सोमवार, 22 दिसंबर 2014

जैसलमेर। भारतीय सीमा में आया पाक बच्चा, बीएसएफ ने मां-बाप से मिलाया

जैसलमेर। भारतीय सीमा में आया पाक बच्चा, बीएसएफ ने मां-बाप से मिलाया 


जैसलमेर। भटककर भारतीय सीमा में चले आऎ चार वर्षीय अली सज्जान गौहर नामक पाकिस्तानी बच्चे कोसीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने रविवार को उसके मां बाप को लौटा दिया।

भुज रैंज के बीएसएफ के उप कमांडर हिमांशु गौड़ के मुताबिक शनिवार रात भारतीय जवान गुजरात से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे कि उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रोते हुए बच्चे को जवान अपने साथ ले आए और उसे दूध, बिस्कुट, कपडे और कुछ खिलौने देकर चुप कराया।
Pakistani child came into Indian territory returned to pakistan

गौड ने बताया कि यह बच्चा सिंधी भाषा बोल रहा था जो जवानों को समझ नहीं आ रही थी। जवानों ने पाकिस्तानी रैंजर्स को इस बच्चे के बारे में जानकारी दी।गुजरात सीमा पर वीघा कोट में पाकिस्तानी रैंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित कर सिंध प्रांत के बदीन जिले के रहने वाले इस बच्चे को उसके मां बाप के हवाले कर दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें