शनिवार, 6 जून 2015

जोधपुर पहले रोका मंत्री का रास्ता, बाद में समर्थन में लगाए नारे



जोधपुर पहले रोका मंत्री का रास्ता, बाद में समर्थन में लगाए नारे


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ शनिवार को जोधपुर के विभिन्न अस्पतालों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे। मंत्री ने मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल और एम्स में नई सुविधाओं का उद्घाटन करने के साथ ही अस्पतालों का जायजा भी लिया।

उम्मेद अस्पताल में चिकित्सा मंत्री राठौड़ के वहां से रवाना होने के दौरान कुछ लोग उनकी कार के सामने आ गए और उनका रास्ता रोक लिया। इस पर राठौड़ ने कार से नीचे उतरकर उनसे बातचीत की। इन लोगों ने अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया।

कुछ लोगों ने शिकायत की कि यहां के वेटिंग हॉल में घोषणा करने वाला स्पीकर खराब हो चुका है। ऐसे में मरीज के परिजनों को लगाई जाने वाली आवाज सुनाई नहीं पड़ती। इस पर राठौड़ ने अधिकारियों को तलब कर इस बारे में जानकारी ली और समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि चार दिन में ये सारी समस्याएं दूर कर दी जाएगी। इसके बाद लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए।

पहले आग, फिर उद्घाटन

मथुरादास माथुर अस्पताल में मंत्री के पहुंचने से पूर्व धर्मशाला के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए प्रयास करने वाला वहां तैनात एक होमगार्ड झुलस गया। कुछ देर बाद इसी धर्मशाला का मंत्री ने उद्घाटन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें