सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बाड़मेर। जैन श्री संघ ने किया नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान

बाड़मेर। जैन श्री संघ ने किया नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मान

बाड़मेर।जैन श्री संघ बाड़मेर की ओर से जैन समाज के निर्वाचित नगर परिषद् के पार्षदो और सभापति का सम्मान समारोह स्थानीय जैन न्याति नोहरे में  जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भन्साली, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। समारोह का प्रारम्भ भगवान महावीर के चरणो में द्विप प्रवज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर गीतकार पुरषोतमदास परम की ओर से नवकार महिमा गाकर समारोह को भव्य रूप दिया। समोराह का स्वागत भाषण देते हुए जैन श्री संघ के अघ्यक्ष नैनमल भन्साली ने कहा कि जैन श्री संघ के लिये ये गौरव का पल है कि राजनिति सक्रियता से दोनो पार्टीयों से हमारे समाज के पार्षदो ने जीत हासिल कर जैन समुदाय का गौरव बढाया है। 


उन्होने सभी पार्षदो और सभापति को निस्वार्थ भाव से शहर के विकास के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने शहर की 36 कोम ने जो कांग्रेस पर भरोसा जताया उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। उन्होन विश्वास दिलाया की जनता की समस्याओं का निवारण कर उन्हे राहत प्रदान करने और शहर के विकास को नये आयाम स्थापित करने के प्रति हम संकल्पित है। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने कहा कि समाज राजनिति में सक्रियता दिखाते हुए समाज को मजबुत करने का प्रयास किया जाये। उन्होने कहा कि हम 36 कोम के साथ मिलकर अपने आप को मजबुत करे और शहर के साथ साथ हमारे समाज को भी विकास की नई राह देने का प्रयास करें। समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर परिषद् के सभापित लुणकरण बोथरा ने कहा कि मेरा ध्येय विकास करना है। उन्होने कहा कि किसी को किसी भी वक्त कोई काम हो वो सीधा मेरे से सम्र्पक करे मेरा प्रयास रहेगा की वो समस्याओं का निवारण तुरन्त करायेगे। 

इस अवसर पर ऐडवाकेट सम्पतराज बोथरा ने कहा कि जैन श्री संघ की ओर से प्रारम्भ की गई यह परिपाटी निश्चित ही हौसला बढायेगी और अच्छे कार्य के लिये प्रेरित करेगी। जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष रिखबदास मालू ने कहा कि जैसा की जैन समुदाय की परिपाटी रही है वो सभी कोम के साथ मिलकर विकास की नई गाथा लिखे। नाकोड़ा ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र वडेरा ने कहा कि सभापति और पार्षदगण जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करें। 

वरिष्ठ भाजपा नेता और नवनिर्वाचित पार्षद रतनलाल बोहरा ने कहा कि पक्ष और विपक्ष को भुलाकर जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए जनता के भले और उनकी समस्याओं के निवारण का प्रयास करें। इससे पहले नवनिर्वाचित सभापति लुणकरण बोथरा,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद रतनलाल बोहरा,प्रकाशचन्द सरार्फ,श्रीमती अंजना जैन,कुमारी भावना का सम्मान अतिथियों और समाज के गणमान्य लोगो द्वारा किया गया। सभी पार्षदो ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भन्साली की मातुश्री तारा देवी के स्वर्गवास होने पर उन्हे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जैन श्री संघ के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें