मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

मोबाइल का चार्जर युवक के लिए बना काल, हुई मौत

मोबाइल का चार्जर युवक के लिए बना काल, हुई मौत


जयपुर। मोबाइल को चार्जर पर लगाना एक युवक के लिए काल बन गया। चार्जर फटने से उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। मामला करौली के हिंडौन सिटी इलाके का है। पुलिस के अनुसार कड़कड़ गांव निवासी युवक राजेन्द्र कुमार मीणा सोमवार शाम अपने घर पर पढ़ाई कर रहा था। वह दिल्ली से आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था।
mobile charger blast student killed in rajasthan

सोमवार शाम वह पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान उसने अपने मोबाइल फोन को चार्जर में लगाया। चार्जर लगाने के बाद भी जब मोबाइल फोन चार्ज नहीं हुआ तो वह चार्जर सही करने के लिए फिर से चार्जर के पास गया। जैसे ही उसने चार्जर को दबाया अचानक जोरदार करंट दौड़ा और चार्जर फट गया। चार्जर फटने से राजेन्द्र का हाथ और चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जिस समय राजेन्द्र के घर पर तेज करंट दौड़ा था उस समय आसपास के अन्य कई मकानों में भी तेज करंट दौड़ने के कारण कई उपकरण फुंक गए।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें