जयपुर सोने खरीदारों के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर सोने के दाम 27000 के नीचे चले गए हैं। इसमें पिछले दिनों से इसमें गिरावट दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर आई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे फिसल गए।
शनिवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए फिसलकर 26,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जो कि साढ़े सात हफ्ते का निचला स्तर है।
जेवराती सोने के भाव भी 200 रुपए टूटकर 25,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी हाजिर में सौ रुपए की गिरावट रही।
चांदी रिफाइनरी 36,800, चांदी (999: (प्रति किलोग्राम) 37,300 रुपए। जेवराती सोना (प्रति दस ग्राम) 25,600 रुपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 25,000, सोना (995) 26,850 रुपए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें