रविवार, 7 जून 2015

खुशखबरी! फिर हुआ सोना सस्ता, जमकर करें खरीदारी



जयपुर सोने खरीदारों के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर सोने के दाम 27000 के नीचे चले गए हैं। इसमें पिछले दिनों से इसमें गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे फिसल गए।

शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए फिसलकर 26,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जो कि साढ़े सात हफ्ते का निचला स्तर है।

जेवराती सोने के भाव भी 200 रुपए टूटकर 25,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी हाजिर में सौ रुपए की गिरावट रही।

चांदी रिफाइनरी 36,800, चांदी (999: (प्रति किलोग्राम) 37,300 रुपए। जेवराती सोना (प्रति दस ग्राम) 25,600 रुपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 25,000, सोना (995) 26,850 रुपए।

भिण्ड।भगवान राम को नोटिस, सात दिन में हटा लो मंदिर



भिण्ड।भगवान राम को नोटिस, सात दिन में हटा लो मंदिर


भिण्ड में भगवान राम और हनुमान मुसीबत में हैं। नगर पालिका ने उन्हें अतिक्रमणकारी माना है और मंदिर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

नोटिस में सात दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर स्वयं हटाकर उसका मलबा सार्वजनिक स्थान से हटवा दें अन्यथा समय सीमा समाप्ति के बाद आपका अवैध कब्जा हटा दिया जाएगा और मलबा सफाई शुल्क वसूला जाएगा।

मंदिरों में पुजारियों के बजाए देवताओं के नाम नोटिस चस्पा देखकर भक्त हैरान है। नगर पालिका ने भगवान समेत 218 अन्य नोटिस जारी किए हैं।

नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को जारी नोटिसों में 8-10 फीट से 20-25 फीट पर अतिक्रमण का दोषी माना है। नोटिस में लिखा गया है कि सरकारी भूमि पर बिना किसी पूर्व स्वीकृति के नाजायज रूप से स्थाई अतिक्रमण किया गया है। इसके पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी लेकिन अब उन्हें नहीं हटाया गया है।

न्यायालय की अवमानना का भी चल रहा है मामला: उच्च न्यायालय ग्वालियर की रिट पिटीशन क्रमांक 5997/ 2012 पीआईएल में दिनांक 14 सितंबर 2012 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण न हटने के कारण न्यायालय की अवमाना का मामला भी संचालित है। इसी कारण नगर पालिका इस दिशा में सक्रिय हुई है।

शनिवार, 6 जून 2015

बीकानेर रियासत की चित्रकला में बारहमासा, राग-रागिनी

बीकानेर रियासत की चित्रकला में बारहमासा, राग-रागिनी



बीकानेर बीकानेर रियासतकालीन चित्रकला अपने आप में मनमोहने वाली रही है। इसके विषय में राग-रागिनी, बारहमासा, नायिकाभेद, रसिकप्रिया, शिकार खेलते हुए राजाओं को चित्र तथा राज दरबार से जुड़े चित्र शामिल है।
साथ ही ऐतिहासिक घटनाओं के चित्र तथा लोक कथानकों के चित्रों की भी बीकानेरी शैली के रूप में पहचान है।
बीकानेर की चित्रशैली राजस्थान की अन्य रजवाड़ों की शैलियों से भिन्न रही है। रियासतकाल में इस कला को संरक्षण मिला है।
बीकानेर स्थित राजकीय संग्रहालय में 18वीं शताब्दी की चित्रमाला लगी हुई है। बीकानेरी शैली के चित्रों में राजस्थान की अन्य चित्रशैलियों की तरह भले ही रंगों की तड़क-भड़क नहीं हो,
परन्तु इस शैली की अलग पहचान है, जिसमें राजसी जीवन के सुखद क्षणों और मानवीय संवेदनाओं के आन्तरिक बोध को उकेरा गया है।
इस शैली के हर चित्र के ऊपर बृजभाषा में छंद, दोहा और सवैया अंकित है। इन चित्रों में मास विशेष में प्रियतम से बिछुडऩ होने से विरहणी नायिका की चित्रों के माध्यम से मनोदशा को बताया गया है।
संग्रहालय में चित्रकारों की ओर से शासकों को भेंट चित्र रखे गए हैं। महाराजा गज सिंह की छवि चित्रकार सहाबु²ीन ने बनाई हुई है।
दीर्घा में बीकानेर रिसायत के अलावा बूंदी, नाथद्वारा, जोधपुर, जयपुर एवं मुगल शैली के चित्र भी रखे गए हैं। बीकानेर में जूनागढ़ किले के चन्द्र महल एवं फूल महल की साल के चित्र उच्च कोटि के हैं।
इनकी प्रतिकृति को इस चित्र दीर्घा में लगाया गया है। बीकानेर स्थित पुरातत्व एवं संग्रहालय अधीक्षक जफ्फरउल्ला खां ने बताया कि बीकानेरी ाशैली में दरबार, जय जंगलधर बादशाहा, युध्द तथा राग-रागिनी, बारहमासा, नायिकाभेद, रसिकप्रिया के विषय समाहित है। इन चित्रों के कारण बीकानेर की अलग पहचान है।

जोधपुर पहले रोका मंत्री का रास्ता, बाद में समर्थन में लगाए नारे



जोधपुर पहले रोका मंत्री का रास्ता, बाद में समर्थन में लगाए नारे


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ शनिवार को जोधपुर के विभिन्न अस्पतालों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे। मंत्री ने मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल और एम्स में नई सुविधाओं का उद्घाटन करने के साथ ही अस्पतालों का जायजा भी लिया।

उम्मेद अस्पताल में चिकित्सा मंत्री राठौड़ के वहां से रवाना होने के दौरान कुछ लोग उनकी कार के सामने आ गए और उनका रास्ता रोक लिया। इस पर राठौड़ ने कार से नीचे उतरकर उनसे बातचीत की। इन लोगों ने अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया।

कुछ लोगों ने शिकायत की कि यहां के वेटिंग हॉल में घोषणा करने वाला स्पीकर खराब हो चुका है। ऐसे में मरीज के परिजनों को लगाई जाने वाली आवाज सुनाई नहीं पड़ती। इस पर राठौड़ ने अधिकारियों को तलब कर इस बारे में जानकारी ली और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि चार दिन में ये सारी समस्याएं दूर कर दी जाएगी। इसके बाद लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए।

पहले आग, फिर उद्घाटन

मथुरादास माथुर अस्पताल में मंत्री के पहुंचने से पूर्व धर्मशाला के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए प्रयास करने वाला वहां तैनात एक होमगार्ड झुलस गया। कुछ देर बाद इसी धर्मशाला का मंत्री ने उद्घाटन किया।

मेरठ।पुलिस ने महिला को बनाया मुर्गा, थाने ले जाकर की पिटाई



मेरठ।पुलिस ने महिला को बनाया मुर्गा, थाने ले जाकर की पिटाई


यूपी में खाकी वर्दी की दबंगई का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। यूपी के मेरठ में एक छोटी सी बात पर महिला कांस्टेबल ने एक महिला के साथ जानवरों जैसा सलूक किया और उसे मुर्गा बनाया।

यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। भारतीय स्टेट बैंक में पैसे जमा करने गई महिला की किसी बात पर कैशियर के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। सूचना पर पहुंची महिला कांस्टेबल ने पीड़िता ममता के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी।

जानवरों की तरह पीटकर बनाया मुर्गा

कांस्टेबल मेनका ने पीड़िता ममता की बुरी तरह से पिटाई की। पीटने के बाद महिला दरोगा और सिपाही के सामने उसने महिला को मुर्गा बना दिया। कांस्टेबल के इस अमानवीय व्यवहार से पुलिस एक बार फिर शर्मसार हो गई है।

जबरन गाडी़ मं बैठाकर ले गए थाने

महिला पुलिस कांस्टेबल का पीड़िता को मुर्गा बनाने से जी नहीं भरा तो वह उसे सिपाही की मदद से जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। यहीं भी उसकी बुरी तरह से पिटाई की।

आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं

पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने वाले को उम्र कैद

पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने वाले को उम्र कैद


भीलवाड़ा। विशिष्ट न्यायाधीश (महिला उत्पीडऩ) ने पत्नी को जलाने वाले आरोपित पति को उम्र कैद और पांच हजार रुपए के जुर्माने के आदेश दिए हैं।

बनेड़ा थाना क्षेत्र के साड़ास निवासी धन्ना पत्नी कंकू के चरित्र पर शक करता था। इस बात से आक्रोशित होकर उसने एक फरवरी 2014 को पत्नी कंकू पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया था। गंभीर झुलसी कंकू को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बनेड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति धन्ना के खिलाफ चालान पेश किया। विशिष्ट न्यायाधीश (महिला उत्पीडऩ) धर्मेंद्र शर्मा ने अपर लोक अभियोजक सविता शर्मा की दलीलों, गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर आरोपित को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद व पांच हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

जैसलमेर पुलिस डायरी। ज़ैसल्मेर अपराध समाचार

जैसलमेर पुलिस डायरी। ज़ैसल्मेर अपराध समाचार 



मोटरसाईकिल चोर गिरफतार चार मोटरसाईकिले की बरामद:- 

जैसलमेर जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में श्री अमृतलाल मुआ मय जाब्ता द्वारा पा्रेडेक्शन वांरट पर मुलिजमान शंकराराम पुत्र उदाराम देशान्तरी उम्र 21 साल व रईस खाॅ पुत्र मुक्केखाॅ मेरासी उम्र 21 साल सर्वे निवासीयान भैसडा पुलिस थाना सांकडा जिला जैसलमेर को गिरफतार कर उनकी निशादेही से कुल चार कस्बा जैसलमेर से चोरी गयी मोटरसाईकिले बरामद कर कब्जा पुलिस में ली गई तथा हर दोनो मुलिजमान को बाद बरामदगी के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया ।

20 लाख रूपयें की ताम्बा की तार को बेचने वाला मुख्य मुल्जिम को पुलिस ने किया गिरफतार:-

जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में श्री आवडदान उनि मय जाब्ता के द्वारा कस्बा में सुजलाॅन कम्पनी के स्टोर से ताम्बा की तार 20 लाख रूपये को जैसलमेर में कबाडी श्यामलाल को बेचने वाले सुजलाॅन कम्पनी के स्टोर कीपर जनकसिंह पुत्र बलसिंह राजपूत नि0 सुन्दरा पुलिस थाना गिराब जिला बाडमेर की तलाश कर कस्बा जैसलमेर से गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 177/15 में अनुसंधान जारी है जिसे दिंनाक 06.06.15 को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे अन्य चोरी के प्रकरणो में व उक्त माल कम्पनी को चोरी कर बेचने के सम्बध में कम्पनी के अधि0 की मिली भगत के सम्बध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 



थाना कोतवाली जैसलमेर में सीएलजी मिटींग का आयोजनः-

जैसलमेर शनिवार पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में श्री नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर की अध्यक्षता में सी.एल.जी. मिटींग का आयोजन किया गया जिसमें थाना कोतवाली जैसलमेर के जिला स्तर व थाना स्तर के सीएलजी सदस्य मिटींग में शरीक हुए, मिटींग में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर समाधान किये गये। मिटींग का शांति पूर्ण समापन हुआ।

-- 

जैसलमेर। डिजिटाइज्ड राषनकार्ड के लिए केवल तयसुदा दरें ही चार्ज करें :- शर्मा

जैसलमेर। डिजिटाइज्ड राषनकार्ड के लिए केवल तयसुदा दरें ही चार्ज करें :- शर्मा




जैसलमेर, 6 जून/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार प्रदेष में ई-मित्र/सीएससी के माध्यम से डिजिटाइज्ड राषनकार्ड बनवाये जाने के लिए निष्चित दरें तय कर रखी है जिस पर सभी संबंधित को पालना सुनिष्चित करनी है।जिला कलक्टर श्री विष्वमोहन शर्मा  ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डी.आर.सी. बनवाये जाने के लिए नियमानुसार दरें निर्धारित की गई है केवल उसी के अनुरूप उपभोक्ताओें से चार्ज करना है। उन्होने बताया कि नये राषनकार्ड के लिए आवेदन षुल्क 20 रू., प्रति पृष्ठ स्केन के 5रू., मुद्रण व स्टैपलिंग के 20 रू.।राषनकार्ड में सदस्यों के नाम जोड़ने , घटाने, संषोधन करने या राषनकार्ड निरस्त करने या अन्य कार्यालय में डीआरसी( डिजिटाइज्ड राषनकार्ड ) स्थानान्तरण के लिए 10रू प्रति फार्म, डुप्लीकेट राषनकार्ड के लिए 10रू प्रति फार्म, प्रति पृष्ठ स्केन के 5रू, मुद्रण व स्टैपलिंग के लिए 20रू, ष्ष्वेत-श्ष्याम ए4 ष्षीट मुद्रण 5रू प्रति पृष्ट के हिसाब से दरे निर्धारित की हुई है।

डिजिटाइज्ड राशनकार्ड के लिए चित्र परिणाम


इन दरों में सभी प्रकार के कर सम्मिलित है। अलग से कोई कर राषि उपभोक्ताओं से वसूल नहीं किये जाने का प्रावधान है।यदि निर्धारित की गई दरों से प्रति डीआरसी ई-मित्र उपभोक्ताओं से अधिक राषि वसूलने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

जैसलमेर। केंकू देवी के लिए मोहनगढ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर हुआ वरदान साबित

जैसलमेर। केंकू देवी के लिए मोहनगढ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर हुआ वरदान साबित


जैसलमेर, 6 जून। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिले में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के मार्ग दर्शन में चल रहें राजस्व लोक अदालत शिविर कई लोगों के लिए बहुत ही लाभ दायी सिद्ध हो रहें है। ग्राम पंचायत मुख्यालय मोहनगढ में शुक्रवार को आयोजित हुआ लोक अदालत शिविर तहसील पोकरण के ग्राम बोनाडा निवासी श्रीमति केंकू देवी पत्नि रूपा राम के लिए तो वरदान ही साबित हुआ एवं उसे 19 वर्ष बाद अपने पिता दीपा राम नाई की खातेदारी भूमि का हक मिला।

news के लिए चित्र परिणाम

श्रीमति कंेकू देवी को शिविर प्रभारी उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्र सिंह चारण एवं तहसीलदार पीताम्बर राठी ने उसे ग्राम मोहनगढ चक 11 पीडी में मुरबा नम्बर 229/13 में 14.11 बीघा भूमि के खातेदारी के अधिकार पत्र प्रदान किया तो खुशी से प्रफुल्लित हो गई एवं इसके लिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि श्रीमति केंकू देवी के पिता दीपा राम नाई के नाम राजस्व रिर्काड में खातेदारी दर्ज थी। दीपा राम नाई का वर्ष 1996 में देहान्त हो गया एवं उसकी मृत्यु के पश्चात् उसके वारिशान के रूप में उसकी पुत्री केंकू देवी के नाम खाते दारी दर्ज होनी थी लेकिन नामान्तरण भरते वक्त किसी कारणवश उसका नाम दर्ज होने रह गया। केंकू देवी द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद भी उसकी नाम राजस्व रिकार्ड के रूप में दर्ज नहीं हुआ। कंेकू देवी ने इस सम्बंध में उपायुक्त उपनिवेशन, जैसलमेर के समक्ष एक राजस्व अपील पेश की। यह अपील 21 नवम्बर 2013 से लम्बित थी।

श्रीमति कंेकू देवी व उसके पति रूपाराम को मोहनगढ में लगने वाले राजस्व लोक अदालत शिविर जानकारी लगी तो वे मोहनगढ पहुंचे एवं शिविर में पीठासीन अधिकारी व उपायुक्त उपनिवेशन, जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण व तहसीलदार पीताम्बर राठी के समक्ष इस सम्बंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। इन अधिकारीयों ने दीपाराम के सभी वारिशान यानि उसकी पुत्री केंकू देवी व दोनों भाईयों को मौके पर बुलाया गया एवं उन्हें कानून की स्थिति से अवगत कराया व समझाईस की कि वे आपसे में राजीनामा करले एवं वारिश के रूप में श्रीमति केंकू देवी का नाम रिकार्ड में दर्ज करावें। इससे केंकू देवी के दोनो भाई सहमत हो गए तो उसके नाम राजस्व रिकार्ड में नामान्करण मौके पर ही खोलने के आदेश जारी किये गए।

पीठासीन अधिकारी चारण ने उसके भाई बहनों की हुई सहमति एवं राजीनामें को शिविर में उपस्थित सभी लोगांे को जानकारी दी एवं श्रीमति केंकू देवी के नाम 14.11 बीघा भूमि का खातेदारी का अधिकार आदेश प्रदान किया व उसके नाम राजस्व रिकार्ड में अमल-दरामद करवाया। इस निर्णय की शिविर में उपस्थित सभी गा्रमीणों ने मुक्त कंठो से सराहना की। इस प्रकार श्रीमति कंेकू देवी को 19 वर्ष बाद उसके पिता की भूमि का खातेदारी अधिकार प्राप्त हुआ। केंकू देवी को इस राजस्व लोक अदालत में त्वरित न्याय मिला तो उसने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति ऐसे शिविरों के आयोजन के लिए तहदिल से आभार जताया एवं कहा की ऐसे शिविरों से मेरे जैसी पात्र परिवार के सदस्य को अवश्य ही लाभ मिल रहा है।

बाड़मेर। बामसेफ की बैठक कल

बाड़मेर। बामसेफ की बैठक कल 



बाड़मेर। स्थानीय महावीर पार्क में बामसेफ की बैठक रविवार  प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने बताया कि बैठक में बामसेफ की कार्यकरणी का विस्तार होगा। आगामी बामसेफ के राज्य अधिवेशन की भी रुप रेखा तय की जायेगी। बैठक बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष मघाराम हाथला की अध्यक्षता में होगी। मंगल ने बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, बीवीएम, भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रुप से भाग लेने की अपील की है।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। सालाना जलसा 8 जून को,13 बालिकाओं को जलसे में डिग्री से नवाजा जाएगा

बाड़मेर। सालाना जलसा 8 जून को,13 बालिकाओं को जलसे में डिग्री से नवाजा जाएगा


बाड़मेर। बालिका आवासीय मदरसे में बालिका तालीमी कांफ्रेस व सालाना जलसा 8 जून सोमवार को बाद नमाज मगरिब को मनाया जाएगा। संस्था के सदर निसार मोहम्मद खिलजी ने बताया कि यह बालिका तालीमी कांफ्रेस व सालाना जलसा सैयद पीर हाजी अली अकबर शांह जीलानी बाबा ए कौम लूणी शरीफ कच्छ की सरपरस्ती में मनाया जाएगा। इस जलसे की सदारत पीर सैयद हाजी गुलाम हुसैनशाह जीलानी सूजा शरीफ व जेरे कियादत सैयद पीर जीमल अहमदशाह साहब नोखा, सैयद पीर जियाउल हसन साहब बीकानेर व मुख्य अतिथि गाजी फकीर साहब जैसलमेर व उमर बाबा साहब सरखेज अहमदाबाद शिरकत करेंगे। इस जलसे में 13 बालिकाओं को डिग्री से नवाजा जाएगा। 

news के लिए चित्र परिणाम

जिसमें छः आलिमा और सात कारिआ को सनद दी जाएगी। इस जलसे में मुख्य वक्ता खुसुशी मुर्करिर मौलाना फयाज अहमद साहब एडीटर माहे तैबा जोधपुर, मौलाना सोयब अली साहब, अकबरी शैखुल, हदीस फैजे अकबरी, मौलाना कातिब अहमद खान साहब अकबरी, मौलाना अब्दुल कादिर साहब डंूगरपुर, नात खां बुलबुले राजस्थान, मोहम्मद शरीफ पाली, कारी रोशनदीन सिदिकी बालोतरा, कारी लालमोहम्मद साहब खतीब जामा मस्जिद बाड़मेर आदि उल्माओं के नूरानी बयानात होगें। बालिकाओं का मालूमाती प्रोग्राम भी पेश किया जायेगा। यह जलसा मुस्लिम इंतेजामिया व बाड़मेर शहर के समस्त मुस्लिम समाज की निगरानी में मनाया जायेगा। इस बालिका आवासीय मदरसे में छात्र-छात्राओं के रहने खाने की व्यवस्था निःशुल्क दी जाती है। मान्यता प्राप्त पांचवी स्कूल में दो टीचर मदरसा बोर्ड एवं दो संस्था की तरफ से तामिल दिलवाते है।

ब्रेकिंग न्यूज़ :-चौहटन। गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत ,परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

ब्रेकिंग न्यूज़ :-चौहटन। गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत ,परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार




ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए चित्र परिणाम
चौहटन में शनिवार दोपहर को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत हो गई । बाबा रामदेव रिसर्च हॉस्पिटल में हुई घटना। डॉ पीएल गुप्ता पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप। मृतक का नाम सोहनलाल शर्मा। एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर। परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार। मामले की विस्तृत जानकारी आना शेष। 

जैसलमेर। जैसलमेर डायरी आज के कचहरी परिसर से

जैसलमेर।  जैसलमेर डायरी आज के कचहरी परिसर से 




 जिला कलक्टर शर्मा ने जल ग्रहण परियोजना की गतिविधियों एवं कार्यो की ली बैठक
जैसलमेर 6 जून । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्ल्युएमपी) के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एंव गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होने पूर्व में डीडीपी -सीडीपी योजनाओ के राषि समायोजन के साथ ही आईडब्ल्युएमपी में स्वीकृत परियोजनाओं में चल रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की । बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेव सिंह उज्जवल, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्युएमपी भागीरथ विष्नोई के साथ ही अन्य पीआईए के अधिकारी उपस्थित थे।
1.JPG दिखाया जा रहा है

राशि का समायोजन 30 जून तक करावें
जिला कलक्टर शर्मा ने पूर्व में सीडीपी एवं डीडीपी के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में अवषेष राषियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियांे एवं अन्य पीआईए के अधिकारियों को निर्देष दिये की वें किसी भी सूरत में 30 जून तक राषि का गम्भीरता के साथ समायोजन करवा दंे । उन्हांेने इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिये की वे ग्राम सेवको को पांबद करके विषेष कार्यक्रम बनावें एंव पूर्व की योजनाओं से सम्बधित कमेटियों एव ग्राम पंचायतांे से कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करके राषि का समायोजन सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्यूुएमपी से इस परियोजना के अन्तर्गत तीनो पंचायत समिति से स्वीकृत कार्यों, परियोजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिये की वें आगामी बैठक से पूर्व इन परियोजनाओं में प्रगति लावें एंव राषि का उपयोग सुनिष्चित करें।


वानिकी को परियोजना में दें महत्व
उन्हांेने इस परियोजना के अन्तर्गत चल रहे कलस्टर में उत्पादन मद में कृषि एवं उद्यानिकी के साथ कन्वर्जेन्स करके इच्छुक काष्तकारो को फलदार पौधे मानसून से पूर्व उपलब्ध करवाकर ड्रिप सिस्टम से सम्बधित कार्ययोजना को तेैयार करे एवं उसकी स्वीकृति की कार्यवाही करावें। उन्होनें परियोजना क्षैत्रों से सम्बधित इच्छुक किसानांे की सूची आईडब्ल्युएमपी के सहायक अभियान्तों को कृषि विभाग को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देष दिये ताकि इसमें समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके।


पशुपालन गतिविधियों को करावें
जिला कलक्टर ने इसी प्रकार परियोजना क्षैत्र के गांवों में पशु चिकित्सा एंव स्वास्थ्य षिविर के लिए भी कार्यक्रम तैयार करने, परियोजना से वाहन उपलब्ध कराने , पशुओं के लिए दवाईयों की उपलब्धता कराने एवं स्वास्थ्य कैंपों का कार्यक्रम तैयार कर इसको करावे एवं इससे पूर्व इनका प्रचार-प्रसार कराने के निर्देष दिये ताकि इस क्षैत्र में भी धन राषि का उपयोग किया जा सके। उन्हांेने पशु पालन अधिकारी को निर्देष दिये की वे शीध्र ही इसमे ंसमन्वय स्थापित करके कार्यवाही अमल में लावे।


परियोजना के साथ मनरेगा को जोडें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता विष्नोई को निर्देष दिये की वे इस परियोजना के तहत महानरेगा के साथ कन्वर्जेन्स को विषेष महत्व दे एवं यह सुनिष्चित करे की तीनो पंचायत समितियो द्वारा कन्वर्जेन्स के तहत जो कार्य चिन्हित किये गये है उनका अनुमोदन करवाके शीध्र ही तकनीकी स्वीकृती जारी करावें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से करावें ताकि इस योजना में डवटेल करके पक्के कार्याें को कराया जा सके।


जीविकोपार्जन गतिविधियों को दें बढावा
उन्होंने बैठक में राजस्थान आजीविका मिषन के प्रबन्धक ऋषीदत थानवी एवं आरसीटी के प्रबधंक को निर्देष दिये की वे भी जीविकोपार्जन गतिविधियों के अन्तर्गत इस परियोजना क्षैत्र के इच्छुक लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था करे । उन्होने इस संम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता को ऐसे लोगो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये ।

डाटा फिडि़ग 30 जून तक कराएं
जिला कलक्टर ने सभी पीआईए को निर्देष दिये की वे योजना में आवष्यक एमआईएस डाॅटा फिडिग मे प्रगति लावे साथ ही 30 जून तक इस कार्य को पूर्ण कराने के कडे निर्देष दिये उन्होने बैठक में आईडब्ल्युएमपी के अन्तर्गत विभिन्न बैचं में चल रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिये की इसमें प्रगति लावें कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखा जावे ।

एनजीओ को नोटिस जारी करें
जिला कलक्टर ने इस परियोजना के अन्तर्गत जो एनजीओ पीआईए के रूप में कार्यरत है एवं बैठक में उपस्थित नही हुवे है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देष दिये । उन्होने इस परियोजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह को गतिषील बनाने एवं स्वरोजगार से जोडने के लिए विभिन्न टैड में प्रषिक्षण दिलवाके दक्ष बनाने के निर्देष दिये।

योजना गतिविधियों की दी जानकारी
अधीक्षण अभियन्ता विष्नोई ने बैठक में एकीकृत जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो की जानकारी दी एवं साथ ही जिन पीआईए से पीडीपी एवं सीडीपी की राषि समायोजित की जानी है उसकी भी विस्तार से जानकारी दी ।

ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्युएमपी उम्मेद सिंह राव , गंगा सिंह राठौड , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई , लादुराम विष्नोई , उपनिदेषक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा , पशु चिकित्सक अधिकारी रणजीत धोसले , सहायक वन संरक्षक बीएम गुप्ता के साथ ही परियोजना के सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।






ई-मित्रा केन्द्रों पर भामाशाह एवं आधार नामंकन निःशुल्क होगा

जैसलमेर, 06 जून/ राज्य सरकार द्वारा जिले में संचालित ई - मित्रा केन्द्रों पर भामाशाह एवं आधार नामांकन किया जा रहा है, यह सुविधा पूर्णतयां निःशुल्क है। जिला भामाशाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सभी ई-मित्र केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया है कि भामाशाह एवं आधार नामंाकन किया जाना पूर्णतया निःशुल्क करावें एवं किसी भी ऐसे कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति से पैसा नहीं लेवें। इस बाबत कलक्टर शर्मा द्वारा यह भी अवगत करवाया गया है कि आम जनता से ई-मित्र संचालक द्वारा किसी भी प्रकार की राशी वसूल की जाती है तो जिला स्तर पर गठित जिला भामाशाह कार्यालय जैसलमेर को सूचित किया जा सकता है।




जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन दिशानिर्देशानुसार भामाशाह नामांकन करवाने के लिए सर्वप्रथम महिला मुखिया का बैंक मे खाता संख्या एवं परिवार मे दो व्यक्तियो आधार कार्ड अनिवार्य होना है जिसमे महिला मुखिया का आधार कार्ड/नामांकन अनिवार्य होगा । साथ ही महिला मुखिया के परिवार के सभी सदस्यों का भामाशाह नामांकन के लिए ई.मित्र केन्दो/शिविरो में उपस्थित होंगे मुखिया के परिवार से संबंधित दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, निर्वाचन विभाग का पहचान पत्र / बिजली/पानी का बिल/ ड्राईविंग लाईसेंस /मूलनिवास/जाति प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई भी एक एड्रेस प्रूफ की छायाप्रति साथ में लानी अनिवार्य होगी।

----000----

जिला कलक्टर शर्मा के निर्देशों पर ई-मित्र कियोस्क का किया निरीक्षण

शिकायत प्राप्त होने पर तीन ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई

जैसलमेर,06 जून/जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देशों की पालना में जिले में संचालित सीएससी एवं ई-मित्र कियोस्क् के माध्यम से आम जन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के लिए लोगों से मनमानी रकम वसूली करने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर जिले के तीन ई-मित्र कियोस्क का एसीपी हरी शंकर अग्रवाल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं अनियमितता पाए जाने पर तीन ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई हैं।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के सभी आम जन से अपील की है कि वे ई-मित्र कियोस्क पर सेवा प्राप्त करने से पूर्व उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों यथा पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, आधार कार्ड की फोटो प्रतियाँ एवं पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि अपने साथ ले जाना न भूलें एवं सेवा के निःशुल्क अथवा शुल्कसहित होने की जानकारी ई-मित्र कियोस्क पर लगी सेवाओं की सूची से प्राप्त कर लेवें। यदि किसी सेवा के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है तो शुल्क चुकाने पर उसकी रसीद लेना नहीं भूले एवं रसीद में अंकित राशि से अधिक राशि का भुगतान न करें। यदि किसी कियोस्कधारक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रकम की मांग की जाती है अथवा रसीद नहीं दी जाती है तो उसकी लिखित शिकायत एसीपी(उपनिदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, कलक्टैªट, जैसलमेर को प्रेषित करावेें।



उन्होंने सभी कियोस्क संचालक ई-मित्र धारकों को निर्देश दिये है कि वे केन्द्र के माध्यम से दी जा रही सभी सेवाओं की सूची, शुल्क दर एवं उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचना कियोस्क के मुख्य द्वार/खिड़की के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करावें । विभाग द्वारा गठित टीम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि उक्त निर्देशों की अवहेलना करना पाया गया तो कियोस्क को तत्काल निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

जयपुर| 20 लाख डिग्रियों पर चल रहा है काम

जयपुर|  20 लाख डिग्रियों पर चल रहा है काम


जयपुर| राजस्थान यूनिवर्सिटी में 20 लाख डिग्रियों पर काम चल रहा है| विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति हनुमान सिंह भाटी का कहना है कि 15 जून से पहले इसे पूरा कर लिया जायेगा। हालांकि इसमें लाखों डिग्रियों के डेटा नहीं होने से राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने दिक्कत खड़ी हो गई थी, लेकिन स्टूडेंट से मार्कशीट मंगवाकर उनके डाटा कलेक्ट किया जा रहा है|

20-lakhs-degrees-in-working-process-at-rajasthan-university-16441

डिग्रीयों के प्रकाशन का कार्य जोर शोर से चल रहा है| राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले 20 साल से स्टूडेंट को डिग्री नहीं मिली है, जिस पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान यूनिवर्सिटी को स्टूडेंट को डिग्री वितरण के निर्देश दिए| वहीं अब कुलपति लगभग रोजाना डिग्री केमामले पर मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति हनुमान सिंह भाटी की माने तो लगभग 12 लाख डिग्री बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है| 15 जून तक सभी डिग्रीयां तैयार कर ली जायेगी, जिसके बाद कुलाधिपति के निर्देशो के बाद समारोह आयोजित कर इन्हे वितरित किया जायेगा।

जयपुर। डॉक्टरों की लापरवाही ने छीनी मासूम रोशनी की आंखें

जयपुर। डॉक्टरों की लापरवाही ने छीनी मासूम रोशनी की आंखें


— अब परिजनों से कहा, एक माह पहले आते तो बचा लेते आंखे
— राजधानी के जेके लॉन अस्पताल की घटना, सवावों के घेरे में डॉक्टर
— बुखार होने पर जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवाया था बच्ची को
— 21 अप्रैल को भर्ती करवाया था जेके लॉन अस्पताल में
— डॉक्टरों ने बच्ची को इलाज पूरा किए बिना दे दी अस्पताल से छुट्टी
— आंख की रोशी जाने के बाद डॉक्टरों ने किए हाथ खडे



जयपुर। राजधानी जयपुर में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक नौ साल की मासूम बच्ची की आंखों की रोशनी छीन ली। बुखार की बिमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई बच्ची की आँखों में अब सिर्फ अन्धेरा ही बाकी रहा गया है। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल जेके लोन अस्पताल की यह घटना है। एक महीना अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आँखे की रोशनी गँवा चुकी रोशनी अपने माता पिता के साथ डॉक्टरों की लापरवाही की कहानी बता रही है।

innocent-girl-lost-her-eyes-due-to-doctors-negligence-81196

भरतपुर के नगला हिरदास की नौ साल की रोशनी को बुखार आने पर 21 अप्रेल को जेके लोन अस्पताल में डॉ.सीतारमण की यूनिट में भर्ती किया गया था । दूसरे दिन रात में बच्ची को बुखार 105 डिग्री हुआ तो यूनिट में डॉ अनुज गुप्ता ने ड्रिप लगा दी लेकिन बुखार नही उतारा परिजन डॉक्टर से कहने भी गए लेकिन डॉक्टरों ने अनसुना कर दिया सुबह जब बच्ची ने परिजनों को बताया की उसे कुछ नहीं दिख रहा तो परिजन फिर से डॉक्टर के पास गए लेकिन डॉक्टरों ने फिर से ये कह दिया की बुखार में ऐसा हो जाता है रोशनी आ जायेगी।



रोशनी के माता पिता और ताउ ने फर्स्ट इंडिया संवाददाता को अपनी व्यथा बताई। चौथी क्लास में पढ़ने वाली रोशनी का सपना था कि वो बड़ी होकर टीचर बने और अपने भाई बहिन के साथ और भी बच्चों को रास्ता दिखाए। लेकिन रोशनी कि मंजिल में अन्धेरा छा गया, अब रोशनी कभी भी देख नहीं सकती। रोशनी के ताऊ अस्पताल में एक महीना सात दिन का इलाज लेकर डिस्चार्ज होने के बाद एसएमएस अस्पताल के चरक भवन में डॉक्टरों से मिले और बच्ची को दिखाया तो डॉक्टरों कहा कि एक महीने पहले तक आ जाते तो शायद बच्ची की आँखों की रोशनी आ सकती थी। अब डॉक्टरों ने भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।