जयपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के सत्ताईस अधिकारियों का मंगलवार को स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उद्योग विभाग के आयुक्त अभय कुमार का पदस्थापन आयुक्त के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी विभाग में शासन सचिव, कुंजी लाल मीणा को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में महानिदेशक, पदस्थापन के आदेशों की प्रतीक्षा में रोहित कुमार को आपदा प्रबंध एवं सहायता विभाग में शासन सचिव एवं रोजगार गारंटी योजना में आयुक्त तथा शंकर लाल कुमावत को राजस्थान आवासन मंडल में सचिव लगाया गया है।
इसी तरह आरएएस कुशल कुमार कोठारी को खींवसर उपखण्ड अधिकारी, रामेदव को उपखण्ड अधिकारी सांचौर, आलोक कुमार सैनी को उपखण्ड अधिकारी राशमी (चित्तौड़गढ़) एवं गोविन्द सिंह देवड़ा को भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास, उदयपुर नियुक्त किया गया है।
आरएएस चांदमल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी सलूम्बर, हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़ को उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ़ (बीकानेर), कन्हैया लाल सोनगरा को उपखण्ड अधिकारी पीलीबंगा, संगीता मीणा को उपखण्ड अधिकारी नैनवा (बूंदी), बृजमोहन नोगिया को उपखण्ड अधिकारी पीपलू (टोक) एवं शिवदत्त गौड़ को सहायक कलेक्टर एवं कार्यापालक मजिस्ट्रेट जयपुर शहर लगाया गया है।
इसी तरह राम खिलाड़ी मीणा द्वितीय को उपखण्ड अधिकारी शिव (बाड़मेर), इन्दाराम मेघवंशी को उपखण्ड अधिकारी मावली (उदयपुर), लालसिंह देवड़ा को उपखण्ड अधिकारी बागीडोरा (बांसवाडा. बजरंग लाल वर्मा को उपखण्ड अधिकारी गड़ी (बांसवाड़ा) नियुक्त किया गया है।
आरएएस श्याम सिंह राजपुरोहित को कुलसचिव सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर, ओमप्रकाश चतुर्थ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, हरभान मीणा को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलवर तथा कालूराम को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सुरेश चन्द्र को अतिरिक्त जिला क लेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़, रामनाथ चाहिल को निदेशक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान उदयपुर, हर्ष सावन सूखा को अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, निस्काम दिवाकर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बांसवाड़ा, राधाकृष्ण मीणा द्वितीय को उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर लगाया गया है।
सूबेसिंह यादव को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, तेजाराम चौधरी को उपखण्ड अधिकारी रामसर (बाड़मेर), श्रीकृष्ण शर्मा को उपखण्ड अधिकारी सपोटरा (करौली) तथा मणिलाल तीरगर को उपखण्ड अधिकारी धौरीमन्ना (बाड़मेर) में नियुक्त किया गया है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें