जयपुर| मलेशिया का प्रतिनिधि मंडल करेगा राजस्थान का दौरा, उसके बाद होगा एमओयू पर कोई फैसला
जयपुर| पीडब्ल्यूडी की पीपीपी मोड़ पर बनाई जाने वाली 20 हजार किलोमीटर सड़कों को लेकर मलेशिया सरकार के साथ वार्ता का दौर जारी है| इस सिलसिले में एक बार फिर मलेशिया से आए डेलीगेशन ने पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान और मुख्य सचिव सीएस राजन के साथ सचिवालय में बैठक की|
बैठक के दौरान मलेशिया ने पीपीपी मोड़ की इन सड़कों के निर्माण में रुचि दिखाई, लेकिन इससे पहले जहां यह सड़के बनेगी उन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद ही एमओयू करने की बात कही| मंत्री यूनुस खान ने उम्मीद जताई की रिसर्जेंट राजस्थान सम्मिट से पहले राजस्थान और मेलेशिया के बीच एमओयू हो जाएगा|
पीडब्ल्यूडी में पीपीपी मॉडल लगभग फेल हो गया है| ऐसे में 20 हजार किलोमीटर सड़कों में स्थानीय ठेकेदारों के रुचि नहीं लेने के चलते मलेशिया से राज्य सरकार ने सम्पर्क साधा था, लेकिन मलेशिया 4 बार पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठके करने के बावजूद भी अभी तक एमओयू के लिए तैयार नहीं हो रहा|
जयपुर| पीडब्ल्यूडी की पीपीपी मोड़ पर बनाई जाने वाली 20 हजार किलोमीटर सड़कों को लेकर मलेशिया सरकार के साथ वार्ता का दौर जारी है| इस सिलसिले में एक बार फिर मलेशिया से आए डेलीगेशन ने पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान और मुख्य सचिव सीएस राजन के साथ सचिवालय में बैठक की|
बैठक के दौरान मलेशिया ने पीपीपी मोड़ की इन सड़कों के निर्माण में रुचि दिखाई, लेकिन इससे पहले जहां यह सड़के बनेगी उन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद ही एमओयू करने की बात कही| मंत्री यूनुस खान ने उम्मीद जताई की रिसर्जेंट राजस्थान सम्मिट से पहले राजस्थान और मेलेशिया के बीच एमओयू हो जाएगा|
पीडब्ल्यूडी में पीपीपी मॉडल लगभग फेल हो गया है| ऐसे में 20 हजार किलोमीटर सड़कों में स्थानीय ठेकेदारों के रुचि नहीं लेने के चलते मलेशिया से राज्य सरकार ने सम्पर्क साधा था, लेकिन मलेशिया 4 बार पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ बैठके करने के बावजूद भी अभी तक एमओयू के लिए तैयार नहीं हो रहा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें