मंगलवार, 9 जून 2015

उदयपुर। व्हाट्सअप को बनाया बदला लेने का हथियार

उदयपुर। व्हाट्सअप को बनाया बदला लेने का हथियार


उदयपुर। इस आधुनिक युग में नित नई तकनीकों का विस्तार तो हुआ लोगों की सहूलियत के लिए। लेकिन अगर ये तकनीक ही किसी की जिंदगी दांव पर लगा दे तो फिर क्या कहा जाए। उदयपुर पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया तो हर कोई चोंक गया। व्यवसाय की रंजिश का बदला लेने की नीयत से एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदारो के सम्बन्धों की जड़ो में ऐसा तेजाब डाला की उनके घर टूटने की कगार पर पहुंच गए।

उदयपुर। व्हाट्सअप को बनाया बदला लेने का हथियार के लिए चित्र परिणाम

पूरा मामला मुंबई में कपड़ों का व्यापार करने वाले उदयपुर और राजसमन्द के परिवारो का है। जहां एक कपडे के व्यापारी ने अपने ही रिश्तेदारों को सबक सिखाने के उद्देश्य से एक फर्जी सिम पर वाट्सएप ग्रुप बना करीब सात परिवारों के बीच शक का ऐसा जहर घोल दिया कि इनके बीच तलाक और खुदकुशी तक की नौबत तक आ गई। दरअसल आरोपी नरेश ने भी कुछ इस तरह मोबाइल पर बनी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपना बदला लेने का हथियार बनाया।



पुलिस पूछताछ में नरेश ने बताया कि मुम्बई में उसकी परिवादी रिश्तेदार निखिल जैन के साथ पार्टनरशिप में दुकान थी। लेकिन विवाद होने पर दोनों अलग हो गए थे। उस दौरान सभी रिश्तेदारों ने भी उसका साथ नहीं दिया था। इसका बदला लेने के लिए उसने फर्जी नाम से सिम ली और वाट्स-एप ग्रुप बना रिश्तेदारों की महिलाओं को गलत मैसेज के जरिए बदनाम करने लगा। इन मैसेज के जरिए शक का शिकार हुई सेक्टर 3 के एक परिवार की महिला ने खुदकुशी की कोशिश की तो हिरण मगरी थाने में उसके पति ने एफआईआर कराई। वहीं एक परिवार में तो दंपती ने पिछले दिनों तलाक के पेपर तक कोर्ट में फाइल कर दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें