सोमवार, 22 दिसंबर 2014

विकास दर्शन यात्रा दल राजकोट, गुजरात पहॅंुचा

विकास दर्शन यात्रा दल राजकोट, गुजरात पहॅंुचा

कोटा:- 22 दिसम्बर 2014। क्षे
त्रीय प्रचार निदेशालय , भारत सरकार , के प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर से प्रायोजित विकास दर्शन यात्रा दल राजकोट, गुजरात पहॅंुचा। राजकोट में विकास यात्रा दल ने नगर निगम आयुक्त श्री एच0आर0 पटेल से भेंट की। पटेल ने राजकोट नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। राजकोट का ठत्ज्ै ;बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टमद्ध का विकास यात्रा दल ने अवलोकन किया जो पूरे भारत में अपनी उत्तम व्यवस्था के लिये दूसरे नं0 पर है।





राजकोट में मध्यान्ह भोजन योजना के लिये निगम द्वारा चलाई जा रही अत्याधुनिक रसोई-घर का भी विकास यात्रा दल के सदस्यों ने अवलोकन किया जो अपने आप मे एक अनूठा अनुभव था। इस रसोई-घर में राजकोट की आॅंगनबाडीयों के 9000 बच्चों के लिये तथा नगर निगम के स्कूलों के 22000 बच्चों के लिये ;कुल- लगभग 30000 बच्चों के लियद्ध खाना बनाया जाता हैं। इस रसोई-घर मे पौष्टिक खाना बनाते समय पूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है।

दल के सदस्यों ने निगम द्वारा चलाई जा रही अत्याधुनिक पुस्तकालय के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। पुस्तकालय का शुल्क मात्र 10रूध् प्रति व्यक्ति प्रति माह है। आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी, टाॅय ;खिलौनाद्ध लाइब्रेरी, एवं सभागार इस पुस्तकालय के आकर्षण है।




गरीबों के अपने घर का सपना साकार करने के लिये चलाई जा रही भारत सरकार की राजीव आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये 232 फलैट का भी अवलोकन विकास यात्रा दल के सदस्यों द्वारा किया गया।

इसके पश्चात विकास यात्रा दल ने राजकोट के विभिन्न बडे उद्योगों जैसे- सिंचाई के लिये काम में आने वाले पम्प, पी0वी0सी0 पाईप, बोरिंग मशीन आदि की उत्पादन इकाई का भी भ्रमण किया जहाॅ दल ने 40ः उर्जा की बचत करने वाले इन सिंचाई पम्पों की उत्पादन प्रणाली तथा तकनीक के बारे मेें व्यापक जानकारी हासिल की। सोलर पम्प के बारे मे भी विकास यात्रा दल ने यहाॅ जानकारी हासिल की। ये विकास यात्रा दल कल कच्छ- भुज के लिये प्रस्थान करेगा और वहाॅ चल रही जनहित की बडी परियोजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेगा तथा रण उत्सव का भी भ्रमण करेगा।




14 दिन की इस यात्रा का उद्वेश्य ग्राम स्तर के जननेताओं को देश के दूसरे प्रदेशों में हो रहे विकास कार्यों को दिखाना है जिससे वे अपने क्षेत्र में भी इस तरह के कार्यों के लिये प्रेरित हो सकें।

बाड़मेर समूह के रूप में हटाये गये मतदाताओं को पुनः उसी वार्ड के जोडने के निर्देश



बाड़मेर समूह के रूप में हटाये गये मतदाताओं  को पुनः उसी वार्ड के जोडने के निर्देश
बाडमेर, 22 दिसम्बर। समूह के रूप में सहवन से हटाये गये मतदाताओं केा पुनः उसी वार्ड में जोडने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2015 हेतु पंचायत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 13 दिसम्बर को विधानसभा मतदाता सूची के डाटाबेस के आधार पर किया गया है लेकिन पंचायत निर्वाचक नामावली तैयार करते समय एक वार्ड के मतदाता (समूह) में किसी अन्य वार्ड में सहवन से जोड दिए गए है, ऐसी स्थिति में बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समूह के रूप में हटाये गये नामों के लिए मतदाताओं से नाम जोडने या स्थानान्तरित आवेदन नहीं कराये जाए।

बाड़मेर सर्दियों के मद्दे नजर रैन बसेरों में पुख्ता प्रबन्ध होंगे



बाड़मेर सर्दियों के मद्दे नजर रैन  बसेरों में पुख्ता प्रबन्ध होंगे
बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिले में पड रही कड़ाके की ठण्ड के मद्देनजर बेहासरों के लिए संचालित रैन बसेरों को दुरस्त कर उनमें सभी बन्दोबस्त माकूल किए जाएगें। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने नगर परिषद अधिकारियों इस संबंध में आवश्यक बन्दोबस्त करने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कड़ाके की ठण्ड पड रही है तथा न्यूनतम तापमान 10 डिक्री से भी कम है, ऐसे में जिला मुख्यालय तथा अन्य बडे स्थानों पर संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उनकी पर्याप्त साफ सफाई के अलावा यहां रात्रि विश्राम के सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए तथा भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होने बताया कि जिले में सर्दी से किसी के आहत होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने नगर परिषद मुख्यालयों के अलावा बडे कस्बों में भी रैन बसेरों के संचालन की संभावनाएं तलाश करने को कहा। उन्होने बताया कि रविवार रात्रि के दौरान नगर परिषद बाडमेर में संचालित रैन बसेरों का स्वयं उन्होने निरीक्षण किया था जहां अव्यवस्थाएं थी। इस पर उन्होने नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को इसमें सुधार की हिदायत दी।

शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमणों की शिकायते आती है। ऐसे में नगर परिषद अधिकारी चैकस रहकर कार्य करें। साथ ही उन्होने परिषद के राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित वार्डो में जमादारों के लापरवाही बरतने तथा अतिक्रमण संज्ञान में नहीं लाये जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिकों की संख्या बढाकर इसे 100 तक करने को कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने तथा मृत जानवरों को शिकायत के बावजूद नहीं हटाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने सिणधरी चैराहें पर सडक का पेचवर्क करने एवं निमाणाधीन कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान बताया कि 108 एम्बुलेन्स की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। साथ ही जिला चिकित्सालयों के अलावा अन्य सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सा संस्थानों में आपात कालीन व्यवस्था को चाक चैबन्द रखने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक पटवारी को दो-दो परिवार नियोजन का लक्ष्य आवंटित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने बैठक के जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल नेमाराम परिहार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

बाड़मेर-जैसलमेर जिला प्रमुख एससी महिला आरक्षित। जिला प्रमुख पदों की आरक्षण लिस्ट देखे ।

बाड़मेर-जैसलमेर जिला प्रमुख एससी महिला आरक्षित। जिला प्रमुख पदों की आरक्षण लिस्ट देखे ।



प्रदेश के 33 जिला प्रमुखों में से 16 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। लॉटरी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीमत पांडे की अध्यक्षता में निकाली गई। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
rajasthan panchayat elections 2015 lottery

बाड़मेर-जैसलमेर जिला प्रमुख एससी महिला आरक्षित। 
इस प्रकार हैं जिला प्रमुख के पद
1. अजमेर- एससी महिला
2. अलवर- सा. महिला
3. बांसवाड़ा- एसटी
4. बारां- ओबीसी
5. बाडमेर- एससी महिला
6. भरतपुर- सा. महिला
7. भीलवाड़ा- सामान्य
8. बीकानेर- सामान्य महिला
9. बूंदी- ओबीसी महिला
10. चित्तौड़गढ़- ओबीसी महिला
11. चूरू- सामान्य
12. दौसा- सामान्य महिला
13. धौलपुर- सामान्य
14. डूंगरपुर- एसटी
15. श्रीगंगानगर- सामान्य महिला
16. हनुमानगढ़- सामान्य
17. जयपुर- एसटी
18. जैसलमेर- एससी महिला
19. जालोर- सामान्य
20. झालावाड़- एसटी महिला
21.झुंझुनू- सामान्य महिला
22. जोधपुर- सामान्य
23. करौली- सामान्य
24. कोटा- ओबीसी
25. नागौर- सामान्य महिला
26.पाली- ओबीसी
27. प्रतापगढ़- एसटी महिला
28.राजसमन्द- एससी
29.सवाई माधोपुर- सामान्य महिला
30. सीकर- एससी
31. सिरोही- सामान्य महिला
32 टोंक- सामान्य
33- उदयपुर- एससी

"घर वापसी" पर पीएम मोदी हुए नाराज, विहिप ने रोका कार्यक्रम -

"घर वापसी" पर पीएम मोदी हुए नाराज, विहिप ने रोका कार्यक्रम - 

नई दिल्ली। गुजरात के वलसाड़ जिले में शनिवार को 400 लोगों की "घर वापसी" कराए जाने के बाद उपजे विवाद से पीएम नरेंद्र मोदी विश्व हिंदू परिषद से नाराज हैं।

विहिप ने देशभर में अपने कार्यकर्ताओं को मौखिक तौर पर "घर वापसी" कार्यक्रम पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है।


एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, विहिप के एक कार्यकर्ता ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि ऎसा बताया गया है कि पीएम मोदी ने शनिवार की घटना को लेकर विहिप नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर की है।

हालांकि विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा कि संगठन के किसी कार्य को रोकने या शुरू करने के लिए फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी ओर एमपी में विहिप ने रविवार को 6 लाख हिंदुओं के घर वापसी का दावा किया। केरल में 8 दलित क्रिश्चियन परिवारों के कम से कम 30 लोगों की घर वापसी कराई गई।

विहिप के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अब तक कम से कम 40 लाख धर्मातरण को रोका गया है।

गौरतलब है कि आगरा में विहिप के घर वापसी कार्यक्रम को लेकर मोदी सरकार को राज्य सभा में विपक्ष के तीखे विरोध का सामना क रना पड़ रहा है, जिसके कारण कई अहम बिल संसद में अटके पडे हैं।

शनिवार को ऎसी खबर आई थी कि हिंदू संगठनों के "घर वापसी" कार्यक्रम से पीएम मोदी इतना नाराज हैं कि उन्होंने ऎसे हालात में आरएसएस से पीएम पद छोड़ने की धमकी दी है।

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जबरन धर्मातरण का विरोध किया था। 

जैसलमेर। भारतीय सीमा में आया पाक बच्चा, बीएसएफ ने मां-बाप से मिलाया

जैसलमेर। भारतीय सीमा में आया पाक बच्चा, बीएसएफ ने मां-बाप से मिलाया 


जैसलमेर। भटककर भारतीय सीमा में चले आऎ चार वर्षीय अली सज्जान गौहर नामक पाकिस्तानी बच्चे कोसीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने रविवार को उसके मां बाप को लौटा दिया।

भुज रैंज के बीएसएफ के उप कमांडर हिमांशु गौड़ के मुताबिक शनिवार रात भारतीय जवान गुजरात से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे कि उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रोते हुए बच्चे को जवान अपने साथ ले आए और उसे दूध, बिस्कुट, कपडे और कुछ खिलौने देकर चुप कराया।
Pakistani child came into Indian territory returned to pakistan

गौड ने बताया कि यह बच्चा सिंधी भाषा बोल रहा था जो जवानों को समझ नहीं आ रही थी। जवानों ने पाकिस्तानी रैंजर्स को इस बच्चे के बारे में जानकारी दी।गुजरात सीमा पर वीघा कोट में पाकिस्तानी रैंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित कर सिंध प्रांत के बदीन जिले के रहने वाले इस बच्चे को उसके मां बाप के हवाले कर दिया गया। 

उदयपुर। जैन मन्दिर में दिनदहाडे चोरी

उदयपुर। जैन मन्दिर में दिनदहाडे चोरी

उदयपुर। सलूम्बर तहसील के करावली गांव के दिगम्बर जैन मंदिर से रविवार दोपहर चोर भगवान महावीर की चांदी की मूर्ति सहित छत्र व अन्य सामान ले उड़े। मंदिर में दिनदहाड़े चोरी होने की सूचना गांव में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष एकत्रित हो गए।thieving in jain temple

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे करीब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो वहां गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था। अंदर से भगवान महावीर की मूर्ति गायब थी। उन्होंने तुरंत समाजजनों को सूचना दी। मोतबीरों ने मन्दिर पहुंचकर देखा तो वहां से कुल 10 किलो चांदी के छत्र व अन्य सामान चोरी होना सामने आया।

चोर गर्भगृह से साढे तीन किलो चांदी की भगवान महावीर की मूर्ति, 15 चांदी के छत्र, पांच सि ंहासन, पांच भावमण्डल सहित अन्य सामान ले गए। सूचना पर पहुंचे सलूम्बर थानाधिकारी हेरम्ब जोशी, हैड कांस्टेबल रूपलाल ने मौका मुआयना किया।

जैन समाज की ओर से कस्तूरचंद, नथमल जैन, कचरूलाल जैन, शांतिलाल टाया व उमेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। उल्लेखनीय है कि इसी मन्दिर में पांच वर्ष पूर्व भी चोरी हो चुकी है।

हालांकि, उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्ति बरामद कर वापस जैन समाज के लोगों को सौंप दी थी। - 

सीएम वसुंधरा राजे बोलीं, "खुद ही पद से हट जाऊंगी"

सीएम वसुंधरा राजे बोलीं, "खुद ही पद से हट जाऊंगी"


जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को जोधपुर में विकास के पत्थर रख न केवल कांग्रेस को घेरने की कोशिश की, बल्कि पंचायत चुनाव के लिए भी हुंकार भरी। यहां आयोजित कार्यक्रमों में वह बोलीं, लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय में तो आपने मेरी इज्जत रख ली।

बस चौथी बार अब पंचायत चुनाव में भी हमारी इज्जत रख लेना। तिंवरी में पांचला-घेवड़ा-चिराई जलप्रदाय योजना का शिलान्यास स्कूल के खेल मैदान में किया। अब शिलान्यास पत्थर को योजना शुरू होने वाले स्थल गगाड़ी ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री राजे ने कहा, राज्य को गड्ढे से बाहर निकालना है। ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाई तो मैं खुद ही पद से हट जाऊंगी। विश्वास व प्यार के साथ काम करूंगी।
vasundhara raje visit in jodhpur

उन्होंने कहा कि आपको भी ध्यान रखना है कि किसी की कानाफूसी में आकर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है। क्योंकि सरकार को अवकाश और चुनावी आचार संहिता के चलते 365 दिनों में से महज 151 दिन काम करने को मिले हैं। अब विकास कार्य होंगे, लेकिन आप धैर्य रखना।

मजाक बना रिमोट सिस्टमजलप्रदाय योजना के शिलान्यास का सिस्टम रिमोट आधारित था। शिलान्यास से पहले ही अनावरण पटि्टका से पर्दा उठा हुआ मिला। इस पर स्थानीय विधायक भ्ौराराम सियोल ने रिमोट से अनावरण पिका पर दोबारा पर्दा लगाकर मुख्यमंत्री को रिमोट सौंपा। मुख्यमंत्री ने दो-तीन बार रिमोट के बटन दबाए, लेकिन पर्दा खुला ही नहीं। आखिरकार शिलान्यास पत्थर के पास खड़ी स्कूली छात्राओं ने पर्दा हटाया।

7000 करोड़ का एमओयूमुख्यमंत्री ने तिंवरी में 396 करोड़ 63 लाख लागत की पांचला-घेवड़ा-चिराई जलप्रदाय योजना, कांकाणी में 400 केवी के जीएसएस और नान्दिया कलां में एज्योर पावर के सात सौ करोड़ की लागत वाले सौ मेगावाट के सोलर एनर्जी पावर प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार एवं एज्योर पावर के बीच सात हजार करोड़ की लागत के एक हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट के लिए एमओयू भी किया।

यह भी कहा...मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायत समिति कृषि मण्डी अध्यक्षों का प्रतिमाह मानदेय बढ़ाकर 6 हजार किया गया है तथा इससे कम श्रेणी वालों को प्रतिमाह 4 हजार मानदेय दिया जाएगा।

भामाशाह योजना में 2015 के अंत तक स्वास्थ्य योजना भी ली जाएगी।

25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र खोले जाएंगे। जहां ऑनलाइन जमाबंदी, पुलिस, पासपोर्ट संबंधी कार्य होंगे।

जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में हम सोलर एनर्जी के पांच हजार मेगावाट का कार्य तेजी से करेंगे।

2013 के तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा और आरक्षित पद भी सुरक्षित रखे जाएंगे।
डॉक्टरों की कमी दूर करने के प्रयास जारी हैं। सात नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे जिनमें 11 सौ नई सीटें और मिलेंगी। 

युवाओं को सरकारी ही नहीं प्राइवेट सेक्टर में भी 15 लाख नौकरियां दी जाएंगी।

जैसलमेर। चिकित्सालय की लडखडाती व्यवस्था के खिलाफ जैसलमेर पूर्णतः रहा बंद

जैसलमेर। चिकित्सालय की लडखडाती व्यवस्था के खिलाफ जैसलमेर पूर्णतः रहा बंद  
जैसलमेर। स्थनीय जवाहर चिकित्सालय की दम तोड़ती व्यवस्थाओ खिलाफ रविवार को  मां तुझे सलाम के कार्यकर्ताओं द्वारा जैसलमेर सफल बंद रहा जिसमें जैसलमेर शहर के हर प्रतिष्ठाान ने मां तुझे सलाम का नारा लगा कर बंद को सफल बनाया। और डाक्टरों के रिक्त पदों व सीमावर्ती जिले की एक मात्र जवाहर चिक्तिसालय में डाक्टरों को लाने के लिये आगामी समय में भी जैसलमेर वासि मां तुझे सलाम का सहयोग करेंगे। 


मां तुझे सलाम के कार्यकर्ताओं ने शांम को मुख्यमंत्री महोदया के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर द्वारा भेजा जिसमें डाक्टरों के रिक्त पद भरने , आईसीयू, ट्रोमासेंटर, सोनोग्राफी, ऐम्बुलेंस सुविधा एवं नि‘षुल्क दवाईयां और कई समस्याओं की मांग भेजी है। और मां तुझे सलाम के हर कार्यकर्ता ने जैसलमेर शहर के वासियों का आभार प्रकटकिया कि उन्होने बंद को सफल बनाने में उनका सहोग दिया

बाड़मेर। जैन श्री संघ ने किया नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान

बाड़मेर। जैन श्री संघ ने किया नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान

बाड़मेर।जैन श्री संघ बाड़मेर की ओर से जैन समाज के निर्वाचित नगर परिषद् के पार्षदो और सभापति का सम्मान समारोह स्थानीय जैन न्याति नोहरे में  जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भन्साली, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। समारोह का प्रारम्भ भगवान महावीर के चरणो में द्विप प्रवज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर गीतकार पुरषोतमदास परम की ओर से नवकार महिमा गाकर समारोह को भव्य रूप दिया। समोराह का स्वागत भाषण देते हुए जैन श्री संघ के अघ्यक्ष नैनमल भन्साली ने कहा कि जैन श्री संघ के लिये ये गौरव का पल है कि राजनिति सक्रियता से दोनो पार्टीयों से हमारे समाज के पार्षदो ने जीत हासिल कर जैन समुदाय का गौरव बढाया है। 


उन्होने सभी पार्षदो और सभापति को निस्वार्थ भाव से शहर के विकास के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने शहर की 36 कोम ने जो कांग्रेस पर भरोसा जताया उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। उन्होन विश्वास दिलाया की जनता की समस्याओं का निवारण कर उन्हे राहत प्रदान करने और शहर के विकास को नये आयाम स्थापित करने के प्रति हम संकल्पित है। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि समाज राजनिति में सक्रियता दिखाते हुए समाज को मजबुत करने का प्रयास किया जाये। उन्होने कहा कि हम 36 कोम के साथ मिलकर अपने आप को मजबुत करे और शहर के साथ साथ हमारे समाज को भी विकास की नई राह देने का प्रयास करें। समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर परिषद् के सभापित लुणकरण बोथरा ने कहा कि मेरा ध्येय विकास करना है। उन्होने कहा कि किसी को किसी भी वक्त कोई काम हो वो सीधा मेरे से सम्र्पक करे मेरा प्रयास रहेगा की वो समस्याओं का निवारण तुरन्त करायेगे। 

इस अवसर पर ऐडवाकेट सम्पतराज बोथरा ने कहा कि जैन श्री संघ की ओर से प्रारम्भ की गई यह परिपाटी निश्चित ही हौसला बढायेगी और अच्छे कार्य के लिये प्रेरित करेगी। जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष रिखबदास मालू ने कहा कि जैसा की जैन समुदाय की परिपाटी रही है वो सभी कोम के साथ मिलकर विकास की नई गाथा लिखे। नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र वडेरा ने कहा कि सभापति और पार्षदगण जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करें। 

वरिष्ठ भाजपा नेता और नवनिर्वाचित पार्षद रतनलाल बोहरा ने कहा कि पक्ष और विपक्ष को भुलाकर जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए जनता के भले और उनकी समस्याओं के निवारण का प्रयास करें। इससे पहले नवनिर्वाचित सभापति लुणकरण बोथरा,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद रतनलाल बोहरा,प्रकाशचन्द सरार्फ,श्रीमती अंजना जैन,कुमारी भावना का सम्मान अतिथियों और समाज के गणमान्य लोगो द्वारा किया गया। सभी पार्षदो ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भन्साली की मातुश्री तारा देवी के स्वर्गवास होने पर उन्हे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जैन श्री संघ के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने व्यक्त किया।

समदड़ी।बगैर पानी कई वर्षो से पड़ी है पानी की टंकी।पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं ग्रामीण

समदड़ी।बगैर पानी कई वर्षो से पड़ी है पानी की टंकी।पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं ग्रामीण 

रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बाड़मेर/ समदड़ी कस्बे के पास काकराला गाव में जलदाय विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी जो ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध् करवाने के लिए बनाई थी मगर पानी इस गांव में नही पहुंचा अब यह टँकी सुनी और सुखी नजर आती हैं । ग्राम वासियों के मुताबित जब से टँकी बनी हैं तब से एक बार भी पानी नहीं आया हैं । 25 सालो से आस लगाये बेठे हैं ग्राम वाले की होद में पानी आएगा मगर कोई जहमत नहीं उठाता होद में पानी डलवाने की सरपंस हर सुनाव पर यही बात करता हैं की जल्द ही आपको मीठा पानी पीने को मिलेगा मीठा तो छोड़ो इस टँकी में खारा नीर भी आए तो पशु पक्षियों के साथ नहाने धोने के तो काम आए मगर अभी तक एक बूँद भी पानी के नाम पर नहीं आ पाया हैं। ग्रामीण टेंकरो से पानी लाने पर मजबूर जो की टेंकर वाले मनमर्जी के दाम लेकर पानी को बेचते हैं ।


Displaying cap0005.bmpDisplaying cap0006.bmpDisplaying cap0007.bmp

समदड़ी। सीटो के आरक्षण में धांधली का आरोप सौपा ज्ञापन

 समदड़ी । सीटो के आरक्षण में धांधली का आरोप सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर : सुनिल दवे / समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी कस्बे में आज उपखण्ड अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी सिवाना द्वारा ग्राम पंसायतो के सरपंच पद की सीटो के आवंटन व् आरक्षण प्रावधान लागु करवाने में धांधली की जाँच के अनुरूप ज्ञापन तहसीलदार को सौपा उपखंड अधिकारी एवम रिटनिंग आफिसर सिवाना द्वारा वर्ष 2015 में सिवाना ओ समदड़ी पंसायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के सरपंच पदों की सीटो के आवंटन में राजस्थान पंचायत समिति अधिनियम के प्रावधानो तथा पंचायती राज विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन की कोई पालना न कर पक्षपात पूर्ण तथा सतासीन नेताओ के प्रभाव दबाव और प्रलोभन में गलत तोर से सीटो का आवंटन करके लोक तांत्रिक निर्वासन प्रदती पर कुंठाराघात किया हैं ।



ज्ञापन में कहा की 

विगत 2010 के जो चुनाव हुए में सीटे सामान्य वर्ग की जैसे रामपुरा,सिलोर, सांवरड़ा जो सामान्य थी जिनको यथावत रखा हैं ।तथा समदड़ी पंचायत समिति में प्रथम बार नई गठित 10 ग्राम पंचायतो को एक साथ जनसंख्या का पैमाना ना मानकर पूर्व में आरक्षित सीटो को देखकर उनमे जैसे रातड़ी, खेजडियाली,सेवाली, अजित,भल्लरो का बाड़ा,रानी दशीपुरा, समदड़ी स्टेशन में आरक्षण का प्रावधान लागु कर धांधली की गई हैं।

जिम्मेदार प्रसासनिक अधिकारी द्वारा अनुचित प्रभाव एंव दबाव में की गई धांधली में भारत के सविधान में नागरिको चुनाव में खड़ा होने एंव अपने मतदान करने के मौलिक अधिकारो का हनन हुआ हैं। जिसकी जाँच करवाना निष्पक्ष एंव स्वतन्त्र चुनाव पदति हेतु अतिआवश्यक हैं। ऐसी धांधली करने वालो के विरुद्ध कड़ी कारवाही की जानी चाहिए ।

बाड़मेर। बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

बाड़मेर। बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत 

बाड़मेर / सिणधरी - सिणधरी-बाड़मेर सड़क पर डंडाली फांटा के पास रविवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई तथा उसका पति गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार नेनाराम जाट निवासी राणेरी शाम को अपनी पत्नी अमरू देवी (30) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिणधरी से अपने घर जा रहा था। 

woman died by roadways bus

इस दौरान डंडाली फांटे के पास पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससे दोनों नीचे गिर गए। बस का पिछला टायर अमरू के सिर के ऊपर से निकल गया। घटना की जानकारी मिलते 108 एंबुलेंस के चालक सुखदेव सैन व ईएमटी लाखाराम चौधरी ने मौके पर पहुंच घायल नेनाराम को अस्पताल पहुँचाया  पुलसि ने मौके पर पहुँच  बस को कब्जे में लिया तथा कार्रवाई शुरू की।

रविवार, 21 दिसंबर 2014

बाल विवाह करवाने वाला दादा और पति गिरफ्तार



जोधपुर. नाबालिग किशोरी का विवाह उससे तीस वष्ाü बड़े व्यक्ति से करा दिया गया। इसे निरस्त करवाने में हो रही देरी से आहत होकर उसने नींद की गोलियां खा ली थीं। इस मामले में उदयमंदिर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी दादा तथा पति को गिरफ्तार किया।
grandfather and husband arrested in case of child marriage


उप निरीक्षक पुष्पा कंवर के अनुसार पन्द्रह वर्षीय किशोरी ने गत 9 दिसम्बर को घर में नींद की गोलियां खाई थी। उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया था। बयानों के आधार पर बाल विवाह करवाने वाले दादा लालचंद सैन व पति रामचन्द्र के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।




इसी बीच, शनिवार को आरोपी पारिवारिक न्यायालय में चल रहे केस के संबंध में कोर्ट पहु ंचे। सूचना पर पुलिस भी वहां गई और दोनों को पकड़कर थाने ले आई।




पूछताछ के बाद रात को मूलत: जैसलमेर में चेलक गांव हाल अजमेर में पहाड़गंज नाइयों की बस्ती निवासी दादा लालचंद (63) पुत्र स्व. मंगलाराम सैन तथा जैसलमेर में भारेवाला निवासी पति रामचन्द्र (42) पुत्र स्व. शक्ताराम सैन को गिरफ्तार किया गया।




गौरतलब है कि बाल विवाह निरस्त होने की प्रक्रिया में देरी व धमकियों से परेशान होकर किशोरी ने नींद की गोलियां खा ली थी। - 

पाकिस्तान में 4 आतंकवादी फांसी पर चढ़े, 4 को चढ़ाने की तैयारी



पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जेनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमला करनेवाले चार और आतंकवादियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया है। रविवार को पंजाब प्रांत स्थित फैसलाबाद जिला जेल में जुबैर अहमद, राशिद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और एक रूसी नागरिक अखलाक अहमद को फांसी दे दी गई। वहीं, चार अन्य आतंकवादियों को फांसी देने की तैयारी चल रही है।
4 को दी गई फांसी, 4 को देने की तैयारी। (प्रतीक चित्र)


इससे पहले शुक्रवार को इसी जेल में दो आतंकियों अरशद महमूद और अकील उर्फ डॉ. उस्मान को फांसी पर लटका दिया गया था। अरशद भी परवेज मुशर्रफ पर हमले का दोषी था जबकि अकील उर्फ डॉ. उस्मान को साल 2009 में पाक सेना मुख्यालय पर हमले के लिए फांसी दी गई थी।




पढ़ेंः पाक में सजा-ए-मौत का सिलसिला शुरू, 2 आतंकी फांसी पर लटकाए गए




उधर, लाहौर के कोट लखपत सेंट्रल जेल में चार अन्य आतंकवादियों को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी हो रही है। इन चारों आतंकवादियों को 36 घंटे के अंदर कभी भी फांसी पर झुलाया जा सकता है। इसके लिए जेल की ओर जानेवाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है। जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही जेल के इर्द-गिर्द सेलफोन जैमर्स लगा दिए गए हैं।




प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी के एक सदस्य को 10 साल पहले ही मौत की सजा सुनाई गई थी और अब उसे फांसी देने से पहले सोमवार को उसके परिवार से अंतिम बार मुलाकात करवाने की योजना है। आतंकरोधी कोर्ट ने शुक्रवार को अताउल्लाह उर्फ कासिम और मोहम्मद आजम उर्फ शरीफ को साल 2001 में नरसंहार के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। दोनों आतंकवादियों को कराची से गिरफ्तार किया गया था जिन्हें मंगलवार को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा।