पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जेनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ पर जानलेवा हमला करनेवाले चार और आतंकवादियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया है। रविवार को पंजाब प्रांत स्थित फैसलाबाद जिला जेल में जुबैर अहमद, राशिद कुरैशी, गुलाम सरवर भट्टी और एक रूसी नागरिक अखलाक अहमद को फांसी दे दी गई। वहीं, चार अन्य आतंकवादियों को फांसी देने की तैयारी चल रही है।
इससे पहले शुक्रवार को इसी जेल में दो आतंकियों अरशद महमूद और अकील उर्फ डॉ. उस्मान को फांसी पर लटका दिया गया था। अरशद भी परवेज मुशर्रफ पर हमले का दोषी था जबकि अकील उर्फ डॉ. उस्मान को साल 2009 में पाक सेना मुख्यालय पर हमले के लिए फांसी दी गई थी।
पढ़ेंः पाक में सजा-ए-मौत का सिलसिला शुरू, 2 आतंकी फांसी पर लटकाए गए
उधर, लाहौर के कोट लखपत सेंट्रल जेल में चार अन्य आतंकवादियों को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी हो रही है। इन चारों आतंकवादियों को 36 घंटे के अंदर कभी भी फांसी पर झुलाया जा सकता है। इसके लिए जेल की ओर जानेवाले सारे रास्तों को बंद कर दिया गया है। जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही जेल के इर्द-गिर्द सेलफोन जैमर्स लगा दिए गए हैं।
प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-झांगवी के एक सदस्य को 10 साल पहले ही मौत की सजा सुनाई गई थी और अब उसे फांसी देने से पहले सोमवार को उसके परिवार से अंतिम बार मुलाकात करवाने की योजना है। आतंकरोधी कोर्ट ने शुक्रवार को अताउल्लाह उर्फ कासिम और मोहम्मद आजम उर्फ शरीफ को साल 2001 में नरसंहार के मामले में फांसी की सजा सुनाई है। दोनों आतंकवादियों को कराची से गिरफ्तार किया गया था जिन्हें मंगलवार को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें