बाड़मेर राजस्थानी को शीघ्र मिलेगी मान्यतां-प्रेम भंडारी।
बालोतरा। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अतंर्राष्ट्रिय संयोजक प्रेम भंडारी ने बुधवार को जेन तीर्थ नाकोड़ा मे पूजा अर्चना की। भंडारी ने जेन संत पदसागरजी के दर्शन कर आर्शिवाद लिया। बाद में बालोतरा के डाक बंगले में पत्रकारो से बातचीत में प्रेम भंडारी ने गुजरात में सड़क हादसे मे जेन साधु संतो के निधन पर दुख जताते हुये सरकार से सड़क प्रवास के दोरान जेन साधु संतो के लिये विशेष सुरक्षा मुहेया करवाने की मांग की। राजस्थानी भाषा की मान्यता के संघर्ष समिति द्वारा चलाई जा रही मुहिम के प्रश्न पर उन्होने कहां कि संसद के शीतकालीन सत्र में प्रदेश के संासदो ने राजस्थानी की मान्यता के लिये आवाज नही उठाई है पर समिति ने आशा नही छोड़ी है। प्रेम भंडारी ने कहां कि राजस्थान की मुख्यमंत्री के राजस्थानी के लगाव को देखते हुए उनसे बहूत आशा है। इस दोरान प्रेम भंडारी के साथ में संघर्ष समिति के बालोतरा पाटवी भीखदान चारण सहित समिति के सदस्य मोजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें