रविवार, 7 जून 2015

भिण्ड।भगवान राम को नोटिस, सात दिन में हटा लो मंदिर



भिण्ड।भगवान राम को नोटिस, सात दिन में हटा लो मंदिर


भिण्ड में भगवान राम और हनुमान मुसीबत में हैं। नगर पालिका ने उन्हें अतिक्रमणकारी माना है और मंदिर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

नोटिस में सात दिन का अल्टीमेट देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर स्वयं हटाकर उसका मलबा सार्वजनिक स्थान से हटवा दें अन्यथा समय सीमा समाप्ति के बाद आपका अवैध कब्जा हटा दिया जाएगा और मलबा सफाई शुल्क वसूला जाएगा।

मंदिरों में पुजारियों के बजाए देवताओं के नाम नोटिस चस्पा देखकर भक्त हैरान है। नगर पालिका ने भगवान समेत 218 अन्य नोटिस जारी किए हैं।

नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को जारी नोटिसों में 8-10 फीट से 20-25 फीट पर अतिक्रमण का दोषी माना है। नोटिस में लिखा गया है कि सरकारी भूमि पर बिना किसी पूर्व स्वीकृति के नाजायज रूप से स्थाई अतिक्रमण किया गया है। इसके पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी लेकिन अब उन्हें नहीं हटाया गया है।

न्यायालय की अवमानना का भी चल रहा है मामला: उच्च न्यायालय ग्वालियर की रिट पिटीशन क्रमांक 5997/ 2012 पीआईएल में दिनांक 14 सितंबर 2012 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण न हटने के कारण न्यायालय की अवमाना का मामला भी संचालित है। इसी कारण नगर पालिका इस दिशा में सक्रिय हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें