जैसलमेर पुलिस डायरी। ज़ैसल्मेर अपराध समाचार
मोटरसाईकिल चोर गिरफतार चार मोटरसाईकिले की बरामद:-
जैसलमेर जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में श्री अमृतलाल मुआ मय जाब्ता द्वारा पा्रेडेक्शन वांरट पर मुलिजमान शंकराराम पुत्र उदाराम देशान्तरी उम्र 21 साल व रईस खाॅ पुत्र मुक्केखाॅ मेरासी उम्र 21 साल सर्वे निवासीयान भैसडा पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर को गिरफतार कर उनकी निशादेही से कुल चार कस्बा जैसलमेर से चोरी गयी मोटरसाईकिले बरामद कर कब्जा पुलिस में ली गई तथा हर दोनो मुलिजमान को बाद बरामदगी के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया ।
20 लाख रूपयें की ताम्बा की तार को बेचने वाला मुख्य मुल्जिम को पुलिस ने किया गिरफतार:-
जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में श्री आवडदान उनि मय जाब्ता के द्वारा कस्बा में सुजलाॅन कम्पनी के स्टोर से ताम्बा की तार 20 लाख रूपये को जैसलमेर में कबाडी श्यामलाल को बेचने वाले सुजलाॅन कम्पनी के स्टोर कीपर जनकसिंह पुत्र बलसिंह राजपूत नि0 सुन्दरा पुलिस थाना गिराब जिला बाडमेर की तलाश कर कस्बा जैसलमेर से गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 177/15 में अनुसंधान जारी है जिसे दिंनाक 06.06.15 को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे अन्य चोरी के प्रकरणो में व उक्त माल कम्पनी को चोरी कर बेचने के सम्बध में कम्पनी के अधि0 की मिली भगत के सम्बध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
थाना कोतवाली जैसलमेर में सीएलजी मिटींग का आयोजनः-
जैसलमेर शनिवार पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में श्री नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर की अध्यक्षता में सी.एल.जी. मिटींग का आयोजन किया गया जिसमें थाना कोतवाली जैसलमेर के जिला स्तर व थाना स्तर के सीएलजी सदस्य मिटींग में शरीक हुए, मिटींग में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर समाधान किये गये। मिटींग का शांति पूर्ण समापन हुआ।
--