उदयपुर। जैन मन्दिर में दिनदहाडे चोरी
उदयपुर। सलूम्बर तहसील के करावली गांव के दिगम्बर जैन मंदिर से रविवार दोपहर चोर भगवान महावीर की चांदी की मूर्ति सहित छत्र व अन्य सामान ले उड़े। मंदिर में दिनदहाड़े चोरी होने की सूचना गांव में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष एकत्रित हो गए।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे करीब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो वहां गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था। अंदर से भगवान महावीर की मूर्ति गायब थी। उन्होंने तुरंत समाजजनों को सूचना दी। मोतबीरों ने मन्दिर पहुंचकर देखा तो वहां से कुल 10 किलो चांदी के छत्र व अन्य सामान चोरी होना सामने आया।
चोर गर्भगृह से साढे तीन किलो चांदी की भगवान महावीर की मूर्ति, 15 चांदी के छत्र, पांच सि ंहासन, पांच भावमण्डल सहित अन्य सामान ले गए। सूचना पर पहुंचे सलूम्बर थानाधिकारी हेरम्ब जोशी, हैड कांस्टेबल रूपलाल ने मौका मुआयना किया।
जैन समाज की ओर से कस्तूरचंद, नथमल जैन, कचरूलाल जैन, शांतिलाल टाया व उमेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। उल्लेखनीय है कि इसी मन्दिर में पांच वर्ष पूर्व भी चोरी हो चुकी है।
हालांकि, उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्ति बरामद कर वापस जैन समाज के लोगों को सौंप दी थी। -
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे करीब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो वहां गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था। अंदर से भगवान महावीर की मूर्ति गायब थी। उन्होंने तुरंत समाजजनों को सूचना दी। मोतबीरों ने मन्दिर पहुंचकर देखा तो वहां से कुल 10 किलो चांदी के छत्र व अन्य सामान चोरी होना सामने आया।
चोर गर्भगृह से साढे तीन किलो चांदी की भगवान महावीर की मूर्ति, 15 चांदी के छत्र, पांच सि ंहासन, पांच भावमण्डल सहित अन्य सामान ले गए। सूचना पर पहुंचे सलूम्बर थानाधिकारी हेरम्ब जोशी, हैड कांस्टेबल रूपलाल ने मौका मुआयना किया।
जैन समाज की ओर से कस्तूरचंद, नथमल जैन, कचरूलाल जैन, शांतिलाल टाया व उमेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। उल्लेखनीय है कि इसी मन्दिर में पांच वर्ष पूर्व भी चोरी हो चुकी है।
हालांकि, उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्ति बरामद कर वापस जैन समाज के लोगों को सौंप दी थी। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें