बीकानेर पिस्टल दिखा किया दुष्कर्म
सेरूणा क्षेत्र के सांवतसर गांव के खेत की ढाणी में पिछले दिनों एक जने ने पिस्टल दिखा एक युवती से दुष्कर्म किया और कीटनाशी पिला जान से मारने का प्रयास किया। इससे युवती की तबीयत बिगड़ गई। उसे पहले दुलचासर के चिकित्सालय में दिखाया गया और फिर पीबीएममें भर्ती कराया गया।
सोमवार को सूचना मिलने के बाद सेरूणा पुलिस बीकानेर आई और उसके बयान पर सांवतसर के ही भूराराम पुत्र रामरतन बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस बीच आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ गोवर्धनदास ने कई जगह दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
रिपोर्ट में युवती ने कहा कि पांच जून की सुबह वह ढाणी में अकेली थी। इस दौरान भूराराम आया और पकड़ कर साल में ले गया। पिस्टल दिखा उसके कपड़े उतार दिए और दुष्कर्म किया। उसने धमकी दी कि किसी को बताना मत। युवती ने कहा वह तो बताएगी।
आरोप है कि इस पर भूराराम ने उसे कीटनाशी पिला कर जान से मारने का प्रयास का प्रयास किया। दोपहर बाद उसके परिजन आए तो तबीयत ठीक न होने की बात कह उसने आपबीती बताई। तब उसे दुलचासर ले जाया गया जहां राजकीय चिकित्सालय में इलाज कराया। तबीयत ठीक न होने पर पीबीएम लाया गया। सूचना मिूलने पर सेरूणा थाने से एएसआई शिवनारायण पीबीएम आए और उसके बयान लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें