मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

गहने चमकाने के नाम पर ठगी

गहने चमकाने के नाम पर ठगी
झुंझुनू| झुंझुनू की बिसाउ पुलिस के शिकंजे में आए शातिर बदमाश लोगों को बेवकूफ बनाने में महारत हासिल किए हुए हैं| लोगों के साथ ये ठगी का खेल शातिराना अंदाज में खेलते थे| ठगी के बदमाश लोगों की नजरों के सामने से सामान पार कर लेते थे और लोगों को पता भी नहीं लगता था|
jhunjhunu-police-arrests-jewlery-thieves-jhunjhunu-rajasthan

जब तक कुछ समझ में आता सिवाय हाथ मलने के अलावा कुछ नहीं बचता था| दरअसल पॉलिसी की गिरफ्त में आये बदमाश सोने के गहनों को चमकाने के नाम पर गहनों को चुरा लेते थे| बदमाश गहनों को चमकाने के लिए एक खास किस्म के केमिकल में उन्हें डुबोते थे और फिर उसे चमका कर मालिक को सौंप देते थे| लेकिन जब केमिकल में सोने का गहना होता था| उसी दौरान सोने की काफी मात्रा उस केमिकल में निकल जाती थी|

बदमाशों का निशाना खासतौर पर महिलाएं होती थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता काम आई और इस गिरोह के 9 लोगों को पुलिस ने धर लिया| केवल राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश के ​विभिन्न हिस्सों में ठगी का शातिराना खेल खेलने वाले बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में हैं| पुलिस ने इनके कब्जे से कई तरह के केमिकल, एसिड, मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं| पुलिस के अनुसार बिहार का रहने वाला एक शख्स उत्तम कुमार इस गिरोह का संचालन करता था|



देश के कई हिस्सों में ये शातिर अपनी ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं| गिरोह के सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं| बहरहाल अब झुंझुनू पुलिस इन बदमाशों की जन्म कुण्डली तलाशने में लगी है और माना जा रहा है कि आरोपियों की कई वारदातें जांच के बाद सामने आ सकती है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें