यक्रम -
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा इसी अवसर पर आम जन को लिंग भेद तथा लिंग चयन जो बेटियों के जन्म एवं जीवन के लिऐ खतरा पैदा करती हैं को मिटाने के लिऐ व्यक्तिगत एंव सामुहिक रूप से हर संभव प्रयास करने व बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने का ग्रामवासीयों को संकल्प दिया गया।
अटलसेवा केन्द, डाबला प्रागंण के बाहर श्रमदान-
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम डाबला के अटलसेवा केन्द्र डाबला प्रांगण के बाहर गांव की महिलाओं एवं पुरूषो ने श्रमदान किया संरपच सुथार ने कहा कि ग्राम पंचायत से जुडी सबसे बड़ी चुनौती खुले में शौच करने की आदत हैं, जिसे समाप्त करने का पूर्ण प्रयास करेगे तथा अधिक से अधिक संख्या में शौचालय निर्माण कराएंगे तथा पर्यावरण को दुषित होने से बचाया जा सके। इसी अवसर पर भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सोनी ने श्रमदान एवं स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्त में साल एक शुरूआत अनेक विशेष कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं विभाग द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत डाबला, के संरपच रमेशकुमार सुथार, महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक पृष्पा पृरोहित, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, भागुकागांव जेसलमेर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के भवंरसिह, का सराहनीय सहयोग रहा तथा अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को विभाग की ओर से धन्यवाद दिया।
साल एक शुरूआत अनेक पर कई कार्यक्रमों का आयोजन-
जैसलमेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा महिला एवं बाल-विकास विभाग, जेसलमेर, प्राथमिक स्वास्थय केन्द , भागुकागांव ग्राम पंचायत, डाबला, जिला प्रशासन (स्वच्छता) जेसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम डाबला पंचायत समिति जैसलमेर जिला जैसलमेर में साल एक शुरूआत अनेक कार्यक्रम को सम्बोधित करते ग्राम डाबला के संरपच रमेशकुमार सुथार ने बताया कि अब जमाना बेटियों का है, उनके उज्जवल भविष्य के लिए हमें उन्हे खुब पढाने की बात बताते हुऐ कहा कि बेटियों की शिक्षा एवं बचाने के लिए केन्द सरकार बेहद गंभीर हैं। यह तभी संभव होगा जब आम जन बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करेगा।
सुथार ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का ग्रामीण जागरूक होकर पुरा-पुरा फायदा लें मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना इत्यादि पर जानकारी दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते डा0 पंकज राठी ने बताया की आप अपने बच्चों से सच्चा प्यार करते हो तो उनका समय पर टीकाकरण करवाये ताकि उन्हे अनेक बीमारीया से सुरक्षा मिलने के साथ वो हमेशा स्वस्थ रहेगे साथ ही बताया कि कोई भी बच्चा व गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नही रहे ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐं कही।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक पृष्पा पुरोहित ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यक्रता सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिनी इन सभी का गावों में गांमीण महिलाओं से सीधा जुड़ा होता हैं और केन्द सरकार की जन-कल्याणकारी योजना- प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना इत्यादि को ऐसी कार्यशाला में विषय-विषेशज्ञ पर जानकारी प्राप्त कर अधिक-अधिक गांवो में ग्रामीण महिलाओं के मध्य प्रचार-प्रसार करने की बात बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने करते हुऐ बताया कि भारत के प्रधानमंत्रीजी ने 02 अक्टूम्बर, 2014 गांधी जंयती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की तथा 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया गया यह तभी संभव होगा जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपनी-साफ-सफाइ्र्र स्वय करने का दायित्य समझेगां और उसे निभाऐगा इस अभियान का मुख्य उदेश्य भारत को ख्ुाले में शौच से मुक्त करना हैं। तथा सभी को अपने घरो में शौचालय बनाने की भी अपील की।
मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता-
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा इसी अवसर पर अटल सेवा केन्द्र, डाबला में एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग द्वारा डाबला गांव के संरपच रमेशकुमार सुथार के हाथों से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शपथ कार्यक्रम -
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जेसलमेर द्वारा इसी अवसर पर आम जन को लिंग भेद तथा लिंग चयन जो बेटियों के जन्म एवं जीवन के लिऐ खतरा पैदा करती हैं को मिटाने के लिऐ व्यक्तिगत एंव सामुहिक रूप से हर संभव प्रयास करने व बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने का ग्रामवासीयों को संकल्प दिया गया।
अटलसेवा केन्द, डाबला प्रागंण के बाहर श्रमदान-
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम डाबला के अटलसेवा केन्द्र डाबला प्रांगण के बाहर गांव की महिलाओं एवं पुरूषो ने श्रमदान किया संरपच सुथार ने कहा कि ग्राम पंचायत से जुडी सबसे बड़ी चुनौती खुले में शौच करने की आदत हैं, जिसे समाप्त करने का पूर्ण प्रयास करेगे तथा अधिक से अधिक संख्या में शौचालय निर्माण कराएंगे तथा पर्यावरण को दुषित होने से बचाया जा सके। इसी अवसर पर भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सोनी ने श्रमदान एवं स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्त में साल एक शुरूआत अनेक विशेष कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं विभाग द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत डाबला, के संरपच रमेशकुमार सुथार, महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक पृष्पा पृरोहित, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, भागुकागांव जेसलमेर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के भवंरसिह, का सराहनीय सहयोग रहा तथा अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को विभाग की ओर से धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें