बाड़मेर। बामसेफ की बैठक कल
बाड़मेर। स्थानीय महावीर पार्क में बामसेफ की बैठक रविवार प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने बताया कि बैठक में बामसेफ की कार्यकरणी का विस्तार होगा। आगामी बामसेफ के राज्य अधिवेशन की भी रुप रेखा तय की जायेगी। बैठक बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष मघाराम हाथला की अध्यक्षता में होगी। मंगल ने बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, बीवीएम, भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रुप से भाग लेने की अपील की है।
बाड़मेर। स्थानीय महावीर पार्क में बामसेफ की बैठक रविवार प्रातः 10 बजे आयोजित होगी। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने बताया कि बैठक में बामसेफ की कार्यकरणी का विस्तार होगा। आगामी बामसेफ के राज्य अधिवेशन की भी रुप रेखा तय की जायेगी। बैठक बामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष मघाराम हाथला की अध्यक्षता में होगी। मंगल ने बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, बीवीएम, भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रुप से भाग लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें