सोमवार, 22 दिसंबर 2014

जैसलमेर। चिकित्सालय की लडखडाती व्यवस्था के खिलाफ जैसलमेर पूर्णतः रहा बंद

जैसलमेर। चिकित्सालय की लडखडाती व्यवस्था के खिलाफ जैसलमेर पूर्णतः रहा बंद  
जैसलमेर। स्थनीय जवाहर चिकित्सालय की दम तोड़ती व्यवस्थाओ खिलाफ रविवार को  मां तुझे सलाम के कार्यकर्ताओं द्वारा जैसलमेर सफल बंद रहा जिसमें जैसलमेर शहर के हर प्रतिष्ठाान ने मां तुझे सलाम का नारा लगा कर बंद को सफल बनाया। और डाक्टरों के रिक्त पदों व सीमावर्ती जिले की एक मात्र जवाहर चिक्तिसालय में डाक्टरों को लाने के लिये आगामी समय में भी जैसलमेर वासि मां तुझे सलाम का सहयोग करेंगे। 


मां तुझे सलाम के कार्यकर्ताओं ने शांम को मुख्यमंत्री महोदया के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर द्वारा भेजा जिसमें डाक्टरों के रिक्त पद भरने , आईसीयू, ट्रोमासेंटर, सोनोग्राफी, ऐम्बुलेंस सुविधा एवं नि‘षुल्क दवाईयां और कई समस्याओं की मांग भेजी है। और मां तुझे सलाम के हर कार्यकर्ता ने जैसलमेर शहर के वासियों का आभार प्रकटकिया कि उन्होने बंद को सफल बनाने में उनका सहोग दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें