मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

सऊदी अरब में बच्चे से दुराचार करने वाले का सिर कलम किया -

रियाद। सऊदी अरब में बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले एक व्यक्ति का सिर काट दिया गया। गृह मंत्री ने कहा कि सुलेमान बिन अब्दुला को एक ब च्चे का अपहरण करने, उसे बांधने और उससे "घिनौना कृत्य करने" का दोषी पाया गया है।Child rapist latest prisoner executed in Saudi Arabia
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति का हवाला देते हुए बताया कि अधिक ारियों ने बुरायदाह शहर में उसे सजा दी, जो रियाद के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

एएफपी के आंकड़े के मुताबिक वह उन 84 सऊदी और विदेशी नागरिकों में शामिल है, जिसे इस वर्ष फा ंसी पर लटकाया गया। सऊदी अरब के कड़े इस्लामि क शरिया कानून के मुताबिक बलात्कार, हत्या, नशीले पदाथोंü की तस्करी, धर्म का त्याग करने और हथियारबंद डकैती में मौत की सजा का प्रावधान है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मार्च में जारी रिपोर्ट में बताया कि ईरान और इराक के बाद सऊदी अरब में 2013 में सबसे ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें