मंगलवार, 9 जून 2015

झुंझुंनू। हथियार बंद लुटेरो ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

झुंझुंनू। हथियार बंद लुटेरो ने दिया लूट की वारदात को अंजाम


झुंझुंनू। जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में तीन हथियार बंद लुटेरो ने घर मे घुस हवाई फायर कर दहशत फैला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गई।

committed-the-crime-of-armed-robbery-23122

जानकारी के मुताबिक काकोड़ा गांव बुहाना सडक़ स्थित मकान के सामने कार में बैठ कर आये तीन व्यक्तियों ने किसी का पता पूछने के बहाने मुल रूप से हरियाणा के रहने वाले अशोक धानक के घर में घुस गये और उसके बेटे राहुल की कनपटी पर पिस्टल लगाया। बाद में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी किया जिसके बाद लुटेरो ने मकान में रखी नगदी 20 हजार रूपये व घर में मौजुद महिला पर पिस्तौल तान कर जेवरात उतरवा लिए। इसके साथ ही संदूक में रखे जेवरात भी लुट कर फरार हो गये।



पुलिस को सूचना मिलते ही नाकाबंदी करवा दी गयी। वहीं डीवाईएसपी जगमोहन शर्मा ने भी घटना स्थल का मौका मुवायना किया। लुटेरों की तलाश की जा रही है।



मौके पर पुलिस को कुछ कारतुस भी मिलने की सूचना है। वहीं सूरजगढ़ थाना अधिकारी गोपीराम बाजिया ने बताया कि सूचना मिलते ही नाकाबंदी करवाई गई। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवको की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, घटना स्थल पर एक जिदां कारतूस व कारतूस का खोखा भी मिला है। संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ व संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें