शनिवार, 6 जून 2015

जैसलमेर। जैसलमेर डायरी आज के कचहरी परिसर से

जैसलमेर।  जैसलमेर डायरी आज के कचहरी परिसर से 




 जिला कलक्टर शर्मा ने जल ग्रहण परियोजना की गतिविधियों एवं कार्यो की ली बैठक
जैसलमेर 6 जून । जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्ल्युएमपी) के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एंव गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होने पूर्व में डीडीपी -सीडीपी योजनाओ के राषि समायोजन के साथ ही आईडब्ल्युएमपी में स्वीकृत परियोजनाओं में चल रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की । बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेव सिंह उज्जवल, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्युएमपी भागीरथ विष्नोई के साथ ही अन्य पीआईए के अधिकारी उपस्थित थे।
1.JPG दिखाया जा रहा है

राशि का समायोजन 30 जून तक करावें
जिला कलक्टर शर्मा ने पूर्व में सीडीपी एवं डीडीपी के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं में अवषेष राषियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियांे एवं अन्य पीआईए के अधिकारियों को निर्देष दिये की वें किसी भी सूरत में 30 जून तक राषि का गम्भीरता के साथ समायोजन करवा दंे । उन्हांेने इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिये की वे ग्राम सेवको को पांबद करके विषेष कार्यक्रम बनावें एंव पूर्व की योजनाओं से सम्बधित कमेटियों एव ग्राम पंचायतांे से कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करके राषि का समायोजन सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्यूुएमपी से इस परियोजना के अन्तर्गत तीनो पंचायत समिति से स्वीकृत कार्यों, परियोजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिये की वें आगामी बैठक से पूर्व इन परियोजनाओं में प्रगति लावें एंव राषि का उपयोग सुनिष्चित करें।


वानिकी को परियोजना में दें महत्व
उन्हांेने इस परियोजना के अन्तर्गत चल रहे कलस्टर में उत्पादन मद में कृषि एवं उद्यानिकी के साथ कन्वर्जेन्स करके इच्छुक काष्तकारो को फलदार पौधे मानसून से पूर्व उपलब्ध करवाकर ड्रिप सिस्टम से सम्बधित कार्ययोजना को तेैयार करे एवं उसकी स्वीकृति की कार्यवाही करावें। उन्होनें परियोजना क्षैत्रों से सम्बधित इच्छुक किसानांे की सूची आईडब्ल्युएमपी के सहायक अभियान्तों को कृषि विभाग को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देष दिये ताकि इसमें समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके।


पशुपालन गतिविधियों को करावें
जिला कलक्टर ने इसी प्रकार परियोजना क्षैत्र के गांवों में पशु चिकित्सा एंव स्वास्थ्य षिविर के लिए भी कार्यक्रम तैयार करने, परियोजना से वाहन उपलब्ध कराने , पशुओं के लिए दवाईयों की उपलब्धता कराने एवं स्वास्थ्य कैंपों का कार्यक्रम तैयार कर इसको करावे एवं इससे पूर्व इनका प्रचार-प्रसार कराने के निर्देष दिये ताकि इस क्षैत्र में भी धन राषि का उपयोग किया जा सके। उन्हांेने पशु पालन अधिकारी को निर्देष दिये की वे शीध्र ही इसमे ंसमन्वय स्थापित करके कार्यवाही अमल में लावे।


परियोजना के साथ मनरेगा को जोडें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता विष्नोई को निर्देष दिये की वे इस परियोजना के तहत महानरेगा के साथ कन्वर्जेन्स को विषेष महत्व दे एवं यह सुनिष्चित करे की तीनो पंचायत समितियो द्वारा कन्वर्जेन्स के तहत जो कार्य चिन्हित किये गये है उनका अनुमोदन करवाके शीध्र ही तकनीकी स्वीकृती जारी करावें। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से करावें ताकि इस योजना में डवटेल करके पक्के कार्याें को कराया जा सके।


जीविकोपार्जन गतिविधियों को दें बढावा
उन्होंने बैठक में राजस्थान आजीविका मिषन के प्रबन्धक ऋषीदत थानवी एवं आरसीटी के प्रबधंक को निर्देष दिये की वे भी जीविकोपार्जन गतिविधियों के अन्तर्गत इस परियोजना क्षैत्र के इच्छुक लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था करे । उन्होने इस संम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता को ऐसे लोगो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये ।

डाटा फिडि़ग 30 जून तक कराएं
जिला कलक्टर ने सभी पीआईए को निर्देष दिये की वे योजना में आवष्यक एमआईएस डाॅटा फिडिग मे प्रगति लावे साथ ही 30 जून तक इस कार्य को पूर्ण कराने के कडे निर्देष दिये उन्होने बैठक में आईडब्ल्युएमपी के अन्तर्गत विभिन्न बैचं में चल रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिये की इसमें प्रगति लावें कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखा जावे ।

एनजीओ को नोटिस जारी करें
जिला कलक्टर ने इस परियोजना के अन्तर्गत जो एनजीओ पीआईए के रूप में कार्यरत है एवं बैठक में उपस्थित नही हुवे है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देष दिये । उन्होने इस परियोजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह को गतिषील बनाने एवं स्वरोजगार से जोडने के लिए विभिन्न टैड में प्रषिक्षण दिलवाके दक्ष बनाने के निर्देष दिये।

योजना गतिविधियों की दी जानकारी
अधीक्षण अभियन्ता विष्नोई ने बैठक में एकीकृत जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियो की जानकारी दी एवं साथ ही जिन पीआईए से पीडीपी एवं सीडीपी की राषि समायोजित की जानी है उसकी भी विस्तार से जानकारी दी ।

ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता आईडब्ल्युएमपी उम्मेद सिंह राव , गंगा सिंह राठौड , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई , लादुराम विष्नोई , उपनिदेषक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा , पशु चिकित्सक अधिकारी रणजीत धोसले , सहायक वन संरक्षक बीएम गुप्ता के साथ ही परियोजना के सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।






ई-मित्रा केन्द्रों पर भामाशाह एवं आधार नामंकन निःशुल्क होगा

जैसलमेर, 06 जून/ राज्य सरकार द्वारा जिले में संचालित ई - मित्रा केन्द्रों पर भामाशाह एवं आधार नामांकन किया जा रहा है, यह सुविधा पूर्णतयां निःशुल्क है। जिला भामाशाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सभी ई-मित्र केन्द्र संचालकों को निर्देशित किया है कि भामाशाह एवं आधार नामंाकन किया जाना पूर्णतया निःशुल्क करावें एवं किसी भी ऐसे कार्य के लिए किसी भी व्यक्ति से पैसा नहीं लेवें। इस बाबत कलक्टर शर्मा द्वारा यह भी अवगत करवाया गया है कि आम जनता से ई-मित्र संचालक द्वारा किसी भी प्रकार की राशी वसूल की जाती है तो जिला स्तर पर गठित जिला भामाशाह कार्यालय जैसलमेर को सूचित किया जा सकता है।




जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन दिशानिर्देशानुसार भामाशाह नामांकन करवाने के लिए सर्वप्रथम महिला मुखिया का बैंक मे खाता संख्या एवं परिवार मे दो व्यक्तियो आधार कार्ड अनिवार्य होना है जिसमे महिला मुखिया का आधार कार्ड/नामांकन अनिवार्य होगा । साथ ही महिला मुखिया के परिवार के सभी सदस्यों का भामाशाह नामांकन के लिए ई.मित्र केन्दो/शिविरो में उपस्थित होंगे मुखिया के परिवार से संबंधित दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, निर्वाचन विभाग का पहचान पत्र / बिजली/पानी का बिल/ ड्राईविंग लाईसेंस /मूलनिवास/जाति प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई भी एक एड्रेस प्रूफ की छायाप्रति साथ में लानी अनिवार्य होगी।

----000----

जिला कलक्टर शर्मा के निर्देशों पर ई-मित्र कियोस्क का किया निरीक्षण

शिकायत प्राप्त होने पर तीन ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई

जैसलमेर,06 जून/जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देशों की पालना में जिले में संचालित सीएससी एवं ई-मित्र कियोस्क् के माध्यम से आम जन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के लिए लोगों से मनमानी रकम वसूली करने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर जिले के तीन ई-मित्र कियोस्क का एसीपी हरी शंकर अग्रवाल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं अनियमितता पाए जाने पर तीन ई-मित्र कियोस्क के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई हैं।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के सभी आम जन से अपील की है कि वे ई-मित्र कियोस्क पर सेवा प्राप्त करने से पूर्व उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों यथा पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, आधार कार्ड की फोटो प्रतियाँ एवं पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि अपने साथ ले जाना न भूलें एवं सेवा के निःशुल्क अथवा शुल्कसहित होने की जानकारी ई-मित्र कियोस्क पर लगी सेवाओं की सूची से प्राप्त कर लेवें। यदि किसी सेवा के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है तो शुल्क चुकाने पर उसकी रसीद लेना नहीं भूले एवं रसीद में अंकित राशि से अधिक राशि का भुगतान न करें। यदि किसी कियोस्कधारक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक रकम की मांग की जाती है अथवा रसीद नहीं दी जाती है तो उसकी लिखित शिकायत एसीपी(उपनिदेशक) सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, कलक्टैªट, जैसलमेर को प्रेषित करावेें।



उन्होंने सभी कियोस्क संचालक ई-मित्र धारकों को निर्देश दिये है कि वे केन्द्र के माध्यम से दी जा रही सभी सेवाओं की सूची, शुल्क दर एवं उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचना कियोस्क के मुख्य द्वार/खिड़की के बाहर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करावें । विभाग द्वारा गठित टीम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि उक्त निर्देशों की अवहेलना करना पाया गया तो कियोस्क को तत्काल निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें