मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

LIVE झारखंड में बीजेपी का परचम, जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा

LIVE झारखंड में बीजेपी का परचम, जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा

विधानसभा चुनावः जम्मू कश्मीर
लद्दाख की नुब्रा सीट पर कांग्रेस के देलदन नंगेल जीते
लेह सीट पर कांग्रेस के नवांग रिगज़िन जीते
बनिहाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकर रसूल वानी जीते
बीरवाह विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला जीते
हंदवारा विधानसभा सीट से पीपुल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन जीते
नागरोटा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंदर सिंह राना जीते
जदीबल विधानसभा सीट से पीडीपी के पीर आशिक जीते
करनाह विधानसभा सीट से पीडीपी के राजा मंजूर अहमद जीते
हीरानगर विधानसभा सीट से बीजेपी के कुलदीप राज जीते
सोनावर विधानसभा सीट से उमर अब्दुल्ला को हराकर पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मीर जीते
हंदवारा विधानसभा सीट से जम्मू & कश्मीर पीपल कांफ्रेंस पार्टी के सज्जाद लोन जीते
मंझगांव विधानसभा सीट से पूर्व सीएम मधु कोड़ा हारे, जेएमएम के निरल पूर्ति जीते
अनंतनाग विधानसभा सीट से पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद जीते
अमीरा कदाल विधानसभा सीट से अल्ताफ बुखारी जीते
करनाह विधानसभा सीट से पीडीपी के राजा मंजूर जीते
पुंछ विधानसभा सीट से पीडीपी के शाह मोहम्मद जीते
कोकरनाग विधानसभा सीट से पीडीपी के अब्दुल रहीम जीते
सोपोर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अब्दुल रशीद डार जीते
बिलावर विधानसभा सीट से बीजेपी के निर्मल कुमार जीते

विधानसभा चुनावः झारखण्ड
सारठ सीट से जेवीएम के रंधीर कुमार सिंह जीते
बोकारो सीट से बीजेपी के बिरंची नारायण जीते
बिशुनपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के चमरा लिंडा जीते
सिसाई विधानसभा सीट से बीजेपी के दिनेश उरांव जीते
बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस के मनोज यादव जीते
सिंदरी सीट से बीजेपी के फूलचंद मंडल जीते
जामा सीट से जेएमएम की सीता सोरेन जीतीं
बरहैट सीट से जेएमएम के हेमंत सोरेन जीते
खरसावा सीट से जेएमएम के दशरथ गागराई ने बीजेपी के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा को हराया
धनबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के राज सिन्हा जीते
तमाड़ से आजसू प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा जीते
बरहेट विधानसभा सीट से जेएमएम के हेमंत सोरेन जीते
खन्यार विधानसभा सीट से NC के अली सागर जीते
लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से जेएमएम के अनिल मुर्मु जीते

महेशपुर विधानसभा सीट से जेएमएम के स्टीफन मरांडी जीते, बीजेपी के देवीधन टुट्टू को हराया


result-of-jammu-kashmir-and-jharkhand-assembly-election-declared-today

झारखंड और जम्मू कश्मीर में हुए 5 चरणों में वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती जारी है| मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं| मतगणना को लेकर दोनों राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों के अंदर आंतरिक हलचल भी तेज हो गई है|81 विधानसभा सीट वाले झारखंड में 16 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 208 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा| यहां मतगणना का काम 24 केंद्रों में किया जाएगा| राज्य के सभी जिलों मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाया गया है| राज्य में वोटों की गिनती 10 चक्र में होगी|मतगणना स्थलों में अर्धसैनिक बलो की तैनाती की गई है| जम्मू-कश्मीर में 87 सीटों के लिए मतगणना होगी| राज्य में 28 महिलाओं समेत कुल 831 प्रत्याशी मैदान में हैं|सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं| मतगणना में कोई अवरोध पैदा ना हो इसके लिए सरकार ने कुछ इलाकों में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया है।81 विधानसभा सीटों के लिए झारखंड में सत्ताधारी नेशनल काफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है| झारखंड में पिछले 14 साल के दौरान 9 विभिन्न सरकारों का राज रहा और 3 बार राष्ट्रपति शासन भी लगाया गया।नतीजों से पहले एग्जिट पोल में बताया गया है कि झारखंड में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, वहीं जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है। राज्य में भाजपा के दूसरे नंबर की पार्टी बनने का अनुमान है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें