बाड़मेर । जल संरक्षण और जीवन में अहिंसा समय की सबसे बड़ी मांगः- बोहरा
बाड़मेर । श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में तेलियों का वास स्थित स्थानक भवन से सोमवार जैन मंदिर दर्षन अहिंसा रैली व जल जागरूकता संदेष रैली का आयोजन किया गया। रैली को इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ‘ अमन ’ व षिविर संयोजक जितेन्द्र बांठियां सहित आतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ‘ अमन ’ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जल संरक्षण व जीवन में सूक्ष्म से सूक्ष्म अहिंसा की स्थापना बेहद ही जरूरी पहलू हो गये है जिन पर हमें गौर करने की जरूरत है । जल संरक्षण व जीवन में अहिंसा समय की सबसे बड़ी मांग हो गये है । इस रैली के माध्यम से आमजन में अहिंसा और जल बचत का संदेष जायेगा ।
कैलाष बोहरा ने बताया कि सोमवार को प्रातः में जैन मंदिर दर्षन अहिंसा रैली स्थानक भवन से रवाना होकर कल्याणपुरा पाष्र्वनाथ जिनालय, खागल मोहल्ला स्थित चिन्तामणि पाष्र्वनाथ मन्दिर, से खागळी में स्थित गौड़ी पाष्र्वनाथ जिनालय में पूजा-दर्षन के साथ सम्पन्न हुई ।
रैली में जितेन्द्र बांठिया, कैलाष बोहरा, मूलचन्द गोगड, नेमीचन्द छाजेड़, चन्द्रप्रकाष छाजेड़, सुरेष वड़ेरा, जसराज चैपड़ा, षिवानी जैन सहित जैन समाज के सैंकड़ों बच्चे शामिल रहे।
बाड़मेर । श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में तेलियों का वास स्थित स्थानक भवन से सोमवार जैन मंदिर दर्षन अहिंसा रैली व जल जागरूकता संदेष रैली का आयोजन किया गया। रैली को इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ‘ अमन ’ व षिविर संयोजक जितेन्द्र बांठियां सहित आतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर इंडि़या एगेंस्ट वाॅयलेन्स, बाड़मेर के संयोजक मुकेष बोहरा ‘ अमन ’ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जल संरक्षण व जीवन में सूक्ष्म से सूक्ष्म अहिंसा की स्थापना बेहद ही जरूरी पहलू हो गये है जिन पर हमें गौर करने की जरूरत है । जल संरक्षण व जीवन में अहिंसा समय की सबसे बड़ी मांग हो गये है । इस रैली के माध्यम से आमजन में अहिंसा और जल बचत का संदेष जायेगा ।
कैलाष बोहरा ने बताया कि सोमवार को प्रातः में जैन मंदिर दर्षन अहिंसा रैली स्थानक भवन से रवाना होकर कल्याणपुरा पाष्र्वनाथ जिनालय, खागल मोहल्ला स्थित चिन्तामणि पाष्र्वनाथ मन्दिर, से खागळी में स्थित गौड़ी पाष्र्वनाथ जिनालय में पूजा-दर्षन के साथ सम्पन्न हुई ।
रैली में जितेन्द्र बांठिया, कैलाष बोहरा, मूलचन्द गोगड, नेमीचन्द छाजेड़, चन्द्रप्रकाष छाजेड़, सुरेष वड़ेरा, जसराज चैपड़ा, षिवानी जैन सहित जैन समाज के सैंकड़ों बच्चे शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें