शनिवार, 6 जून 2015

बाड़मेर। सालाना जलसा 8 जून को,13 बालिकाओं को जलसे में डिग्री से नवाजा जाएगा

बाड़मेर। सालाना जलसा 8 जून को,13 बालिकाओं को जलसे में डिग्री से नवाजा जाएगा


बाड़मेर। बालिका आवासीय मदरसे में बालिका तालीमी कांफ्रेस व सालाना जलसा 8 जून सोमवार को बाद नमाज मगरिब को मनाया जाएगा। संस्था के सदर निसार मोहम्मद खिलजी ने बताया कि यह बालिका तालीमी कांफ्रेस व सालाना जलसा सैयद पीर हाजी अली अकबर शांह जीलानी बाबा ए कौम लूणी शरीफ कच्छ की सरपरस्ती में मनाया जाएगा। इस जलसे की सदारत पीर सैयद हाजी गुलाम हुसैनशाह जीलानी सूजा शरीफ व जेरे कियादत सैयद पीर जीमल अहमदशाह साहब नोखा, सैयद पीर जियाउल हसन साहब बीकानेर व मुख्य अतिथि गाजी फकीर साहब जैसलमेर व उमर बाबा साहब सरखेज अहमदाबाद शिरकत करेंगे। इस जलसे में 13 बालिकाओं को डिग्री से नवाजा जाएगा। 

news के लिए चित्र परिणाम

जिसमें छः आलिमा और सात कारिआ को सनद दी जाएगी। इस जलसे में मुख्य वक्ता खुसुशी मुर्करिर मौलाना फयाज अहमद साहब एडीटर माहे तैबा जोधपुर, मौलाना सोयब अली साहब, अकबरी शैखुल, हदीस फैजे अकबरी, मौलाना कातिब अहमद खान साहब अकबरी, मौलाना अब्दुल कादिर साहब डंूगरपुर, नात खां बुलबुले राजस्थान, मोहम्मद शरीफ पाली, कारी रोशनदीन सिदिकी बालोतरा, कारी लालमोहम्मद साहब खतीब जामा मस्जिद बाड़मेर आदि उल्माओं के नूरानी बयानात होगें। बालिकाओं का मालूमाती प्रोग्राम भी पेश किया जायेगा। यह जलसा मुस्लिम इंतेजामिया व बाड़मेर शहर के समस्त मुस्लिम समाज की निगरानी में मनाया जायेगा। इस बालिका आवासीय मदरसे में छात्र-छात्राओं के रहने खाने की व्यवस्था निःशुल्क दी जाती है। मान्यता प्राप्त पांचवी स्कूल में दो टीचर मदरसा बोर्ड एवं दो संस्था की तरफ से तामिल दिलवाते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें