सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बाड़मेर समूह के रूप में हटाये गये मतदाताओं को पुनः उसी वार्ड के जोडने के निर्देश



बाड़मेर समूह के रूप में हटाये गये मतदाताओं  को पुनः उसी वार्ड के जोडने के निर्देश
बाडमेर, 22 दिसम्बर। समूह के रूप में सहवन से हटाये गये मतदाताओं केा पुनः उसी वार्ड में जोडने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2015 हेतु पंचायत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 13 दिसम्बर को विधानसभा मतदाता सूची के डाटाबेस के आधार पर किया गया है लेकिन पंचायत निर्वाचक नामावली तैयार करते समय एक वार्ड के मतदाता (समूह) में किसी अन्य वार्ड में सहवन से जोड दिए गए है, ऐसी स्थिति में बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे समूह के रूप में हटाये गये नामों के लिए मतदाताओं से नाम जोडने या स्थानान्तरित आवेदन नहीं कराये जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें