बुधवार, 24 दिसंबर 2014

बाड़मेर रेप पीड़िता के नाक कटाने का मामला जांच में झूठा पाया

बाड़मेर रेप पीड़िता के नाक कटाने का मामला जांच में झूठा पाया 

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पत्रकार वार्ता में बताया की धोरीमन्ना क्षेत्र की एक विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष द्वारा उसके नाक कान काटने और हुक्का पानी बंद करने की शिकायत जांच के दौरान जूठी पाई गयी। ऐसा कोई पंचायत नहीं हुई ,प्रार्थिया ने स्वयं मामला बढ़ा चढ़ा कर पेश करना स्वीकार किया। 


उन्होंने बताया की परिवादिया निवासी-भीमथल ने दिनांक 23.12.14 को एक परिवाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मे इस आषय का प्रस्तुत किया कि अरसा पूर्व मेरा विवाह भगवानाराम पुत्र ठाकराराम मेगवाल नि0 लोहारवा के साथ सम्पन हुआ। विवाह के कुछ समय पश्चात मेरा ससुर मेरे उपर खोटी नियत रखने लगा मैंने जब मर्यादा मे रहने को कहा तो मेरे ससुर ठाकराराम पुत्र मूलाराम ने मेरे पति को भी मेरे खिलाफ कर दिया तथा मुझे तरह तरह से यातनाएं देने लगे। दिनांक 21.09.14 केा मेरे ससुर ने सारी हदे पार करते हुऐ मेरे साथ बलात्कार का प्रयास किया जिसका मेरे द्वारा थाने मे रिपेार्ट देने पर सीआर 262/14 थाना धोरीमन्ना मे दर्ज होकर ठाकरा को जेल भेजा। चार पांच दिन पूर्व ठाकराराम ने जेल से बाहर आते ही चेतन पुत्र केसाराम मेगवाल नि मेहलू, भलाराम पुत्र लूम्बाराम मेगवाल नि सीलगण, सोनाराम पुत्र पुरखाराम मेगवाल नि लूखू , राजूराम पुत्र चुतराराम, उम्मेदाराम पुत्र धर्माराम, सताराम पुत्र धर्माराम, जेठाराम पुत्र धर्माराम, मोडाराम पुत्र उदाराम, जेठाराम पुत्र धूडाराम मेगवाल नि लेाहारावा, गोमाराम मेगवाल नि आलपुरा, छोगाराम मेगवाल नि पूंजाबेरी, चुना पुत्र भाना नि भीमथल, वगताराम पुत्र खेराजराम, सोनाराम पुत्र खेराजराम, वीरमाराम पुत्र मूलाराम मेगवाल नि लोहारावा व 5-7 अन्य एक राय होकर पंचायत की तथा पंचायत में फैसला किया कि लडकी का नाक काट लो तथा गोसाईराम को समाज से बहिश्कृत कर दो। ये सभी दिनांक 19.12.14 को गाडियोें में सवार हो कर हमारे घर आये तथा हाथ मे चाकू ले कर आये तथा मुझे बाहर निकलने को कहा कि हम पंचों ने इसका नाक काट कर समाज से बहिश्कृत करने का फेसला लिया है। रण्डी बाहर निकल हम नाक काटेंगे, मैं घर में छुप गई। मेरे पिता गोसांईराम ने थेारा नोरा कर कहा कि लडकी ननिहाल में है  आते ही आपके पास भेज दूंगा । आप नाक काट लेना। तब सभी पंचों ने जोर से एलान किया कि गोंसाई राम का हुक्का पानी बन्द किया जाता है। आज के बाद इसको कोई भी अपने घर तथा विवाह समारोह मे नहीं बुलाएगे। इनके बच्चों से कोई विवाह का सम्बन्ध नहीं करेगा। यह फतवा जारी कर वापस इस षर्त पर गई कि लडकी आते ही हमारे पास भेज देना ताकि पंचायत के फेसले की पालना की जा सके । ठाकराराम व भगवानाराम ने पंचों को पैसे दे कर मुझे तथा मेरे परिवार को समाज से बाहर करवाया है। ये लोग तथा फर्जी पंच बदमाष प्रवृति के है, जो मेरा कभी भी नाक काट सकते है मेरे परिवार की जान खतरे में है। मेरे ससुर ठाकराराम का दामाद भगवानाराम पुत्र पंाचाराम व उसकी पत्नी पार्वती जो हमारे पडोसी है तथा इन लोगों ने उनको भी कहा कि आप गोसांईराम पर झूठा मुकदमा करो, हम पंच आपके साथ है। वगैरा परिवाद प्राप्त होने पर जांच हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना को कार्यवाही हेतु प्रेशित कर जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई।
            थानाधिकारी पुलिस थाना धौरीमना ने बाद जांच प्रतिवेदन प्रेशित कर अवगत कराया कि दौराने जांच परिवादिया श्रीमती गजरों एवं अन्य गवाहान उसके पिता श्री गोसंाई राम, माता श्रीमती धापूदेवी, दादी श्रीमती भूरी पत्नी पंाचाराम के बयान लिये गये। जांच में यह बात सामने आई कि परिवादिया ने दिनांक 21.09.14 को अपने साथ बलात्कार का प्रयास करने का प्रकरण सं 262/14 धारा 376/511, 354 भादस पुलिस थाना धौरीमना में दर्ज करवाया था। जिसमें बाद अनुसंधान प्रार्थीया के ससुर श्री ठाकराराम पुत्र श्री मूलाराम मेगवाल नि लेाहारवा को धारा 376/511, 498 ए भादस में गिरफतार कर न्यायालय में पेष कर जे.सी करवाया गया था। 
            प्रार्थीया के ससुर श्री ठाकराराम की पुत्री श्रीमती पार्वती का रिष्ता परिवादिया के सगे चाचा श्री भगवानाराम पुत्र श्री पंाचाराम से किया हुआ है, जिसके तीन संताने है। जो इस समय ठाकराराम एवं गोसांईराम के बीच चल रही तनातनी के कारण अपने पिता के यहां आकर रह रही है। ठाकराराम जब न्यायालय से जमानत पर छूट कर आया तो उसने गांव के लोगों तथा अपने रिष्तेदारों को एकत्र कर बताया कि दोनों लडकिंया अपने-अपने पिता के घर पर बैठी है। हमारे आपस मे राजीनामा करवा दो ताकि आना जाना वापस षुरु हो जाये। इस लिये गांव के लोगों ने गांेसाईराम को बुलाने के लिये समाचार अवष्य भिजवाये थे, परन्तु गोसांईराम उस समय वहां नहीं आया था । यह बात गांेसाईराम, परिवादिया की माता श्रीमती धापू तथा स्वयं परिवादिया ने बताया है । परिवादिया की दादी श्रीमती भूरी ने अपने बयानों में बताया कि समाज के पंचो के एकत्र होने वाली बात एकदम गलत है। इनके आपस में राजीनामा करवाने के लिये ठाकराराम ने अपने घर लोहारवा मे अपने भाई बन्धो तथा रिष्तेदारेंा को अवष्य बताया था। 
           परिवाद की जांच के दौरान ही परिवादिया ने एक लिखित रिपोर्ट भी इस आषय की प्रस्तुत की कि मैं कम पढी लिखी हूं मैंने जान माल के खतरे की रिपोर्ट वकील साहब को लिखने के लिये कहा था परन्तु वकील साहब ने यह रिपोर्ट लिख दी थी। मेरे नाक कान काटने का एलान समाज द्वारा करने वाली बात मैंने झूठी लिखवायी थी। मेरे पिता को समाज के पंचों ने जाति से बाहर नहीं निकाला है इस तरह की बात जो मैंने लिखवायी थी वह बिल्कुल झूठी है। गंाव में भी लोगांे से पता किया तो यही बात सामने आयी कि परिवादिया पुनः श्री भगवाना राम के साथ नहीं जाना चाहती है इस लिये अपने ससुर ठाकराराम पर दबाव बनाने के लिये वकील से सलाह मष्वीरा कर यह झूठी रिपेार्ट लिखवायी है। परिवादिया का पिता श्री गोसांई राम भी समझौता नहीं करना चाहता है। वह अपने भाई बन्धुओं पर समझौता नहीं करवाने के लिये दबाव बनाना चाहता है। हां यह बात भी परिवादिया के दादी ने अपने बयानों में बतायी कि परिवादिया का चाचा श्री भगवानाराम दिनंाक 22.12.14 या 23.12.14 को अपने ससुराल ठाकराराम के घर लेाहारवा गया तो वहां ठाकराराम ने खुद कहा कि आपकि भतीजी तथा भाई ने मिल कर जब जैल में भिजवा दिया है तो अब आप हमारे घर पर क्यों आये हो। आप भी वापीस भीमथल चले जाओं। 
          इस प्रकार सम्पूर्ण जांच से पाया गया कि पुलिस थाना धौरीमना पर प्रार्थीया श्रीमती गजरो द्वारा प्रकरण संख्या 262/14 धारा 376/511, 354 भादस में दर्ज करवाया गया था। जिसमें बाद अनुसंधान अभियुक्त ठाकराराम को जुर्म धारा 376/511, 498 ए भादस में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया था, जो न्यायालय से जमानत पर है । इस प्रकरण में बाद अनुसंधान मुलजिम ठाकराराम के विरूद्ध चालान जरिये चार्जषीट नं 176 दिनांक 22.12.14  धारा 376/511, 498 ए भादस में कता कर माननीय न्यायालय में दिनंाक 24.12.14 को ंप्रस्तुत किया गया है।
          प्रार्थीया अपने पति भगवानाराम से सम्बन्ध विच्छेद करना चाहती है तथा उसके ससुराल पक्ष द्वारा समझौता करने हेतु प्रयास किया जा रहा है, परन्तु परिवादिया समझौता नहीं करना चाहती है। प्रार्थीया को अपने द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण संख्या 262/14 में ठाकराराम वगैरा द्वारा राजीनामा हेतु दबाब बनाने का अंदेषा होने के कारण उक्त परिवाद पेष की गई है। जिस पर थानाधिकारी धौरीमना द्वारा बाद जांच गैर सायलान चेतनराम पुत्र केसाराम मेगवाल निवासी मेहलु, भगवानाराम पुत्र ठाकराराम, बगताराम पुत्र खेराजराम, सोनाराम पुत्र खेराजराम, सताराम पुत्र धर्माराम, जेठाराम पुत्र धर्माराम, दुर्गाराम पुत्र खेराजराम, वीरमाराम पुत्र मूलाराम, उम्मेदाराम पुत्र धर्माराम जातियान मेगवाल निवासी लौहारवा के विरूद्ध इस्तगासा अन्तर्गत धारा 107, 116(3) सीआरपीसी के तहत मुर्तिब किया जा चुका है। जो कल दिनांक 25.12.14 को सम्बन्धित न्यायालय में पेष कर सम्मन जारी करवाये जाकर पाबन्द करवाये जायेगे। गैर सायल ठाकराराम पुत्र मूलाराम जाति मेगवाल निवासी लौहारवा को पूर्व में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर पाबन्द करवाया जा चुका है।

राजस्थान में पंचायत चुनावों का बजा बिगुल, 3 चरणों में चुनाव -

जयपुर। राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम की घोषण कर दी। इसके साथ ही राजस्थान में आचार संहिता लागू हो गई है। rajasthan panchayat election 2015 dates announced

प्रदेश में 33 जिला परिषदों के लिए जिला प्रमुख और 9 हजार से ज्यादा पंचायतों के सरपंच के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव में प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी।


राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया ने बुधवार शाम चार बजे पंचायत चुनाव व मतगणना की तारीखों की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे।


तीन चरण में चुनाव


उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं जैसलमेर में दो चरणों मे एवं शेष समस्त जिलों के चुनाव तीसरे चरण में कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 33 जिलों की 106 पंचायत समितियों मे, द्वितीय चरण में 112 पंचायत समिति तथा तृतीय चरण में 30 जिलों की 80 पंचायत समितियों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होंगे।


प्रथम चरण में 2305 पंचायत समिति सदस्यों, 3562 सरपंचों तथा 39189 पंचों के चुनाव होंगे। द्वितीय चरण में 2167 पंचायत समिति सदस्यों, 3503 सरपंचों तथा 38,272 पंचों के चुनाव होंगे तथा तृतीय चरण में 1786 पंचायत समिति सदस्यों, 2807 सरपंचों तथा 32,008 पंचों के चुनाव होगा।


नामांकन की तिथि


उन्होंने बताया कि पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव की अधिसूचना 3 जनवरी 2015 को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन संबंधी प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर होगी।


नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी होगी तथा 8 जनवरी को को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण मतदान 16 जनवरी, द्वितीय चरण 22 जनवरी तथा तृतीय चरण का मतदान 30 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 5 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगी।


पंच और सरपंच चुनाव


निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पंच और सरपंच के चुनाव की अधिसूचना 3 जनवरी को जारी की जाएगी। प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 17 जनवरी, द्वितीय चरण 23 तथा तीसरे चरण के लिए 31 जनवरी को भरे जाएंगे। नामाकंन पत्र के लिए सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे भरे जाएंगे।


नामाकंन पत्र की जांच 11.30 बजे की जाएगी तथा दोपहर 3 तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। पंच और सरपंच चुनाव की प्रथम चरण मतदान 18 जनवरी, द्वितीय चरण 24 जनवरी को तथा तृतीय चरण का मतदान 1 फरवरी को होगी। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगे तथा इस बाद मतगणना शुरू होगी।


पंचायत चुनाव वोटिंग मशीन से


जयपुर आयुक्त ने बताया कि राज्य के 16 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव वोटिंग मशीन से कराए जाएंगे तथा शेष जिलों में पुरानी प्रणाली बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि गत चुनावों में तीन ही जिलों में वोटिंग मशीन से चुनाव कराए गए थे। उन्होंने बताया कि इस बार 31500 कन्ट्रोल यूनिट एवं 47500बैलेट यूनिट प्राप्त हुई है इसलिए चुनाव दोनों तरीकों से कराए जा रहे है।


जिला प्रमुख और प्रधान


निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया ने बताया कि जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव 7 फरवरी को होंगे। उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव 8 फरवरी को होंगे। - 

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर किया गया प्रदर्षनी का आयोजन

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर किया गया प्रदर्षनी का आयोजन


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर 2014 के उपलक्ष में जिला रसद कार्यालय द्वारा उपभोक्ताओं को जागृत करने हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन जिला कलेक्ट्रट के सामने किया गया। जिसमें उपभोक्ता से जुड़ें विभिन्न विभागों ने अपने काऊन्टर स्थापित कर उपभोक्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन  श्री मधुसूदन शर्मा जिला कलक्टर महोदय द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में डेयरी विभाग ने शुद्ध दूध जाॅच करना, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकि विभाग ने शुद्ध पानी की जाॅच करना, सी.सी.डी.यू. की आई.ई.सी. अनुभाग द्वारा जनता में जल संरक्षण एवं भू-जल रिचार्ज तकनीक और आम उपभोक्ता में जल संरक्षण में आई.ई.सी. प्रचारको की भूमिका, जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने मीटर की जाॅच का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में पैट्रोल में मिलावट की स्पाॅट जाॅच करना, गैस एजेन्सियों द्वारा एलपीजी सिलेण्डर के उपभोग में सुरक्षा तथा आधार कार्ड से अपने उपभोक्ता सदस्यों को जोड़ना आदि एवं लीड बैंक ने उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से अपने बैंक खातों से लिंक करना आदि संबंधी जानकारियां से अवगत करवाया।
प्रदर्शनी में उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, दूर संचार विभाग एवं राज्य पथ परिवहन निगम ने भी काऊंटर स्थापित कर उपभोक्ताओं को उनके विभाग से संबंधित आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 

बाड़मेर ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ चित्र प्रदर्शनी आयोजित



बाड़मेर ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ चित्र प्रदर्शनी आयोजित
बाडमेर, 24 दिसम्बर। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यालय बीकानेर द्वारा बुधवार को स्थानीय शहीद चैराहें (सिणधरी चैराहा) पर ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘ विषयक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाडमेर जिले के 15 गांवों में चल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जन चेतना प्रचार अभियान यहां से शुरू हुआ।

क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी कैलाशचन्द्र मीना ने बताया कि प्रदर्शनी प्रचार अभियान में स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत, सबका साथ सबका विकास, समावेशी बैंकिंग, श्रम कल्याण, स्वास्थ्य रक्षा, हरित क्रान्ति, प्रतिभा और पारम्परिक खेलों का बढावा, उच्च शिक्षा को बढावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा, महिला सुरक्षा, विकलांगों के लिए विशेष योग्यताएं, वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहन, किसानों को वित्तीय सहायता, शिक्षा प्रणाली को सुदृढ करना, बनवासी एवं अल्प संख्यक कल्याणकारी योजनाएं, प्रधानमंत्री की जन धन योजना एवं बेटी बचाओं को रंगीन चित्रों के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। साथ ही योजनाओं के बारे में मौखिक चर्चाएं और प्रचार सामग्री वितरण कर प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रचार प्रसार का मूल उदृेश्य आमजन को केन्द्रीय सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराना है जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सके। प्रचार अभियान में प्रचार सहायक मुन्नालाल और संजीव गौतम शामिल है।

बाड़मेर राजस्थानी को शीघ्र मिलेगी मान्यतां-प्रेम भंडारी।



बाड़मेर राजस्थानी को शीघ्र मिलेगी मान्यतां-प्रेम भंडारी।
बालोतरा। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अतंर्राष्ट्रिय संयोजक प्रेम भंडारी ने बुधवार को जेन तीर्थ नाकोड़ा मे पूजा अर्चना की। भंडारी ने जेन संत पदसागरजी के दर्शन कर आर्शिवाद लिया। बाद में बालोतरा के डाक बंगले में पत्रकारो से बातचीत में प्रेम भंडारी ने गुजरात में सड़क हादसे मे जेन साधु संतो के निधन पर दुख जताते हुये सरकार से सड़क प्रवास के दोरान जेन साधु संतो के लिये विशेष सुरक्षा मुहेया करवाने की मांग की। राजस्थानी भाषा की मान्यता के संघर्ष समिति द्वारा चलाई जा रही मुहिम के प्रश्न पर उन्होने कहां कि संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के संासदो ने राजस्थानी की मान्यता के लिये आवाज नही उठाई है पर समिति ने आशा नही छोड़ी है। प्रेम भंडारी ने कहां कि राजस्थान की मुख्यमंत्री के राजस्थानी के लगाव को देखते हुए उनसे बहूत आशा है। इस दोरान प्रेम भंडारी के साथ में संघर्ष समिति के बालोतरा पाटवी भीखदान चारण सहित समिति के सदस्य मोजूद थे।

पाक विस्थापितों को पांच साल तक लॉन्ग टर्म वीजा



जोधपुर। पाकिस्तान-अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू व सिख विस्थापितों को भारतीय नागरिकता नियमों में छूट दी जाएगी। लॉन्ग टर्म वीजा को एक ही समय 5 साल तक करने एवं इसकी प्रक्रिया को समयबद्ध किया है।
long term visa for pak hindu refugee
इसमें एफआरओ को 21 दिन व राज्य सरकार को एक महीने का समय दिया है। भारत में 31 दिसम्बर 2009 से पूर्व प्रवेश कर चुके हैं अथवा रह रहे हो या जिनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है, वे कुछ शर्तो पर नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।

विस्थापितों की समस्याओं के स्थाई समाधान को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गठित टास्क फोर्स की दिल्ली में आयोजित बैठक में सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा ने रोड मैप प्रस्तुत किया।


बैठक में विस्थापितों के लिए वीजा अवधि के सरलीकरण के साथ इनकी सम्पति को भारत में निवेश करने की कानूनी छूट देना, दीर्घकालीन वीजा अवधि तथा नागरिकता प्रक्रिया का सरलीकरण और नागिरकता के पॉवर जिला कलक्टर्स को देने पर चर्चा हुई।


वष्ाü 1965 से अब तक भारत आए 5 लाख नागरिक गैर नागरिकता प्राप्त नागरिक 29 हजार प्रदेश में गैर नागरिकता प्राप्त नागरिक 15 हजार(स्त्रोत : सीमांत लोक संगठन) एक वक्त तीन जगह का वीजा और 6 महीने के वीजा देने की अनुमति का अधिकार एफआरओ को।




लॉन्ग टर्म वीजा पर रहने वाले विस्थापितों के बच्चों को स्कूल में प्रवेश की छूट और प्राइवेट नौकरी कर सकेंगे।




नागरिकता के लिए ऑनलाइन सहित व्यक्तिगत एप्लीकेशन कलक्टर ऑफिस में भी जमा होगी।




2009 से पहले के विस्थापितों के एक्सपायर पासपोर्ट उनके बगैर भी नागिरकता के लिए आवेदन कर सकेंगे। -  

ख़ास रिपोर्ट। बाड़मेर नकली नोट प्रकरण सैयद काबरा हे तस्करो का केंद्र बिंदु ,?भुज हे तस्करो की शरणस्थली ?

ख़ास रिपोर्ट। 

बाड़मेर नकली नोट प्रकरण। असली तार गुजरात में ढूंढ  रही ऐ टी एस 

सैयद काबरा हे तस्करो का केंद्र बिंदु ,?भुज हे तस्करो की शरणस्थली ?

बाड़मेर गत दिनों बाड़मेर जिले के तस्करो से ए टी एस द्वारा बरामद किये नकली नोट और कारतूस के बाद से ऐ टी एस और पुलिस तस्करो के तार खंगाल रही हैं ,अब तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक तस्करो को गिरफ्तार कर चुके हैं मगर इनके हाथ अभी खली हैं ,तस्करो का केंद्र बिंदु नहीं मिल रहा। दो तीन रोज पूर्व ऐ टी एस ने भुज गुजरात से अल्लाह नूर को गिरफ्तार किया था ,भुज से गिरफ्तार ऐ टी एस की इस केस पर  रही मेहनत को साबित करती हैं ,मगर अभी तक ऐ टी एस को जिस शक्श की तलाश हे वो उनकी गिरफ से दूर हैं ,

इस प्रकरण में स्वयं संपादक द्वारा की गयी तहकीकात से सामने आया हे की बाड़मेर जैसलमेर जिले की तस्करी का केंद्र बिंदु सोढिया खान हे ,सोढिया खान के तार सीधे पाकिस्तान के कुख्यात स्मगलर पठान खान से जुड़े हैं ,सोढिया गत दस सालो से पठान खान के लिए काम कर रहा हैं ,सोढिया की गैंग के सम्बन्ध अली उर्फ़ अलिया ,इब्रे खान ,फोटिया खान ,दादिया ,रोशन खान जैसे तस्करो से हे जो सीमापार हे ,सरहदी क्षेत्रो में नबाब ,रमदा ,अमिया ,,सल्लाउदीन सोढिया खान मांगलिया ,हाजी शकूर ,अलिया ,सहित कोई दो दर्जन से अधिक लोग इस गैंग से जुड़े हैं ,इन लोगो के तालुकात गुजरात भुज के  काबरा से हैं ,सैयद काबरा के तार मुम्बई के डॉन अमजद पठान से जुड़े हैं ,अमजद पठान की गैंग मेबबन वाणी ,फजल शेख ,बिलाल शेख मुश्ताख शेख ,सफेद सैयद ,शौकत शेख और इरशाद शेख जैसे कुख्यात तस्कर जुड़े हैं ,पाकिस्तान से आने वाली कन्साइनमेंट वाया भुज अमज़द पठान तक होने की जानकारी हैं ,

गुजरात के पाटन क्षेत्र के सेदासन ,काकुसी ,सीतपुर ,प्रमुख केंद्र हैं ,इन तस्करो के लिए पाटन क्षेत्र के नटवर सिंह अजय सिंह और सुलेमान करियर का काम करते थे ,यह कोरियर माल सैयद काबरा  थे ,सैयद काबरा वाही शक्श हे जिसके पास हवाला का पैसा पाकिस्तान तस्करो द्वारा भेजा जाता हैं ,स्थानीय तस्करो को डिलिवरी सफल होने के बाद कमीशन की राशि देता हैं ,

सोढिया खान के सैयद काबरा से पुराने तार जुड़े हैं ,सोढिया ही ऐसा शख्स हे जो पुरे  पर्दाफास कर सकता हैं। 
पाटन की काकुसी पुलिस थाना क्षेत्र में  अज्ञात फैक्टरी हैं जहा तस्करी का माल रखा जाता हैं इसी फैक्टरी में डील होती हैं। यही फैक्टरी तस्करो की पनाह गाह हैं ,इसी तरह तस्करो के कई राज सीतपुर हाई वे स्थित एक ढाबे  पर नजरबंद हैं ,

ऐ टी एस और पुलिस इन क्षेत्रो की गहन छन बीन करे तो काफी सफलताए हाथ लग सकती हैं।   








बाड़मेर खाफ का तुगलकी फरमान ,बलात्कार पीड़िता का नाक कटाने का फरमान , पीडिता के परिवार का हुक्का पानी बंद

बाड़मेर खाफ का तुगलकी फरमान ,बलात्कार पीड़िता का नाक कटाने का  फरमान , पीडिता के परिवार का हुक्का पानी बंद 


बाड़मेर  देश में खाफ पंचयात के तुगलकी फरमान का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है इस बार एक सनसनी खेज फरमान राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने के एक गाव में सुनाया गया है जिसमे अपने ही ससुर पर बहुने बलत्कार के प्रयास का आरोप लगाया तो उसके ससुर ने जेल में जमानत पर रिहा होने के बाद ससुर ने समाज के ठेकेदारो के साथ मिलकर  उस बलात्कार पीड़िता के चरित्र को गलत बताकर यह फरमान सुना दिया कि बलात्कार पीड़िता का नाक काट दिया जाए और उसके पीहर परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया जाए  पीड़िता का नाक काटने के लिए समाज के ठेकेदार ने पीड़िता की में तलाशी अभियान चल रहा है वही बलात्कार पीड़िता खौफ के साए में अब अपने जिन्दगी बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है 
 … राजस्थान  के बाड़मेर जिले में जातीय पंचायत के पंचो तुगलकी फरमानों का दौर थमने नहीं है इस बार जातीय पंचो के फरमान का सामना करना पड़ा विवाहिता को, विवाहिता का इतना कसूर है कि उसने अपने ही ससुर पर बलत्कार के प्रयास का मामला दर्ज करवा दिया जब इस मामले  पुलिस ने जांच की तो यह पाया कि ससुर की बुरी नीयत ;अपनी ही बहु  उसी  शिकार हुई उसकी अपनी बहु तो बहु ने पुलिस में अपने पिता जाकर मामला दर्ज करवाय तो  पुलिस ने ससुर को जेल भेज दिया लेकिन आज से पांच दिन पहले जैसे ही ससुर रिहा हुआ तो उसने समाज के ठेकेदारो के साथ मिलकर पीड़िता के पीहर पक्ष गए पीड़िता के अनुसार पंचो ने यह  यह फरमान सुनाया कि मेरा चरित्र को गलत बताकर मेरा  नाक काटने का फरमान सुना दिया  लेकिन जब मेरे  पिता ने कहा कि में  घर पर नहीं तो पंचो ने मेरे पुरे परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया साथ ही मेरे पिता को यह भी फरमान सुनाया कि जब तक मुझे पंचायत के सामने पेश किया जाए 
  

 पीड़िता के पिता  अनुसार मेरी बेटी पर  दबाब बनाया जा रहा है कि उसने जो मामला दर्ज करवाय है उसको वापिस लिया जाए लेकिन मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है अब समाज के पंच मेरी बेटी का नाक काटने के लिए घूम रहे है अब हमे समाज  जाने पर पाबंदी लगा दी है और मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है लिहाजा अब हमने  पुलिस से इस बात गुहार लगाई है कि उन पंच और ससुर के खिलाफ सख्त कारवाही की जाए 
  
 इस पुरे मामले में जब मीडिया ने पुलिस से बातचीत कर मामले की जानकारी चाही तो पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ़ इनकार कर दिया ऐसे अब सबसे बड़ा सवाल है कि आजादी के इतने बरस बीत जाने के बाद भी कई कड़े कानून बन गए लेकिन आज भी समाज के ठेकेदारो का खौफ गावो में बदस्तूर जारी है इनके फरमान इन कानून पर कड़ा तमाचा मारते नजर आ रहे है एक तरफ तो बलत्कार को लेकर पुरे देेश में आंदोलन चल रहे है लेकिन दूसरी और समाज के ठेकेदारोबेखौफ अपने फरमान सुना रही है इस मामले अब पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं यह  आने वाला समय ही बताएगा 

मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

सऊदी अरब में बच्चे से दुराचार करने वाले का सिर कलम किया -

रियाद। सऊदी अरब में बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले एक व्यक्ति का सिर काट दिया गया। गृह मंत्री ने कहा कि सुलेमान बिन अब्दुला को एक ब च्चे का अपहरण करने, उसे बांधने और उससे "घिनौना कृत्य करने" का दोषी पाया गया है।Child rapist latest prisoner executed in Saudi Arabia
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया कि अधिक ारियों ने बुरायदाह शहर में उसे सजा दी, जो रियाद के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

एएफपी के आंकड़े के मुताबिक वह उन 84 सऊदी और विदेशी नागरिकों में शामिल है, जिसे इस वर्ष फा ंसी पर लटकाया गया। सऊदी अरब के कड़े इस्लामि क शरिया कानून के मुताबिक बलात्कार, हत्या, नशीले पदाथोंü की तस्करी, धर्म का त्याग करने और हथियारबंद डकैती में मौत की सजा का प्रावधान है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मार्च में जारी रिपोर्ट में बताया कि ईरान और इराक के बाद सऊदी अरब में 2013 में सबसे ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई। -  

चार आईएएस, 27 आरएएस अधिकारियों के तबादले



जयपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के सत्ताईस अधिकारियों का मंगलवार को स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उद्योग विभाग के आयुक्त अभय कुमार का पदस्थापन आयुक्त के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग में शासन सचिव, कुंजी लाल मीणा को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में महानिदेशक, पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रोहित कुमार को आपदा प्रबंध एवं सहायता विभाग में शासन सचिव एवं रोजगार गारंटी योजना में आयुक्त तथा शंकर लाल कुमावत को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव लगाया गया है।
Govt transfers 4 IAS, 27 RAS officers



इसी तरह आरएएस कुशल कुमार कोठारी को खींवसर उपखण्ड अधिकारी, रामेदव को उपखण्ड अधिकारी सांचौर, आलोक कुमार सैनी को उपखण्ड अधिकारी राशमी (चित्तौड़गढ़) एवं गोविन्द सिंह देवड़ा को भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास, उदयपुर नियुक्त किया गया है।




आरएएस चांदमल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी सलूम्बर, हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़ को उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ़ (बीकानेर), कन्हैया लाल सोनगरा को उपखण्ड अधिकारी पीलीबंगा, संगीता मीणा को उपखण्ड अधिकारी नैनवा (बूंदी), बृजमोहन नोगिया को उपखण्ड अधिकारी पीपलू (टोक) एवं शिवदत्त गौड़ को सहायक कलेक्टर एवं कार्यापालक मजिस्ट्रेट जयपुर शहर लगाया गया है।




इसी तरह राम खिलाड़ी मीणा द्वितीय को उपखण्ड अधिकारी शिव (बाड़मेर), इन्दाराम मेघवंशी को उपखण्ड अधिकारी मावली (उदयपुर), लालसिंह देवड़ा को उपखण्ड अधिकारी बागीडोरा (बांसवाडा. बजरंग लाल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी गड़ी (बांसवाड़ा) नियुक्त किया गया है।




आरएएस श्याम सिंह राजपुरोहित को कुलसचिव सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर, ओमप्रकाश चतुर्थ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, हरभान मीणा को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलवर तथा कालूराम को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर नियुक्त किया गया है।




इसी प्रकार सुरेश चन्द्र को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, रामनाथ चाहिल को निदेशक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान उदयपुर, हर्ष सावन सूखा को अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, निस्काम दिवाकर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बांसवाड़ा, राधाकृष्ण मीणा द्वितीय को उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर लगाया गया है।




सूबेसिंह यादव को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, तेजाराम चौधरी को उपखण्ड अधिकारी रामसर (बाड़मेर), श्रीकृष्ण शर्मा को उपखण्ड अधिकारी सपोटरा (करौली) तथा मणिलाल तीरगर को उपखण्ड अधिकारी धौरीमन्ना (बाड़मेर) में नियुक्त किया गया है। -

LIVE झारखंड में बीजेपी का परचम, जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा

LIVE झारखंड में बीजेपी का परचम, जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा

विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर
लद्दाख की नुब्रा सीट पर कांग्रेस के देलदन नंगेल जीते
लेह सीट पर कांग्रेस के नवांग रिगज़िन जीते
बनिहाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकर रसूल वानी जीते
बीरवाह विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला जीते
हंदवारा विधानसभा सीट से पीपुल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन जीते
नागरोटा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंदर सिंह राना जीते
जदीबल विधानसभा सीट से पीडीपी के पीर आशिक जीते
करनाह विधानसभा सीट से पीडीपी के राजा मंजूर अहमद जीते
हीरानगर विधानसभा सीट से बीजेपी के कुलदीप राज जीते
सोनावर विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला को हराकर पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मीर जीते
हंदवारा विधानसभा सीट से जम्मू & कश्मीर पीपल कांफ्रेंस पार्टी के सज्जाद लोन जीते
मंझगांव विधानसभा सीट से पूर्व सीएम मधु कोड़ा हारे, जेएमएम के निरल पूर्ति जीते
अनंतनाग विधानसभा सीट से पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद जीते
अमीरा कदाल विधानसभा सीट से अल्ताफ बुखारी जीते
करनाह विधानसभा सीट से पीडीपी के राजा मंजूर जीते
पुंछ विधानसभा सीट से पीडीपी के शाह मोहम्मद जीते
कोकरनाग विधानसभा सीट से पीडीपी के अब्दुल रहीम जीते
सोपोर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अब्दुल रशीद डार जीते
बिलावर विधानसभा सीट से बीजेपी के निर्मल कुमार जीते

विधानसभा चुनावः झारखण्ड
सारठ सीट से जेवीएम के रंधीर कुमार सिंह जीते
बोकारो सीट से बीजेपी के बिरंची नारायण जीते
बिशुनपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के चमरा लिंडा जीते
सिसाई विधानसभा सीट से बीजेपी के दिनेश उरांव जीते
बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस के मनोज यादव जीते
सिंदरी सीट से बीजेपी के फूलचंद मंडल जीते
जामा सीट से जेएमएम की सीता सोरेन जीतीं
बरहैट सीट से जेएमएम के हेमंत सोरेन जीते
खरसावा सीट से जेएमएम के दशरथ गागराई ने बीजेपी के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को हराया
धनबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के राज सिन्हा जीते
तमाड़ से आजसू प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा जीते
बरहेट विधानसभा सीट से जेएमएम के हेमंत सोरेन जीते
खन्यार विधानसभा सीट से NC के अली सागर जीते
लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से जेएमएम के अनिल मुर्मु जीते

महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के स्टीफन मरांडी जीते, बीजेपी के देवीधन टुट्टू को हराया


result-of-jammu-kashmir-and-jharkhand-assembly-election-declared-today

झारखंड और जम्मू कश्मीर में हुए 5 चरणों में वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती जारी है| मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं| मतगणना को लेकर दोनों राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों के अंदर आंतरिक हलचल भी तेज हो गई है|81 विधानसभा सीट वाले झारखंड में 16 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 208 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा| यहां मतगणना का काम 24 केंद्रों में किया जाएगा| राज्य के सभी जिलों मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाया गया है| राज्य में वोटों की गिनती 10 चक्र में होगी|मतगणना स्थलों में अर्धसैनिक बलो की तैनाती की गई है| जम्मू-कश्मीर में 87 सीटों के लिए मतगणना होगी| राज्य में 28 महिलाओं समेत कुल 831 प्रत्याशी मैदान में हैं|सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं| मतगणना में कोई अवरोध पैदा ना हो इसके लिए सरकार ने कुछ इलाकों में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया है।81 विधानसभा सीटों के लिए झारखंड में सत्ताधारी नेशनल काफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है| झारखंड में पिछले 14 साल के दौरान 9 विभिन्न सरकारों का राज रहा और 3 बार राष्ट्रपति शासन भी लगाया गया।नतीजों से पहले एग्जिट पोल में बताया गया है कि झारखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, वहीं जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है। राज्य में भाजपा के दूसरे नंबर की पार्टी बनने का अनुमान है|

गहने चमकाने के नाम पर ठगी

गहने चमकाने के नाम पर ठगी
झुंझुनू| झुंझुनू की बिसाउ पुलिस के शिकंजे में आए शातिर बदमाश लोगों को बेवकूफ बनाने में महारत हासिल किए हुए हैं| लोगों के साथ ये ठगी का खेल शातिराना अंदाज में खेलते थे| ठगी के बदमाश लोगों की नजरों के सामने से सामान पार कर लेते थे और लोगों को पता भी नहीं लगता था|
jhunjhunu-police-arrests-jewlery-thieves-jhunjhunu-rajasthan

जब तक कुछ समझ में आता सिवाय हाथ मलने के अलावा कुछ नहीं बचता था| दरअसल पॉलिसी की गिरफ्त में आये बदमाश सोने के गहनों को चमकाने के नाम पर गहनों को चुरा लेते थे| बदमाश गहनों को चमकाने के लिए एक खास किस्म के केमिकल में उन्हें डुबोते थे और फिर उसे चमका कर मालिक को सौंप देते थे| लेकिन जब केमिकल में सोने का गहना होता था| उसी दौरान सोने की काफी मात्रा उस केमिकल में निकल जाती थी|

बदमाशों का निशाना खासतौर पर महिलाएं होती थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता काम आई और इस गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने धर लिया| केवल राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश के ​विभिन्न हिस्सों में ठगी का शातिराना खेल खेलने वाले बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में हैं| पुलिस ने इनके कब्जे से कई तरह के केमिकल, एसिड, मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं| पुलिस के अनुसार बिहार का रहने वाला एक शख्स उत्तम कुमार इस गिरोह का संचालन करता था|



देश के कई हिस्सों में ये शातिर अपनी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं| गिरोह के सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं| बहरहाल अब झुंझुनू पुलिस इन बदमाशों की जन्म कुण्डली तलाशने में लगी है और माना जा रहा है कि आरोपियों की कई वारदातें जांच के बाद सामने आ सकती है|

बीवी की अंकतालिका लेने के लिए नेताजी चले ससुराल के स्कूल -

बीवी की अंकतालिका लेने के लिए नेताजी चले ससुराल के स्कूल -

अलवर। सरपंच के चुनाव में आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने की योग्यता ने दावेदार नेताओं की नींद उड़ा दी है। खासकर महिला आरक्षित सीट के दोवदारों की।जिनके पास आठवीं कक्षा की अंकतालिका नहीं है वे नेता खुद के ससुराल (पत्नी के पीहर के स्कूल) के स्कूल पहुंचकर पत्नी की आठवीं की अंकतालिका निकलवाने के लिए रिकॉर्ड खंगालने में लगे हैं। यही नहीं कुछ इस फिराक में भी हैं कि आठवीं कक्षा की जैसे-तैसे करके किसी निजी स्कूल से अंकतालिक बन जाए। फिर तो चुनाव लड़ने लायक हो जाएंगे। अलवर ही नहीं पूरे प्रदेश में आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में हजारों दावेदार इसी भागदौड़ में लगे हुए हैं।
rajasthan sarpanch election 2015

प्रदेश में 4588 महिला सरपंच बनेंगीपंचायत चुनाव में प्रदेश में कुल 249 पंचायत समितियों में 9177 ग्राम पंचायत हैं। 50 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण के अनुसार प्रदेश में 4 हजार 588 महिला सरपंच बनेंगी। अकेले अलवर जिले की 14 पंचायत समितियों की 514 ग्राम पंचायतों में करीब 257 महिलाएं सरपंच बनेंगी। सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच पद का आरक्षण भी तय हो चुका है।दो दिन पहले ही सरपंच पद के लिए आठवीं पास होने का अध्यादेश जारी होने के बाद माना जा रहा है कि पूरे प्रदेश में हजारों सरपंच पद के दावेदारों के गणित गड़बड़ा गए हैं। अनेक दावेदार हैं, जिनके परिवार में महिला आठवीं उत्तीर्ण नहीं हैं। ऎसे 5 से 10 प्रतिशत सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी की सीटों के दावेदारों पर संकट आ गया है।

प्रतिद्वंद्वी जान रहे कौन-कौन आठवीं उत्तीर्णआठवीं पास की योग्यता ने प्रतिद्वंद्वियों को भी सक्रिय कर दिया है। जिनके पास योग्यता है वे प्रतिद्वंद्वियों के बारे में जान रहे हैं। इस योग्यता के कारण सैकड़ों ग्राम पंचायतों में पुराने प्रतिद्वंद्वी मैदान से हटते नजर आ रहे हैं। इसके चलते कई नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारना मजबूरी बन गई।

बीच में बोर्ड का संकटफर्जी आठवीं उत्तीर्ण करने वालों के लिए बीच में कुछ सालों के लिए आठवीं कक्षा में लगा बोर्ड भी दिक्कत कर रहा है। बोर्ड के कारण निजी स्कूल संचालक भी कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहे। आठवीं में बोर्ड से पहले के समय की अंकतालिका लेकर रिकॉर्ड अपडेट कराने की चर्चाएं जरूर सुनने में आ रही हैं।

विधायक ने भी दी नसीहतदो दिन पहले शहर के जीडी कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव से कुछ लोग मिले।
उन्होंने कहा कि विधायक साहब आठवीं व दसवीं पास के चक्कर में तो सरपंच व प्रधान ही नहीं बण पावांगा। कहां से टीसी लावां। इस दौरान विधायक ने हिदायत देते हुए कहा कि मेरे पास भी ऎसे फोन आ रहे हैं, लेकिन फर्जी टीसी मत बनवा लेना, नहीं तो जेल जाना पड़ जाएगा।

योग्यता तय हो गईसरपंच पद के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के पास तय योग्यता का प्रमाण होना जरूरी है। अभी इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिली है।
राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी, अलवर - 

मोबाइल का चार्जर युवक के लिए बना काल, हुई मौत

मोबाइल का चार्जर युवक के लिए बना काल, हुई मौत


जयपुर। मोबाइल को चार्जर पर लगाना एक युवक के लिए काल बन गया। चार्जर फटने से उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। मामला करौली के हिंडौन सिटी इलाके का है। पुलिस के अनुसार कड़कड़ गांव निवासी युवक राजेन्द्र कुमार मीणा सोमवार शाम अपने घर पर पढ़ाई कर रहा था। वह दिल्ली से आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था।
mobile charger blast student killed in rajasthan

सोमवार शाम वह पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान उसने अपने मोबाइल फोन को चार्जर में लगाया। चार्जर लगाने के बाद भी जब मोबाइल फोन चार्ज नहीं हुआ तो वह चार्जर सही करने के लिए फिर से चार्जर के पास गया। जैसे ही उसने चार्जर को दबाया अचानक जोरदार करंट दौड़ा और चार्जर फट गया। चार्जर फटने से राजेन्द्र का हाथ और चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिस समय राजेन्द्र के घर पर तेज करंट दौड़ा था उस समय आसपास के अन्य कई मकानों में भी तेज करंट दौड़ने के कारण कई उपकरण फुंक गए।

-